दो बेटियों में फस गया बाप।। श्री इंद्रेश उपाध्याय महाराज जी
1 एक व्यक्ति के दो बेटियां थी एक कुमहार के घर ब्याह दी, एक किसान के यहां - वहां गया किसान के यहां तो बेटी ने कहा प्रार्थना करो कि खूब बारिश हो फसल अच्छी हो मगर दूसरी के पास गया, कुमहार की बहु, तो उसने कहा प्रार्थना करो कि खूब सूखा पड़े ताकि हमारे घड़े अच्छी तरह से पक जाएं https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=0 2 कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जीवन में जब हम टूट जाते हैं मगर कुछ वर्षों बाद मालूम पड़ता है कि अगर वह स्थिति ना आई होती तो आज हम यहां नहीं होते https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=80 3 एक उदाहरण सुनिए, एक व्यक्ति का जिसकी छोटी उम्र में ही मां-बाप चले गए, सब भाई बहनों का बोझ उसने बचपन से ही संभाला भगवान से कहता था कि यह क्या कर दिया भगवान मगर आज भगवान को धन्यवाद करता है कि वह परिस्थिति ना होती तो मैं यहां नहीं होता https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=109 4 विवेकानंद जी कहते थे कि यदि किसी के जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां ना आएं तो समझो वह जी नहीं रहा https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=178 5 यदि अनुकूल वातावरण हो तो भक्त बनना ज्यादा मुश्किल नहीं मगर प्रतिकूल परिस्थितियों में गृहस्थ जीवन में भक्ति करना,भक्ति का माहौल न भी हो, तब भी भक्ति कर पाना असली भक्ति है https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=224 6 भक्त प्रहलाद का उदाहरण, नरसिंह भगवान खंबे से प्रकट हो गए https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=313 7 गृहस्थ आश्रम एक प्रतिकूल वातावरण है भक्ति के लिए चुनौती है, ठाकुर जी को भी ग्रहस्थ आश्रम के भक्त अधिक पसंद है बजाए की बैरागी और सन्यासियों के https://youtu.be/gopqGRnpzWk&t=372 Standby link (in case youtube link does not work): दो बेटियों में फस ☹️गया बाप।। श्री इंद्रेश उपाध्याय महाराज जी.mp4It is all about Krishna and contains list of Holy Spiritual Books, extracts from Srimad Bhagvat, Gita and other gist of wisdom learnt from God kathas - updated with new posts frequently
Friday, November 19, 2021
Thursday, November 18, 2021
“श्री कृष्ण कृपा” से क्या संभव नहीं…फिर क्यों कहीं और देखें ! | Shree Hita Ambrish Ji
श्री कृष्ण कृपा” से क्या संभव नहीं…फिर क्यों कहीं और देखें ! | Shree Hita Ambrish Ji
1 तो चरण शरण केवल भगवान की, बस भक्ति केवल भगवान की, केवल प्रभु के चरणों का आश्रय हो मन में, इस बात का सुदृढ़ विश्वास हो पक्का भरोसा कि भाई हमारा कल्याण प्रभु के अतिरिक्त कोई नहीं करा सकता है अब जब कहीं से कुछ मिलने वाला ही नहीं है द्वार द्वार भटक क्यों रहे हो और फिर दूसरी बात, संसार में कोई आपको दे रहा हो या किसी देवी देवता से आप ले रहे हो सब आपको दे तो प्रभु का ही दिया रहे हैं देने वाला तो एक है, यह बात भी संतों ने कही है, “दाता एक राम”, देने वाला तो एक है भाई, दूसरा कोई है ही नहीं, भगवान स्वयं कह रहे हैं “एको हम” द्वितीयो नास्ती” दूसरा कोई नहीं है https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=0 2 पर कोई बड़भागी होता है, कोई विरला होता है जो इस सार को, इस सत्य को जान पाता है, जिसके लिए भगवान ने गीता में कहा है, “वासुदेव सर्वम इति, स: महात्मा दुर्लभ:” https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=47 3 ध्यान रखना कहीं भी कोई आशीर्वाद फलीभूत हो रहा हो, कहीं भी कोई मनोकामना पूरी हो रही हो, कहीं से भी आपको कुछ मिल रहा हो पर देखना मूल में देने वाले तो प्रभु ही हैं, जब सब दे ही प्रभु रहे हैं फिर भाई यहां वहां से क्यों लेना है, सीधे प्रभु से ही क्यों नहीं जाकर कहें https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=62 4 और बड़े आनंद की बात है कि जिसको यह विश्वास हो जाए कि भाई वो एक ही तो है, वही बनाने वाला भी है, वही चलाने वाला भी है, वो यह भी जान जाएगा “बिन बोलेया सब कुछ जानदा, किस आगे कीजे अरदास” https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=79 5 इसलिए संतों ने तो एक भाव में विश्राम पाया है, एक भाव में प्रार्थना की है, विनती की है, याचना की है और बार-बार की है, “बार-बार वर मांगे हूं” कि सतत प्रार्थना में रत रहें, हमारी ऐसी मती दीजीये, मेरे ठाकुर “सदा सदा तुध ध्यान करूँ”, तुम करो दया मेरे साईं, तुम करो https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=127 6 “अनुग्रह भगवत: कृष्णस: भुत कर्मण:” यानी जो कोई नहीं कर सकता वो श्री कृष्ण कर सकते हैं और अपने भक्तों के लिए सहज में कर देते हैं, ऐसे ऐसे अद्भुत कर्म, ऐसी ऐसी अद्भुत लीलाएं भगवान अपने भक्तों के लि सहज में कर देते हैं, सूर्य भगवान ने अपने अपने रथ की गति एक बार रोक दी, श्री कृष्ण के संकेत पर यानी श्री कृष्ण की आज्ञा पाकर, और वहां ब्रज की लीला में जब रास रस का वर्षण कर रहे हैं रास बिहारी, तब भी तो सूर्य चंद्रमा चकित थकित होकर रुक गए थे, ये सारी भगवान की अद्भुत लीलाएं संकेत करती है, काल को, प्रकृति को आज्ञा देने वाले सर्वेश्वर सर्वाधार भी श्री कृष्ण ही हैं, श्री कृष्ण ही हैं, श्री कृष्ण ही हैं https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=185 7 इसलिए सूरदास कहते हैं डंके की चोट पर “सब तज भजिए नंद कुमार” https://www.youtube.com/watch?v=KhWFbRgL0RY&t=256
Standby link (in case youtube link does not work)
“श्री कृष्ण कृपा” से क्या संभव नहीं…फिर क्यों कहीं और देखें ! Shree Hita Ambrish Ji.mp4
Wednesday, November 17, 2021
बहुत प्यार ठाकुर जी का भक्त जिसके ठाकुरजी ऋणी हो गए - by Indresh Ji
बहुत प्यार ठाकुर जी का भक्त जिसके ठाकुरजी ऋणी हो गए
https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU 1 बहुत वर्षों तक बिहारी जी ने एक भक्त अलबेला को दर्शन दिया लेकिन एक दिन एक अचंभा हुआ, बिहारी जी के दर्शन नहीं हुए, जबकि बाकी सब को हुए, ऐसा 3 अलग अलग बार हुआ https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=30 2 अलबेला ने सोचा, जिस देह से बिहारी जी के दर्शन नहीं हो सकते ऐसी देह का क्या फायदा मैं प्राण त्याग दूंगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=211 3 एक कुष्ट रोगी (leprosy) ने अलबेला को कहा : बिहारी जी ने मुझे स्वप्न में आप से मिलने की प्रेरणा दी थी कि आप यदि भगवान से कहेंगे तो मेरा कुष्ट रोग ठीक हो जाएगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=330 4 और जैसे ही अलबेला ने भगवान से प्रार्थना की उस व्यक्ति का कुष्ट रोग निवृत्त हो गया https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=521 5 अलबेला के सामने श्री बिहारी जी प्रकट हो गए https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=450 6 बिहारी जी ने अलबेला को कहा कि सब लोग अपना अपना दुखड़ा रोते हैं मेरे सामने, मगर तूने आज तक कुछ नहीं मांगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=475 7 संसार के लोग मुझसे कुछ ना कुछ मांगते रहते हैं तुमने कुछ नहीं मांगा, इसलिए मुझ पर ऋण सा लगता है कि मैं तुझे कुछ दूं यदि तू कुछ मांगे https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=518 8 जैसे कोई ऋण देने वाला ऋण लेने के वाले के पास आए तो ऋण लेने वाला भाग जाता है, ओझल हो जाता है, ऐसे ही मैं तुझसे ओझल हो गया था, क्योंकि मुझ पर तेरा ऋण था https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=568 9 जो ठाकुर जी से कुछ नहीं मांगता, शांत रहता है उनके सामने ऐसा भक्त ठाकुर जी को अति प्रिय है https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=607Tuesday, November 16, 2021
ठाकुर जी (श्री कृष्ण) को एकादशी क्यों प्रिय है by Indresh Ji
ठाकुर जी (श्री कृष्ण) को एकादशी क्यों प्रिय है by Indresh Ji https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs 1 ठाकुर जी को अकेली एकादशी नहीं, सारे दिन ही प्रिय हैं https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=10 2 वैष्णव का करवा चौथ है एकादशी, जैसे करवा चौथ के दिन पत्नी व्रत करती है तो पति को बढ़िया लगता है (एसे ही वैष्णव भक्त जब एकादशी का व्रत रखते हैं तो भगवान को अच्छा लगता है) https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=26 3 जिस दिन आप अन्य सेवन नहीं करते हैं, उस दिन आपकी एक दिन की आयु बढ़ जाती है क्योंकि हमारी आयु दो चीजों से घटती है, (1) ज्यादा बोलने से और (2) ज्यादा खाने से https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=51 4 लोग मुझे देख कर के हंस रहे हैं, बोले आप तो चार घंटा बोलते हो, आपकी आयु तो बहुत कम होगी, हमारे शास्त्र आज्ञा करते हैं कि जब आप भगवत वचन बोलते हो, तब आप मौन ही माने जाते हो (पूरा समय हम भागवत चिंतन और बातचीत में ही बिताते हैं, यानी पूरा दिन हम मौन ही रहते है हैं) ; जब आप समाज की बातें करते हो, किसी की निंदा स्तुति करते हो, तब आपकी बोलने की गणना होती है https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=76 5 एकादशी के दिन पाप का निवास होता है इसलिए व्रत करना चाहिए, दूसरा कारण यह होता है कि अपनी कोई विशिष्ट वस्तु आप ठाकुर जी को अर्पित करो, आप पुष्प अर्पित करो, सुंदर भोग बना के अर्पित करो, सुंदर पोशाक बना के अर्पित करो https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=159 6 हमारे पास सबसे बहुमूल्य क्या है, हमारा प्रत्येक दिन का जीवन, इससे ज्यादा बहुमूल्य कुछ नहीं है हमारे पास और जब एकादशी के दिन हम व्रत करते हैं तो पूरे दिन हम कुछ नहीं खाते, मतलब उस दिन की आयु हमारी बच गई और हम ठाकुर जी को देख कर के एकादशी के दिन अर्पित कर देते हैं, मतलब अपनी एक दिन की आयु हमने ठाकुर जी को अर्पित कर, उनको चाहिए नहीं पर हम अर्पित कर देते हैं, इसलिए ठाकुर जी को एकादशी व्रत करने वाले बड़े प्रिय हैं https://www.youtube.com/watch?v=_fbvzVjrFWs&t=180 Standby link (in case youtube link does not work) ठाकुर जी को एकादशी क्यों प्रिया है 🤔 एकादशी के जन्म का क्या विशेष है 🥰🥰.mp4
Monday, November 15, 2021
ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए - by Indresh Ji
ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए - by Indresh Ji 1 *जैसे एक बालक की जिद होती है, किसी वस्तु के प्रति, जैसे हमारे ठाकुर जी जिद करते हैं यशोदा मैय्या से कि मुझे चंद्रमा खिलौना चाहिए, हमने कभी ठाकुर जी के लिए ऐसी जिद नहीं की* *Just like a child is adamant about something, just like our Lord Krishna insists to Yashoda Maiyya that He wants moon as a toy, we never insisted like this for Lord Krishna* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=296 2 *एकादशी का मतलब खाली व्रत नहीं, एकादशी का मतलब है कि हमारी श्री कृष्ण से मिलने की उत्कंठा (तीव्र अभिलाषा, strong desire) बड़े, उपवास (उप (समीप, नजदीक)+वास) बड़े, ताकि हम ठाकुर जी (श्री कृष्ण) के समीप वास करने लगें* *Ekadashi does not mean just fasting, Ekadashi means that our eagerness to meet Shri Krishna (strong desire) should increase, our nearness to God Krishna should increase* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=330 3 *हमारा श्री कृष्ण से संबंध तो है, बस हम भटक गए हैं, हम खो गए हैं, हम इस संबंध को जान, पहचान नहीं पा रहे (और यही भूल हमें 84,00,000 योनियों में भटका रही है)* *We do have a relationship with Shri Krishna, but we have strayed, we are lost, we are unable to know and recognize this relationship (and this blunder is making us wander in 84,00,000 births)* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=418 Standby link (in case youtube link does not work) ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए II श्री इंद्रेश उपाध्याय महाराज जी.mp4