Monday, November 15, 2021

ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए - by Indresh Ji

ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए - by Indresh Ji 1 *जैसे एक बालक की जिद होती है, किसी वस्तु के प्रति, जैसे हमारे ठाकुर जी जिद करते हैं यशोदा मैय्या से कि मुझे चंद्रमा खिलौना चाहिए, हमने कभी ठाकुर जी के लिए ऐसी जिद नहीं की*  *Just like a child is adamant about something, just like our Lord Krishna insists to Yashoda Maiyya that He wants moon as a toy, we never insisted like this for Lord Krishna* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=296  2 *एकादशी का मतलब खाली व्रत नहीं, एकादशी का मतलब है कि हमारी श्री कृष्ण से मिलने की उत्कंठा (तीव्र अभिलाषा, strong desire) बड़े, उपवास (उप (समीप, नजदीक)+वास) बड़े, ताकि हम ठाकुर जी (श्री कृष्ण) के समीप वास करने लगें* *Ekadashi does not mean just fasting, Ekadashi means that our eagerness to meet Shri Krishna (strong desire) should increase, our nearness to God Krishna should increase* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=330 3 *हमारा श्री कृष्ण से संबंध तो है, बस हम भटक गए हैं,  हम खो गए हैं, हम इस संबंध को जान, पहचान नहीं पा रहे (और यही भूल हमें 84,00,000 योनियों में भटका रही है)*  *We do have a relationship with Shri Krishna, but we have strayed, we are lost, we are unable to know and recognize this relationship (and this blunder is making us wander in 84,00,000 births)* https://youtu.be/2ZbFC1CS_CU&t=418  Standby link (in case youtube link does not work) ठाकुर जी से हमें कैसी ज़िद करनी चाहिए II श्री इंद्रेश उपाध्याय महाराज जी.mp4