Sunday, February 13, 2022

गुरुजी पिछले कई वर्षों से शारीरिक कष्ट झेल रहा हूं, जिससे अब हिम्मत जवाब दे रही है भजन में स्वयं को लगाने रखने में अक्षम महसूस कर रहा हूं answer by Premanand ji

गुरुजी पिछले कई वर्षों से शारीरिक कष्ट झेल रहा हूं, जिससे अब हिम्मत जवाब दे रही है भजन में स्वयं को लगाने रखने में अक्षम महसूस कर रहा हूं answer by Premanand ji 


Main Points:

1 गुरुजी पिछले कई वर्षों से शारीरिक कष्ट झेल रहा हूं, जिससे अब हिम्मत जवाब दे रही है भजन में स्वयं को लगाने रखने में अक्षम महसूस कर रहा हूं  भाई जब तक तुम स्वस्थ हो और जवान हो अपने कल्याण के लिए उपाय कर लो नहीं जब रोगी हो जाओगे और बुढ़ापा हो जाएगा, तब आपसे भजन नहीं होने वाला  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2241 2 चिदानंद भगवान की प्राप्ति और भजन, अब जीवन में जब स्वस्थ थे तो भोगों को भोगा, मनमानी आचरण में रहे, अब शरीर अस्वस्थ हो गया है, दुख से युक्त है अब कैसे मन भगवान में लगे ? वो आपका ही नहीं, पूरी सृष्टि का सिद्धांत है  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE?t=2292 3 आग लग गई अब कुआ खोदना शुरू करो, क्या कहे जाओगे ? बुद्धिमान कहे जाओगे ? पहले से कुआँ की व्यवस्था है, पानी की व्यवस्था है कि अगर आग लगेगी तो हम बुझा देंगे  तो हमने आग को बुझाने की चेष्टा तो कुछ की नहीं, आग लगाने की और चेष्टा की कामाग्नि, क्रोधाग्नि, लोभ अग्नि, मोह अग्नि, ये सब भड़क गई अब शरीर अस्वस्थ हो गया  अब जो आप कह रहे हो ये आपकी ही बात नहीं लाखों की बात है, करोड़ों की बात है, जब मन प्रभु में नहीं लगाया तो अब लगाना बहुत कठिन है क्योंकि मन तो तन में लगा हुआ था,  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2304 4 तन हो गया दुखी रोग से ग्रसित अब कैसे भजन बनेगा ? इसीलिए प्रहलाद जी ने कहा है कुमार अवस्था से ही भजन का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE?t=2341 5 बुढ़ापा दूर है, दुख दूर है, शरीर स्वस्थ है नाम जप कर ले जबान से, जैसे तुम बोल सकते हो तो ऐसे ही राधा राधा भी तो बोल सकते हो, राधा राधा राधा मन लगे चाहे ना लगे  https://youtu.be/oggBrJ4cHFEt=2353 6 आग को हम प्यार से छुआ दे, तो जल जाओगे, अनजाने में छू जाए, तो जल जाओगे, आप श्रद्धा से छुओ, तो जल जाओगे क्योंकि उसमें दाहिका शक्ति है  तो नाम को आप मन से जपो तो कल्याण कर देगा, मन नहीं लग रहा, फिर जपो तो कल्याण कर देगा, श्रद्धा से जपो तो कल्याण कर देगा, अश्रद्धा से जपो तो कल्याण कर देगा क्योंकि उसमें तारण शक्ति है  जैसे अग्नि को भाव से छुओ, कुभाव से छुओ आपको जला देगी उसमें दाहिका शक्ति है ऐसे नाम में तारण शक्ति है तो  इसलिए गोस्वामी जी ने एक चौपाई में कहा “भाव कुभाव अनख आलस हु नाम जपत मंगल दिस दस हो” चाहे भाव से जपो, चाहे कुभाव से जपो, यदि नाम जपोगे तो दसों दिशाएं तुम्हारे लिए मंगलमय हो जाएंगी,  जुबान तो काम कर रही है ना, तो राधा राधा बोलने में क्या जाता है बोलते रहो, भजन हो रहा है, मन लगे चाहे ना लगे अगर राधा राधा कहते हुए शरीर छूट गया तो बढ़िया कल्याण हो जाएगा और देखो आपका शरीर तो मान लो दुख से ग्रसित है ही है सबका ग्रसित है  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2371 7 जैसे मंदिर में कोई ना कोई तो भगवान रहते ही हैं ना  ऐसे ही शरीर को जानते हो क्या कहा गया शास्त्रों में व्याधि मंदिर “शरीरं व्याधि मंदिर”, व्याधि माने रोग, यह रोग का मंदिर है, कौन सा देवता प्रकट हो जाए Cancer (कैंसर), किडनी फेल, दिल में परेशानी हाई ब्लड प्रेशर लो ब्लड प्रेशर शुगर, पता नहीं कौन देवता पर्दा हटा के आ जाए भैया आ गए हम, शरीर व्याधि मंदिर और यह अंतिम में नष्ट होगा, मरेगा https://youtu.be/oggBrJ4cHFE?t=2438 8               इसलिए उपाय ऐसा कर लो जीते जी कि हम ऐसी ऊंचाई पर पहुंच जाए कि शरीर छूटे तो हमें कोई परेशानी ना हो  जैसे हम घर में आ गए अब गाड़ी नष्ट हो जाए तो क्या परेशानी है, और बीच में नष्ट हो गई तो गड़बड़ हो जाएगा  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2464 9 यह बहुत दुर्लभ मानव देह है, नाम जप कर लो कहीं मन लगे ना लगे, कुछ बने ना बने, राधा राधा राधा ये अविनाशी है परा-विद्या है, तुम्हारा परम मंगल हो जाएगा  छोटे-छोटे बच्चे चश्मा लगाए हैं छोटे-छोटे अभी नवीन शरीर 500 शुगर है क्या लीला हो रही है  अब ऐसा कौन सा शरीर है है जो स्वस्थ रह जाए, ऐसा खानपान हो गया, ऐसा वायुमंडल हो गया कि हमारे सबके शरीर देखो जरजर होते जा रहे हैं  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE?t=2483 10 कामनाएं इतनी गंदी हो गई कि संयम से चलना, ब्रह्मचर्य रहना पवित्र भाव रहना ये तो सब ग्रंथों में लिखे जैसे समझो, आप सत्संग के प्रभाव से जो धारण कर रहे हैं धारण कर रहे हैं  नहीं तो जितना आप ब्रह्मचर्य क्षण करोगे उतने ही आप कमजोर और रोगी होते चले जाओगे उतने ही आप नष्ट होते चले जाओ, तुम्हारी स्मृति नष्ट हो जाएगी, तुम्हारा बल नष्ट हो जाएगा तुम्हारा सब नष्ट हो जाएगा तुम्हारे अंदर की जितनी सकारात्मक भावना है वो सब नकारात्मक में बदल जाएगी, अगर ब्रह्मचर्य नष्ट हो गया और  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2523 11 अपने आज समाज में ब्रह्मचर्य नाश की मानो होड़ परी हुई है, विविध प्रकार से बस ब्रह्मचर्य नष्ट करो, मनोरंजन, खिलवाड़ अभी यौवन अवस्था में प्रवेश हुआ है और सब खोखला हो गया जीवन उत्साह हीन हो गया कैसे वो आगे बढ़ेंगे  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE?t=2554 12 इसलिए भाई राधा राधा जपते रहो शरीर तो कर्मानुसार, मतलब आज स्वस्थ है कल छूटेगा ही चाहे हमारा हो, चाहे आपका हो  लेकिन यह जो नाम धन कमा लोगे यह कभी नहीं छूटेगा, परम धन भगवान का नाम भगवान के विविध नाम है जो नाम हमें तो वृंदावन वासी राधा उपासी हम तो राधा ही राधा बोलते हैं  https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2567 8 आपको यदि जो राम कृष्ण हरि जो नाम प्रिय लगे तुम नाम जप करो  आप जबान से नाम जप करो, मन के चक्कर में मत पड़ो, अगर जबान से राधा राधा बोले तो अजामिल पुत्र के बहाने से नारायण बोला तो भगवान की प्राप्ति हो गई  हम तो जानकर राधा राधा बोले तो हमें भगवत प्राप्ति नहीं हो जाएगी ? हम पर कृपा नहीं होगी ? हां खूब होगी, नाम जप करते https://youtu.be/oggBrJ4cHFE&t=2588