It is all about Krishna and contains list of Holy Spiritual Books, extracts from Srimad Bhagvat, Gita and other gist of wisdom learnt from God kathas - updated with new posts frequently
Sunday, February 14, 2021
Bhagvatam: PEOPLE MUST TAKE TO KRISHNA CONSCIOUSNESS TO UNDERSTAND THE AIM OF LIFE, TO UNDERSTAND GOD, AND TO FULFILL THE HUMAN MISSION, 5th Aug
Saturday, February 13, 2021
Bhagvatam: ONE SHOULD FULLY SURRENDER UNTO THE SPIRITUAL MASTER, AND WITH SERVICE (SEVAYÄ) ONE SHOULD APPROACH HIM FOR FURTHER SPIRITUAL ENLIGHTENMENT,6th Aug
Bhagvatam: ONE SHOULD FULLY SURRENDER UNTO THE SPIRITUAL MASTER, AND WITH SERVICE (SEVAYÄ) ONE SHOULD APPROACH HIM FOR FURTHER SPIRITUAL ENLIGHTENMENT.
Friday, February 12, 2021
UNLESS MIND IS MADE TO ANCHOR ITSELF AT LORD’S FEET, IT WILL ALWAYS BE RESTLESS #Blog0073
Thursday, February 11, 2021
Vinod Agarwal Bhajan lyrics तैने कहाँ लगाई ऐसी देर, अरे ओ सांवरिया Taine kahan laga di aisi der
https://www.youtube.com/watch?v=CvVxeF7Iw4o
Taine kahan laga di aesi der
तैने कहाँ लगाई ऐसी देर,अरे ओ सांवरिया
झूठे जग को छोड़ कर
आई तेरे द्वार
मेरे बीत गए कितने जनम हाय मिला न तेरा प्यार
सनेही प्रीतम प्यारे
खोलो अब तो द्वार, दूर करो दोष हमारे
इक भाया तेरा प्यार, मेरे दिलदार अनूठे, हरी जगत के सभी सुहाने नाते झूठे
झूठे जग को छोड़ कर आई तेरे द्वार
मेरे बीत गए कितने जनम हाय मिला न तेरा प्यार
(जितना मेरे वश में था, जितनी मेरी औकात थी, उतना तो मैंने किया )
अपने आशिक़ के सब्र का और न इम्तिहान लो, ये (tolerance ,patience ,धैर्य )
कई जन्मो से तरसा हूँ तेरी मोहब्बत को
अब तो ये चेहरा पहचान लो
हर जन्म में नया चैहरा ले कर आया
कहीं तुम भी भूल भुलैयां में पड़ जाओ
ग़फ़लत में न पड़ जायो
इसलिए तुम्हे याद दिला रहा हूँ
तुम जानते हो सबके अरमानों कीVinod Agarwal Bhajan lyrics
Wednesday, February 10, 2021
मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है, mujhko teri tamanna, mujhe teri arzoo hai : Vinod Agarwal Bhajan lyrics
mujhko teri tamanna, mujhe teri arzoo hai
मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है
न दौलत से, न दुनिया से, न घर आबाद करने से,
तसल्ली दिल को मिलती है, खुदा को याद करने से
किस काम का ये जीवन, तेरा प्यार अगर न पाया
तुझसे न दिल लगाया ,तुझको ना अगर रिझाया (pleased)
तुम बिन अँधेरी दुनिया, सुनसान चार सूं है
आँखों में हो तसव्वुर (remembrance),दिल में हो
याद तेरी
तेरी याद की महक से महक जाये दुनिया मेरी
दौलत भी मेरी तू है, मेरी ज़िन्दगी भी तू है
मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है
जिस दिल में हो न पैदा, सांवल (Krishna) लगन तुम्हारी
बर्बाद ज़िन्दगी है, बेचैन रूह बेचारी
उस दिल का क्या है कहना, जिस दिल में तू ही
तू है
मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है
मुझे है तलाश तेरी, मुझे तेरी आरज़ू है
हूँ खुशनसीब मुझ पर, नज़रे करम है तेरा
हो क्यों न नाज़ मुझको, सांवल (Krishna) मैं दास तेरा
मेरे दिल में तू ही तू है, मेरा एक तू ही तू है
मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी जुस्तजू है
मुझे है तलाश तेरी ,मुझे तेरी आरज़ू है
Vinod Agarwal Bhajan lyrics
#blogva025