Monday, May 10, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics दिखला के झलक तुम छुप ही गये dikha ke jhalak tum chup hi gaye

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


dikha ke jhalak tum chup hi gaye

दिखला के झलक तुम छुप ही गये ,जी भर के नज़ारा हो सका
दीदार हुआ एक बार मगर, दीदार दुबारा हो सका  

तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवानी बनी
अब मुझे होश की दुनिया में तमाशा बना
अब मैं बुद्धि जीवियों में जी नहीं पायूँगी ,क्योंकि मेरी बुद्धि का विलय हो गया है
है ये तमन्ना कि आज़ादे तमन्ना ही रहूँ, इसलिए दिले मायूस को अब और तमन्ना बना

ये मन में मिलन की अग्नि लगाकर तुम चले गए, तुमने सोचा कि out of sight,out of mind ,no  no my dear , मैं जानती हूँ कि जिसमें एक लम्बा इंतज़ार होता है, तब कहीं जाकर मोहब्बत का इकरार होता है
जितना तुम हमसे छिपते गए,उतनी ही मोहब्बत बढ़ती गयी
तुमने तो किनारा कर ही लिया,हमसे तो किनारा हो सका

अंजाम हमें मालूम था , भूले से मोहब्बत कर बैठे
हमने दिल भी दिया और जान भी दी ,पर तू ही हमारा हो सका

Sunday, May 9, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics कदी ऑन दिखावी मुख वे kadi aan dikhavi mukh ve

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


kadi aan dikhavi mukh ve

कदी ऑन दिखावी मुख वे, मुदत्ता गुज़र गैयाँ
डाडा होंदा जुदाइयाँ दा दुःख वे, उमरा बीत गैयाँ

बागा विच पिंगा पैयां ,सारिया सखियाँ झूलन गइयाँ
मैं रोवाँ फड़ फड़ रुख वे ,उमरा बीत गैयाँ

Saturday, May 8, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics मुरली धरा मन मोहना Murli dhara, Man Mohana

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


Murli dhara, Man Mohana

मुरली धरा, मन मोहना, हे नन्द नन्दना हे राधा माधवा
जेहि विधि तोहे अति प्यारी लागूं
तैसी मोहे कीजिये प्यारे ,मैं तो बार बार ये माँगूँ
और काज कछु काहू सो ,बस तुम संग ही अनुरागू
होरी तेरी रीझ  लहन हेतु ,त्रिभुवन प्रण सम त्यागूँ

Friday, May 7, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना aaja re, aaja re, aaja re Mohana

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


aaja re, aaja re, aaja re Mohana

आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना
मैं हूँ वियोगिन, मैं बैरागन , मैं इस पार दूर है साजन
काली बादली प्यासा सावन
सन्देश, कोई पाती, पंख जो होते उड़ मैं आती
जी की जलन व्यथा मिट जाती

क्या कहते हो, कहीं और पे जा  
जाकर के हाल सुनाऊँ , जो रोग लगाया है तुमने, किसी और के जाके दिखाऊं
जो झुकाया आपके आगे सर, कहीं और पे जाके झुकायूँ
कैसे हो सकता है प्यारे, इस दिल से तुम्हें भुलायूं
आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना