Thursday, July 22, 2021

BODY / SPIRIT SOUL कब तक शरीर को चाटते रहोगे HG Ravi Lochan Prabhu

 

BODY / SPIRIT SOUL | कब तक शरीर को चाटते रहोगे | HG Ravi Lochan Prabhu

https://www.youtube.com/watch?v=1WGe5F7pVGA

 Standby link (in case youtube link does not work):

BODY SPIRIT SOUL कब तक शरीर को चाटते रहोगे HG Ravi Lochan Prabhu.mp4

0.0 भगवान अर्जुन से कह रहे है की इन तीनों गुणों से ऊपर उठो और ये तीन गुण है सतोगुण रजोगुण और तमोगुण

0.14 और प्राया (most often) सभी व्यक्तियों में इन तीनों गुणों का मिश्रण होता है केवल एक गुण ही हो ऐसा नहीं होता है

0.24 सुबह जल्दी उठना, ये सात्विक गुण है

1.02 और यही व्यक्ति दिन में रजोगुणी हो जाता है बहुत परिश्रम करता है नौकरीपेशा में घर में आके tuition भी करना चाहता है, side income के लिए

1.35 वह ये नहीं सोचता कि मेरे पास जो खाली समय है शाम को उसमें भगवद गीता या श्रीमद भागवत पढ़ लूँ, भगवान का नाम ले लूँ

1.45 वही व्यक्ति जो सुबह सतोगुण में था, दोपहर को रजोगुण में था, रात को नींद नहीं आती क्योंकि बहुत चिंता लिये हुए हैं सबकी, इसलिए drink करता है

2.02 इसलिए भगवान अर्जुन से कह रहे है की इन तीनों गुणों से ऊपर उठो

2.12 जैसे हम भागवत कथा करते हैं उससे पहले ये कहते है "ओम नमो भगवते वासुदेवायः"

Vasudev Sankarshana Pradyumna Aniruddha These are the four controllers of the four gunas.

2.38 ये जो तीन गुण हैं सतोगुण रजोगुण और तमोगुण, इनके ऊपर है विशुद्ध सत्व और वासुदेव इस विशुद्ध सत्व को control करते हैं

3.07 जब तक कोई व्यक्ति इन तीनों गुणों से ऊपर नहीं उठेगा वो भगवान की कथा समझ नहीं पाएगा, इसलिए इन तीनों गुणों से ऊपर उठना हमारे लिए बहुत जरूरी है

3.20 उदाहरण के लिए : जैसे एक व्यक्ति को दिल्ली से बैंगलोर जाना है, जब तक वो व्यक्ति घर में है तमोगुण में है, रजोगुण का मतलब है कि व्यक्ति घर से बाहर निकल गया है airport जाने के लिए, सत्व गुण का मतलब वो airport पर पहुँच गया है, व्यक्ति plane में take off र गया यानी उसने विशुद्ध सत्व को प्राप्त कर लिया

4.26 तात्पर्य ये की सत्व गुण में बिना पहुँचे वो विशुद्ध सत्व को प्राप्त नहीं कर सकता

4.45 इसलिए भक्तों को मुख्यता बोला जाता है कि सुबह सुबह जल्दी उठिये, क्योंकि यदि सुबह जल्दी नहीं उठे तो सत्वगुण में नहीं रह पाएंगे

5.24 जब तक कोई व्यक्ति सतोगुण में नहीं आएगा भागवत संदेश को नहीं समझ पाएगा, रजोगुणी व्यक्ति एक जगह टिक के बैठ नहीं सकता  

6.04 जब तक कोई व्यक्ति सतोगुण में नहीं है तब तक वो purpose of human life समझ नहीं पाएगा

6.18 क्योंकि रजोगुणी या तमोगुणी व्यक्ति जो important है उसे neglect करता रहेगा और जो neglect करना चाहिए उसे important & urgent समझकर करता रहेगा

6.31 जैसे एक शराबी व्यक्ति भगवान के भक्ति भजन की तरफ देखेगा भी नहीं, उसकी भगवान में कोई रुचि नहीं होगी

6.38 जगाई और मधाई की कथा - https://www.jagran.com/politics/national-know-about-jagai-and-madhai-brothers-of-west-bengal-18932392.html   कौन थे जगाई-मधाई -

वो मांस और मदिरा का सेवन करते थे। गांव की औरतों का पीछा करते थे। ब्राम्हण होने के बावजूद वो पूरी तरह से पथभ्रष्ट हो चुके थे। एक बार चैतन्य महाप्रभु के शिष्य नित्यानन्द प्रभु उनके पास आए और जगाई-मधाई बंधुओं से कहा कि वो इन दुर्व्यसनों को छोड़ कर हरि के नाम में डूब जाओ ....

7.31 और ये मत सोचिए की जगाई-मधाई कोई और हैं, ये हम ही हैं, ये मत सोचिए की हम बहुत महान आत्माएं हो गई है

7.41 external devotee बनना तो बहुत आसान है मगर internal devotee बनना कठिन, जो price pay करना होता है वो हर किसी के बस की बात नहीं है

8.24 क्योंकि internal devotee को बहुत सारे challenges से संघर्ष करने पड़ते हैं प्रति दिन, रोज़ सुबह जल्दी उठना और मन को समझाना की जाप करना है, गीता या भागवत पढ़नी है और श्रीकृष्ण प्रसाद के अलावा कुछ नहीं खाना है,

8.49 ऐसे में मन revolt (बगावत) करता है, मन कहेगा आपको अरे नींद पूरी करो सो जाओ, असल में मन ही थका हुआ है, मन हमारे अंदर एक inbuilt असुर (राक्षस / demon) है  

9.29 कंस की दो पत्नियां थीं अस्ती और प्राप्ति -ऐसे ही हमारे राक्षस मन की दो पत्नियां हैं अस्ती और प्राप्ति - अस्ती यानि आस्ते (धीरे धीरे), मन कहता है तेरे को जल्दी क्या है, जब भी भजन करना हो मन कहता है आज करे सो कल कर, कल करे सो परसों, जल्दी क्या है काम की जब जीना है बरसों, "आस्ते" यानि तमोगुण

10.08 दूसरा प्राप्ति यानी greed - ये रजोगुण है, इस प्रकार रजोगुण और तमोगुण दोनों राक्षसी मन की पत्नियां हैं

10.27 इस प्रकार ये मन हमें बार बार गलत दिशा की तरफ प्रेरित करता है जो important है उससे neglect कराता है, और जो neglect करना चाहिए, उसे important & urgent कह कर कराता है

10.53 भगवान के जप के समय मन इधर उधर भटकाता है, स्वप्न दिखाता है की मेरी भी एक कोठी होगी, जिसमें मैं मंदिर बनाऊंगा मगर जब वास्तव में कोठी होगी तो मंदिर नहीं बनाएगा, बल्कि एक liquor bar बनाएगा

11.40 भगवान के जप के समय मन active mode में आ जाता है, और हम भी इसे साथ साथ relish (आनंद लेना) करने लग जाते हैं

12.0 ये तीन गुण सतोगुण रजोगुण और तमोगुण ही सब कार्य हम से करवा रहे हैं जीवात्मा का इन तीन गुणों से कुछ लेना देना नहीं है, रजोगुण और तमोगुण के कारण हम purpose of human life भूल चूके हैं, जो important है उसे हम neglect करते हैं

12.35 हाँ हमारे पास दो ही options हैं material body और spirit soul, यदि आप से पूछें कि इनमें से क्या important है तो आप कहेंगे spirit soul, मगर हम importance किसको देते हैं  material body को, क्योंकि हमें मालूम है की ये material body नश्वर है खत्म हो जाएगी, मगर spirit soul  अमर है

14.37 जब हम नारियल खरीदते हैं तो जो ऊपर का shell होता है हमें उससे कोई मतलब नहीं होता केवल अंदर का पानी पीना होता है, ऐसे ही हमारा शरीर जो एक दिन फेंक दिया जायेगा मगर spirit soul important है, valuable क्या है love of Godhead (जिसका अंश है हमारी spirit soul)

16.0 यदि आत्मा शरीर से निकल गयी तो और शरीर का कुछ value नहीं है

16.25 जैसे कोई पति पत्नी दोनों प्रेम करते थे, पति का देहांत हो गया तो क्या पत्नी पति के शरीर को घर में रखेगी नहीं आधा घंटा भी नहीं

17.25 हम अच्छी तरह जानते हैं की आत्मा के बिना शरीर की कोई worth / value नहीं है, लेकिन तमोगुण और रजोगुण के कारण , हमारा मन जो important है उससे neglect कराता है, और जो neglect करना चाहिए, उसे important & urgent कह कर कराता है

18.04 माया के तीन गुणों की वजह से हम हमेशा childish mentality में रहते हैं

18.17 जनम से हर कोई ही शूद्र है (Brahmins: Vedic scholars, priests or teachers. Kshatriyas: Rulers, administrators or warriors. Vaishyas: Agriculturalists, farmers or merchants. Shudras (शूद्र) : Artisans, laborers or servants.)  

18.24 घर में जब fridge आता है और packing खुलती है तो बच्चे को fridge में interest नहीं होता मगर जो thermocol निकलती है उसमें interest होता है जबकि thermocol की तो 0 value है

 

19.0 आप बच्चे के सामने दो options दे दीजिए, 2 रुपये की toffee और Rs 2000 का नोट, तो बच्चा toffee ही लेगा क्योंकि उसे Rs 2000 की value नहीं पता

 

18.50 ऐसे ही हम लोग हैं जिसके लिए मानव जन्म मिला, जो अमूल्य है - भगवान प्राप्ति के लिए - उसे भूलकर सिर्फ शरीर पोषण में लग गए जिसकी 0 value है

19.12 ऐसे ही बच्चों जैसे ही हम सब childish mentality में रहते हैं, हम जानते हैं की क्या सही है मगर मानते नहीं है

19.25 हमारे लिए इस ज्ञान को विज्ञान बनाना बहुत जरुरी है, ये यानी time to time हमें बार बार इसे स्मरण करना चाहिए ( कि हम आत्मा हैं शरीर नहीं - "This body is temporary")

20.00 ये रूप की सुंदरता धीरे धीरे सब खत्म हो जाती है, मगर हम पूरा जीवन शरीर की सुंदरता में ही निकाल देते हैं childish mentality में

20.34  एक थैले में हम गुलाब जामुन ले कर आते हैं और जब उन्हें निकाल लेते हैं तो थैले को फेंक देते हैं, ऐसे ही हमारा शरीर है थैले की तरह

20.55 ऐसे ही शरीर के अंदर आत्मा जो है उसको हम neglect करते रहते हैं और शरीर जो केवल एक थैली (bag) है उस को पुष्ट करते रहते हैं, इसलिए अंदर की आत्मा दुखी है

21.40 एक माता जी तोते को खरीद के लायी, पिंजरे (cage)  के साथ, तोते में उनको इतना लगाव था कि पिंजरे को gold polish रोज़ करती, कुछ दिन में तोता मर गया, दुकान के पास गई उसने पूछा तोते को क्या खिलाया था, माताजी ने कहा तोते को तो कुछ खिलाया ही नहीं, क्या उसको भी कुछ खिलाना होता है ? वैसे ही हमने अपनी आत्मा को तो कुछ खिलाया ही नहीं, कुछ भोजन नहीं दिया यानी भगवान का नाम / कथा / भजन आत्मा को नहीं दिया,

23.13 ऐसे व्यक्ति को कहते हैं की आपकी आत्मा "मर" गयी है, यानी उनकी रुचि सही कार्यों की तरफ नहीं होती,  हर सही चीज़ को गलत और हर गलत चीज़ को सही देखते हैं और सही prove करने की कोशिश भी करते हैं

23.33 एक लड़के को बहुत सुंदर लड़की दिखाई दी, बात करने पर लड़की ने कहा अच्छा 10 दिन में मेरे घर पर आना, मगर 10 दिनों में लड़की ने कुछ गलत पदार्थ खाए, मल मूत्र त्यागा, उलटी करी, सब इकट्ठा करके containers में रख लिया, जब लड़का आया तो देखा कि लड़की तो सुन्दर नहीं रही, लड़की ने कहा अब तुम्हें दिखाती हूँ मेरी सुंदरता और सारे मल मूत्र के containers दिखाए

25.15 "beauty is skin deep" - 1 millimetre skin यदि उतार ली जाए तो नीचे सब एक ही तरह के कुरूप (ugly) हैं जिसे कोई देखना नहीं चाहेगा

25.35 जो व्यक्ति तमोगुण में होता है वो इसी शरीर की सुंदरता को सब कुछ मानता है    

25.50 सतोगुणी लोग ज्ञान अर्जित करने के प्रयास में रहते हैं

25.59 जो भी शुद्ध सत्व में है केवल ज्ञान नहीं विज्ञान (practical application of knowledge) में रुचि रखते हैं, वो केवल कहते नहीं हैं कि  नाम जप करो वो नाम जप करते हैं, वो केवल कहते नहीं हैं कि गीता पढ़नी चाहिए, वो गीता पढ़ते हैं, वो केवल कहते नहीं हैं कि भगवान के संदेश का प्रचार करना चाहिए, वो प्रचार करते हैं

26.26 राजसिक व्यक्ति केवल greedy (लालची) होता है, एक दूसरे की टांग खींचना, back biting करना

26.36 तामसिक व्यक्ति ये क्या लक्षण हैं ignorance में रहना, शराब पीना, कहीं भी पढ़ें रहना, कभी भी सो जाना, कभी भी उठ जाना, कुछ भी खा लेना

27.32 अगर हम जानते हैं कि कोई bank bankrupt हो गया है, और हम उसमें पैसा deposit करते हैं तो क्या हम intelligent हैं ? और हम दिन रात यही कर रहें हैं और नतीजा क्या आता है दुख चिंता, injustice की feeling    

28.11 यदि soul healthy रहेगी तो body भी naturally healthy रहेगी

28.18 आप वृन्दावन जाइए, 70 साल के लोग गोवर्धन की परिक्रमा कर रहे होते हैं, श्री प्रभुपाद 70 साल की आयु में अमेरिका गए

29.03 purpose यही है हमारा "तमसो मां ज्योतिर्गमय" - from "darkness to light"

29.09 "light on darkness gone"

29.21 क्या आपने कभी ऐसी जगह देखी है जहाँ पर light भी हो और darkness भी हो, नहीं

29.40 "कृष्णा सूर्य सम (like), माया है अंधकार" - जहाँ कृष्ण होंगे वहाँ माया नहीं ठहर सकती

29.55, 30.26 इसलिए यदि हम अपना अंधकार दूर करना चाहते हैं तो हमें श्रीकृष्ण की शरण में जाना होगा

30.05 हमें अंधकार से डर क्यों लगता है, क्योंकि जीव का स्वभाव प्रकाश मई है

30.40 मान लो किसी कमरे में 10 साल से अंधेरा है और अभी आपने tubelight चला दी तो कितना समय लगेगा रौशनी होने में, एक सेकंड से भी कम

30.50 ऐसे ही हमारे हृदय में जो जन्मों जन्मों से अंधकार है, श्रीकृष्ण के हृदय में आते ही प्रकाश हो जाएगा, मोह नष्ट हो जाएगा और ये स्मृति मिलेगी कि हम श्रीकृष्ण के नित्य दास हैं

31.27 अर्जुन श्री कृष्ण से यही कह रहे हैं कि आपकी संगति से और आपकी कृपा से मेरा सब मोह खत्म हो गया मेरा अंधकार दूर हो गया, मैं समझ चुका हूँ कि what is my duty & responsibility

 

31.42 अभी तक मैं जो important है उसे neglect करता था और जो neglect करना चाहिए था, उसे important & urgent कह कर करता था

32.05 जो आप (श्री कृष्ण) कहेंगे मैं (अर्जुन) वही करूँगा

32.12 उन्नत भक्त की यही पहचान है की कितना श्री कृष्ण के वचनों पर चलेंगे

32.43  वही कृष्ण श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में आकर कह रहें हैं 4 कि हरी नाम का जप करो

32.52 श्रीकृष्ण यही कह रहे हैं  कि सब धर्मों को त्यागकर मेरी शरण में आ जाओ, क्या हम इसके लिए तैयार हैं ?

 

 

 

  

 


Wednesday, July 21, 2021

मृत्यु से बचने का तरीका by HG Ravi Lochan Prabhu

 

मृत्यु से बचने का तरीका by HG Ravi Lochan Prabhu

https://youtu.be/52mdAd1qO5g

Standby link (in case youtube link does not work):

मृत्यु से बचने का तरीका NO More Death ☠️ HG Ravi Lochan Prabhu ISKCON Dwarka.mp4

https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gnPt2QmcNETkkSqpq_A?e=pzHyjD

 

0.0 या तो voice है या फिर noise है, ऐसे ही हमारा मन है जो अंदर बैठा शोर मचा रहा है परेशान है, संघर्ष करता जा रहा है

0.29 और यह संघर्ष जन्मों-जन्मों से ही चलता आ रहा है, जन्म मृत्यु का चक्कर चलता ही जा रहा है करोड़ों योनियों से - मगर हमें समझ नहीं आ रहा है

1.37 हमारे कितने जन्म हो चुके हैं और कितनी बार मृत्यु जितने समुद्र के किनारे रेत के कण हैं

2.23 बार-बार हमने जन्म लिया कभी पशु की योनि में, कभी पक्षी, कभी मछली

3.16 मां के गर्भ में इतनी परेशानी होती है वह छोटी सी थैली में अंगड़ाई भी नहीं ले सकता है उसका दर्द केवल वही जानता है जो मां के गर्भ में पनप (to grow) रहा है,

3.45 मां के गर्भ में इतनी तपश होती है वह मगर तपश को हटा भी नहीं सकता

4.11 यह सबको मालूम है कि इस संसार में दुख ही दुख हैं और सबसे ज्यादा दुख वही देते हैं जिनसे हम सबसे ज्यादा स्नेह करते हैं

4.35 इस संसार में पद पद (at each step) पल-पल (at each moment) पर खतरा है

5.19 लोग शादी करते हैं कि मेरा पति मेरी सुनेगी, पति मेरा सुनेगा मगर क्या ऐसा होता है, सब सोचते हैं शादी करके तो देखेंगे, लड्डू चख कर तो देखेंगे, मगर शादी के बाद दो तीन चार बच्चे हो गए अब सब की समस्या भी आपकी समस्या

6.25 कोई भी इस मृत्यु और जन्म के चक्कर से नहीं बच सकता जब तक कि वह श्री कृष्ण की शरण ना ले, जो श्री कृष्ण की शरण ले ले तब यह पूरा संसार केवल गाय के बछड़े के पांव जितना जगह छोटा रह जाता है संसार, और ऐसे शरणागत के लिए पद पद पल-पल खतरा नहीं रहता

7.24 जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो इतने कष्ट सहता है कि वह भगवान से वायदा करता है कि मैं केवल आप ही की भक्ति करूंगा जन्म लेने के बाद

7.50 मगर जन्म लेने के तुरंत बाद ही सब भूल जाता है trauma की वजह से और जिन मां बाप की गोदी में जाता है वे बोलते हैं मेरा बच्चा इंजीनियर बनेगा डॉक्टर बनेगा, चाहे वह बड़ा होकर चोर बने

8.30 यह कथा कीर्तन हम क्यों करते हैं यह आपने जो भगवान को वायदा किया था गर्भ में उसे याद कराने के लिए

8.54 और हम सब बीमार हैं मृत्यु जन्म के चक्कर में रोग में फंसे हुए हैं इसलिए चैतन्य महाप्रभु आए हैं दवाई लेकर

9.12 ऐसी दवाई जिसे लेने से बार-बार जन्म मृत्यु का चक्कर खत्म हो जाएगा, हम भगवान के घर वापस जा पाएंगे जहां कुछ दुख नहीं है ना मृत्यु है ना रोग है ना old age बुढ़ापा है, कोई stress depression नहीं है

9.46 पृथ्वी के ऊपर 6 लोक - स्वर्ग लोक, अपवर्ग लोक, महर्लोक, जनलोक, तपोलोक और ब्रह्मलोक, पृथ्वी के नीचे 7 लोक - अतल, वितल, सुतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल,  मगर कहीं और कोई और दवाई नहीं है श्री कृष्ण की शरणागत के सिवाय

10.45 Harer Nam Kevalam (vide https://prabhupadabooks.com/cc/adi/7/76 ) , in this age of quarrel & hypocrisy, there is no other way there is no other way there is no other way

11.24 चैतन्य महाप्रभु जी महामंत्र दे गए हैं औषधि के रूप में " हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे" इससे कलयुग के सारे ताप दुख खत्म हो जाएंगे आपके

12.17 कलयुग में दोष ही दोष है दोषों का समुंदर है नदी तालाब नहीं

12.34 मगर कलयुग का एक परम गुण भी है श्री कृष्ण का नाम आपको परम विजय और मुक्ति की तरफ लेकर जाएगा

13.16 जितने भी हम कार्यक्रम करते हैं कीर्तन वगैरह, सबका मकसद एक ही है हमें स्मरण दिलाना कि मैंने भगवान से वायदा किया था कि आप की भक्ति करेंगे

14.25 आज कलयुग में सब यही चाहते हैं कि मेरी प्रसन्नता कैसे हो मगर भक्ति का मतलब श्री कृष्ण की प्रसन्नता


Tuesday, July 20, 2021

पाप भी किन के भय से कांपते हैं ? Purification का shortcut HG Ravi Lochan Prabhu


पाप भी किन के भय से कांपते हैं ?  Purification का shortcut   HG Ravi Lochan Prabhu

https://www.youtube.com/watch?v=hmGYGs2oYlQ

Standby link (in case youtube link does not work)

पाप भी किन के भय से कांपते हैं Purification का shortcut Japa Talk 📿 HG Ravi Lochan Prabhu.mp4 

जब कोई व्यक्ति भगवान के नाम जप करने की *केवल इच्छा करता है*, तो पाप भय से कांपने लगते हैं

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=60

 

जो मोह (attachment) है वो मूर्छित हो जाता है

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=131

 

 

और यमराज के धर्मशास्त्री यानी चित्रगुप्त, प्रसन्न होकर, आदर और श्रद्धा भाव से जापक के चरण निहारते हैं

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=170

 

और ब्रह्मा जी उस व्यक्ति की पूजा करने की तैयारी में लग जाते हैं शहद के पानी (मधू परक / honeyed water) से

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=200

 

पापों का नष्ट हो जाना और मुक्ति मिल जाना ये तो नाम जब के by products हैं, जबकि नामजप का असली लाभ तो ये है की ये आपको श्रीकृष्ण के चरणों तक ले जाएगा

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=314

 

"मुचि होए सुची, यदि कृष्ण भजे" - मुचि (impure) gets सुची (purified) on taking Lord's name और "सुची  होए मुचि" यदि कृष्ण तजे" - on the other hand even if one is a holy man but he does not remember Krishna - even such a holy man gets impurified / polluted / stained

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=344

 

इसलिए चैतन्य महाप्रभु अपने शिक्षाष्टक के पहले शलोक  में कह रहे हैं "चेतो दर्पण मार्जनम" - यानी अपने चित (mind) के दर्पण (mirror) को मार्जन करना है यानी "साफ" करना है

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=381

 

और ये चित्र साफ होगा केवल भगवान के नाम जप से हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=412

 

कलियुग में इस नाम जप / नाम संकीर्तन के अलावा कोई साधन दूसरा है ही नहीं - ये दूषित से दूषित व्यक्ति को पवित्र करता है और यदि वो नाम नहीं ले तो पवित्रतम व्यक्ति को भी दूषित करता है

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=465  

 

नाम जप जब करते हैं तो पहली चीज़ हमे ध्यान रखनी है की श्री कृष्ण और श्री कृष्ण के नाम में कोई भेद नहीं है

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=548

 

When I chant, I chant (no gossip) - one should only chant & not do anything else. Also there are 3 options: "I get to chant", "I want to chant" & "I love to chant" - which is the best option - of course, "I love to chant"  

https://youtu.be/hmGYGs2oYlQ?t=568




Monday, July 19, 2021

किसने देखा गोलोक - किसने देखे भगवान by Amala Krishna Prabhu


किसने देखा गोलोक - किसने देखे भगवान  

https://www.youtube.com/watch?v=C3WQEoauyYg

Standby link (in case youtube link does not work):

किसने देखा गोलोक - किसने देखे भगवान Q&A with HG Amala Krishna Prabhu.mp4


कई भक्त हैं जिन्होंने भगवान देखा है, कोई Prime Minister से मिला है ? क्या कोई Mars, Pluto planets पर गया है क्या ?, मगर हम जानते हैं की वो हैं

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=137

 

आंखें तो वो सब भी बताती है जो वास्तव में नहीं है

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=164

 

हमारी जो आंखें हैं, या इन्द्रियां (senses) हैं इनसे हम भगवान को नहीं देख सकते, जो दिव्य (divine) है, जो भौतिक (material) नहीं है ,i.e., Lord is beyond material perception

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=197

 

What is darkness ? There is nothing called darkness, just the absence of light is darkness. Similarly, what is misery ? (as in this world, everyone is in misery). There is nothing called misery, just the absence of Krishna is called misery !   

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=263

 

How many children have seen this professor's brain ? They all said nobody has seen. So the child replied - "Hence Proved" that this professor does not have brain - because whatever cannot be seen does not exist according to your common logic

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=328

 

Our eyes are just material eyes. To see God, you have to wear glasses of "love" (प्रेम अन्जन (काजल या सुरमा))

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=350

 

माला जपिये, हरि नाम जपिये प्रेम से - उससे भगवान दिखने लगेगें

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=391

 

हम भगवान के भक्तों को तो नित्य दर्शन होता है भगवान का, दर्शन क्या वो तो भगवान को कभी भूलते भी नहीं है

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=430

 

प्रहलाद महाराज तो हर जगह भगवान को देख रहे थे, खम्बे (pillar) में भी

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=450

 

श्रीमद् भागवत पढ़िए उसमें सब लिखा है कि भगवान कैसे मिलेंगे कहाँ और कैसे दर्शन होते हैं

https://youtu.be/C3WQEoauyYg?t=468