It is all about Krishna and contains list of Holy Spiritual Books, extracts from Srimad Bhagvat, Gita and other gist of wisdom learnt from God kathas - updated with new posts frequently
Tuesday, September 14, 2021
18.2 Million Years Ago, Rama Consciousness by HG Madhu Pandit Dasa
Sunday, September 12, 2021
Mind, Intelligence, Ego are "subtle" bodies & मरने के बाद भी अगले जन्म में यह साथ रहती हैं as "subtle" bodies #Blog0100
"Mind, Intelligence, Ego are "subtle" bodies & मरने के बाद भी अगले जन्म में यह साथ रहती हैं as "subtle" bodies
इसीलिए भगवान बार-बार कहते हैं कि "मुझ में मन लगा"
https://vedabase.io/en/library/bg/18/65/
तन और धन को हम चाहे संसार में लगाए रखें, मगर मन को भगवान में ही लगाने को बोला है, स्वयं भगवान ने, क्योंकि भगवान मन के महत्व को जानते हैं
ये तीनों distinguishing features हैं एक आत्मा के, इनके बिना तो सभी आत्मा एक जैसी हैं क्योंकि सभी आत्मायें भगवान का अंश हैं
कृपालु महाराज जी के अनेकों लेक्चर (प्रवचन) हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि भगवान केवल मन का किया हुआ कर्म ही note करते हैं, शरीर का किया हुआ कर्म note नहीं करते
बताया गया है कि भक्ति cumulative है, यानी इस जन्म में भक्ति यदि पूर्ण सिद्ध नहीं हो पाई, यानी भगवत प्रेम नहीं मिल पाया, तो अगले जन्म में वहीं से शुरू होती है जहां इस जन्म में छोड़ा था
मन as "subtle body" ही continuity देता है भक्ति को, एक जन्म से दूसरे जन्म में
http://krishnabff.blogspot.com/2022/01/list-of-links-to-kripalu-maharaj-ji.html
यह मेरा blog है, मैंने 33 lecture (प्रवचन) श्री कृपालु महाराज जी के, इस blog में डाले हुए हैं
इनको आप पढ़ भी सकते हैं, सुनने के साथ-साथ या केवल पढ़ भी सकते हैं
Just like our body is covered by shirt and coat, similarly, the soul is encaged in two kinds of bodies. When this gross body is finished, the subtle body, mind, intelligence and ego, they are there. The soul is covered. The gross body is finished. That is called death.
But “people do not know that there is no death for the soul. The outward cover is finished, the inward cover is there, and the inward cover will carry the soul to another gross body. That is called transmigration. The mind is creating, as we are making our consciousness in this life, so we are making our next life also.
There are two kinds of bodies. So when the gross body is annihilated, the subtle body carries me to another gross body. Just like the air carries the flavor of a certain place. If the air is passing over rose garden, it carries the flavor. Although we cannot see, but we can smell. We can understand the breeze is so fragrant, means it is coming over a rose garden. Similarly, filthy place, a bad smell, the air carries. So the subtle body carries the mental situation of the soul and puts him into a particular body according to that mental situation. At the time of death, the mental situation will give me chance for another gross body. If we have created my mind God conscious, then he will give me, the mental situation will give me a body by which I can make further progress.”
.
Excerpt From Lectures of :
A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada
http://tinyurl.com/236a48a7
Saturday, September 11, 2021
How to chant 16 rounds of महा मंत्र by HG Madhu Pandit Dasa
How to chant 16 rounds of महा मंत्र by HG Madhu Pandit Dasa
Transcript available if you click "more"
https://youtu.be/FGfYqSSw_9U माना कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि गीता में लिखा है प्रारब्ध की वजह से भागो भागो भागो survival के लिए, this is due to bad karma https://youtu.be/FGfYqSSw_9U&t=10 how to manage time, look at it strategically https://youtu.be/FGfYqSSw_9U&t=58 if you start doing even 1 round mala, nam jap sincerely, then it is guaranteed that Krishna will manage your time in such a way that you'll be relieved of your other responsibilities to get time for doing 16 rounds https://youtu.be/FGfYqSSw_9U&t=77 the Name Krishna & Krishna are non different, Krishna is not far far away, He is within you, you chant Hare Krishna, Krishna becomes immediately available https://youtu.be/FGfYqSSw_9U&t=159 life is meant for simply chanting, this should be the motto https://youtu.be/FGfYqSSw_9U&t=235
Friday, September 10, 2021
भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ ? प्रेमानन्द जी
भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ
भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ भगवान के सनमुख होने से जन्मों के पाप कट जाते हैं, मगर जो तीर छूट चुका है उसका तो भोग भोगना ही है https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=1 अब हम भगवान के मार्ग पर चल रहे हैं मगर पिछले प्रारब्ध या तो भोग के काट लें या भजन से cancel कर दें, मगर भजन से इस नश्वर शरीर को ठीक करना, भजन का व्यर्थ गंवाना है https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=40 क्या आप को राधा रानी की कृपा दिखाई नहीं दे रही, कि दोनों kidney फेल होने के बावजूद, मैं कितनी दहाड़ के सख्त दिनचर्या कर पाता हूँ, सुबह 1:00 बजे उठ जाता हूँ https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=62 dialysis मैं कष्ट तो होता है, मगर फूल जैसा महसूस होता है, राधा रानी की कृपा के कारण https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=159 गाड़ी की चिंता तब तक होती है जब तक मंजिल नहीं मिली, जब मंजिल मिल चुकी है तो फिर शरीर रूपी गाड़ी चाहे जाए भाड़ में https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=210 कुछ घटनाएं जन्म से पहले ही तय की जाती हैं, जैसे मृत्यु का समय, विवाह etc., इसमें कितनी सच्चाई है ? ये सच है मगर इसे बदला जा सकता है हम पशु थोड़े ही हैं, हम मनुष्य होते हुए भगवान के भजन के बल पर, इसी जनम में सारे दुख सुख के कुचक्र से ऊपर उठ जाएंगे https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=234 a quote…. हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ, explanation at: http://tinyurl.com/28w5y5ch https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=305 सुमिर पवनसुत पावन नामु। अपने वश कर राखे रामहु॥ Explanation at http://tinyurl.com/2857aeu6 https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=354 यदि चाह गलत कर ली तो फंस जाओगे, भगवान को प्रसन्न कर लो (प्रसन्न करने का मतलब, गीता का ज्ञान लेकर, भगवान की आज्ञा का पालन करना) https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=362 प्रारब्ध हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, यदि वर्तमान में हमारा समय भगवान की भक्ति में जा रहा है तो, प्रारब्ध शरीर पर प्रहार करता है, मगर क्योंकि भगवान की भक्ति में हम लीन हैं, इसलिए तलवार जैसा प्रहार भी छढ़ी जैसा लगता है https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=379 अब जब ये शरीर छूटेगा तो दोबारा माँ के गर्भ में नहीं जायेगा, केवल भगवान की कृपा से https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=408 Standby link (in case youtube link does not work): भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ #gyan.mp4 https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gnbwC5Ue5knPM7vEMBQ?e=CI2VXm
Wednesday, September 8, 2021
आप कृष्ण को नहीं चुनते कृष्ण आपको चुनते हैं - एक सच्ची घटना
आप कृष्ण को नहीं चुनते, कृष्ण आपको चुनते हैं - एक सच्ची घटना
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c आप कृष्ण को नहीं चुनते, कृष्ण आपको चुनते हैं, उनका नाम लेना ही सौभाग्य है https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=09 ये अनुभव किसका है https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=19 जब मैं सहेली के यहां गई जहां कृष्ण का कीर्तन हो रहा था, वहां से वापस आई तो महामंत्र
"हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे"
मेरे मन को भा गया
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=38
जीवन का हर पल सुख मय लगने लगा, निद्रा भी अच्छी आने लगी https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=94 राधा रानी और कृष्णा से एक रिश्ता बन गया, अब मैं अपनी सारी बातें उनसे कहने लगी https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=111 जीवन के सारे कष्ट दूर हो गए https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=135 मैं कान्हा से कहने लगी, मैं भी तेरी, मेरे बच्चे भी तेरे, मेरा घर भी तेरा, अब सब कुछ तू ही संभाल, तेरे भरोसे https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=139 मैं अपने पति के साथ बाजार गई हुई थी, पता चला कि शोरूम में आग लग गई है और सब बाकी परिवार जाँ के लोग घर पर थे, हम दौड़े वापस, फायर ब्रिगेड अपना काम कर रही थी, मुझे परिवार के सदस्यों की चिंता थी, मगर मुझे मालूम था कि कान्हा उनके साथ हैं, और वही हुआ, जो बाजू वाला दुकान है वहां पर मलिक मौजूद था, जो कि उस समय अक्सर वहाँ नहीं होता था, मगर उसने छत के रास्ते पूरे परिवार जनों को बाहर निकाल लिया था
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=155 मुझे स्पष्ट दिखता है कि जब से मैं कीर्तन वाली सहेली के यहां से आई हूं मेरे सर के ऊपर राधा रानी और कान्हा का हाथ है, इसलिए मैं निश्चिंत हो चुकी हूं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=308 मैं असमर्थ हो सकती हूं मगर कान्हा सर्व समर्थ हैं, मैं हर जगह नहीं पहुंच सकती, कान्हा हर जगह हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=343 भगवान स्वयं कहते हैं, तुम सारी चिंताएं छोड़कर मुझ पर आश्रित रहो, केवल अपना कर्म करो फल की चिंता नहीं करो https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=373 आपकी आस्था और विश्वास मजबूत होने चाहिए, कान्हा तो हर समय आपके साथ हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=387 आपका विश्वास ही आपको वह नेत्र देता है, जिससे आप कान्हा को महसूस कर पाते हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=410
Standby link (in case youtube link does not work):
कृष्ण को आप नहीं चुनते कृष्णा आपको चुनते हैं... अद्भुत प्रसंग सुनिएगा...।।.mp4