0:00
तो ध्यान रखिएगा जीवन के अंदर जिस चीज से
0:02
attachment होगी वहीं weak हो जाओगे भगवत
0:06
गीता का पहला अध्याय में यह बताया गया
0:09
विषाद योग भी कहते हैं पहले अध्याय को
0:11
विषाद का मतलब दुख अर्जुन जबरदस्त दुख में
0:15
पड़ गया इतनी बुरी हालत हो गई कि depression
0:17
आ गया उसको उनको डिप्रेशन आ गया डिप्रेशन
0:20
कैसे पता लगता है जब आदमी में डिप्रेशन
0:21
आता है ना प्रभु जी वह एकदम energy less हो
0:25
जाता है उसमें energy नहीं होती उठा
0:28
नहीं जाता उससे ये हो गया था अर्जुन का
0:31
हाल हाथ से गांडीव फिसल गया एनर्जी खत्म
0:37
डिप्रेशन में आ गया था क्योंकि अटैचमेंट
0:40
के कारण उसकी strength जो थी वह सारी
0:43
जिससे भी अटैचमेंट होगी ना व आपकी
0:45
स्ट्रेंथ ले जाएगा सब यह ध्यान रखना जिससे
0:49
भी अटैचमेंट होगी वह आपके स्ट्रेंथ को
0:51
drain कर देगा आप उस area के अंदर weak हो
0:57
जाओगे चाहे वो पैसा हो व्यक्ति हो कोई भी
1:00
हो उसमें एक डर पैदा कर देगा आपके अंदर और
1:03
डिप्रेशन क्या है एक डर है जबरदस्त और वही
1:06
डिप्रेशन आगे चलकर suicide बनता है
1:08
आत्महत्या बनता है
1:12
क्योंकि मैं
1:13
एक डॉक्टर से बात कर रहा था मुझे लगता है
1:16
वो मुझे उन डॉक्टर से अभी मेरे को नाम याद
1:19
नहीं आ
1:20
रहा मुझे राजन प्रभु ने भेजा था उसके पास
1:22
मुझे कुछ तबीयत थोड़ी गड़बड़ हो रही थी तो
1:24
मैं उनसे बात करते हुए पूछा मैंने कहा how do you define tension in medical terms
1:26
अरे प्रभु जी क्या जवाब
1:34
दिया व जवाब आज मैं पूरे world में quote
1:37
करता हूं क्या जवाब दिया जो अंग्रेजी
1:40
जानते उनको दो मिनट समझ में आ जाएगा जो
1:41
नहीं जानते उनको समझाने की कोशिश करूंगा
1:44
fear of the abstract
1:46
जो
1:49
अभी हुआ नहीं उसका
1:51
डर, tension का मतलब नहीं जो
1:54
हो गया, दर्द जो हो गया वो टेंशन में नहीं आता
1:59
वो दुख की श्रेणी में आता
2:01
है
2:04
टेंशन का मतलब है जो हुआ नहीं क्या
2:06
पता और ज्यादातर 99 पर लोग nagative होते
2:10
हैं क्योंकि उनके आसपास बचपन से उसको
2:13
सिखाया जाता है अगर ऐसा नहीं करेगा तो
2:15
तेरे साथ ऐसा हो जाएगा उसको डर पैदा करा
2:18
जाता है बचपन
2:19
से हमारे generation में एक चीज अच्छी थी
2:22
हमारे माता-पिता ने हमसे कभी नहीं कहा तू
2:23
ये नहीं कर पाएगा तू क्या करेगा जिंदगी
2:26
में मैं तो तीन बार failure हूं 11वीं का
2:31
आज नोबल प्राइज winner के साथ बैठ के भी
2:33
चैलेंज करता हूं बात कर
2:36
मुझसे किस बल पे Gita के बल पे मैं थोड़ी
2:41
हूं कुछ ताली बजा दी हा जी ये ताली मेरे
2:45
लिए नहीं है भगवत गीता के लिए है मैं इस भ्रम
2:48
में नहीं रहता ध्यान रखिएगा यह मेरा भ्रम
2:51
होगा अगर मैं सोचूं कि ये knowledge तो
2:54
मेरे को मेरे गुरु महाराज ने दी है श्रीला
2:55
प्रभुपाद जी ने दी है मेरा इसमें क्या है ?
2:57
आज ये माइक जो है उछलने लगे
3:00
वाह वाह मैं क्या लेक्चर दे रहा हूं ये
3:02
बेवकूफी नहीं है ?
3:08
तो यह भगवत गीता का ज्ञान है प्रभु जी
3:11
जब मेरे पास कभी कोई बच्चा आता है बच्चों
3:14
ऐसा मत करना तुम लोग मैं थोड़ा सा अलग
3:17
किस्म का व्यक्ति
3:18
हूं जो बच्चा आता है तो क्या
3:21
बोलते हैं पढ़ नहीं रहा तो मैं क्या बोलता
3:23
हूं मेरे जैसा
3:25
बनेगा अरे भाई एक रास्ता थोड़ी है आप लोग
3:29
बुजुर्ग बैठे हुए हैं वो जानते हैं इस बात
3:31
को जब हमारे स्कूल में टीचर कहता था
3:33
अरे कौन सा कुंभ का मेला है जो एक बार
3:36
आएगा 12 साल बाद आएगा अरे हर साल आएगा और
3:40
यह मेरे को फादर कहते थे failures are the pillar of success
3:45
उस टाइम नहीं समझ आता था आप सोचते
3:47
थे failure है इसलिए successful
3:50
होंगे तो भगवत गीता यहां से शुरू होती है
3:53
जब वो टेंशन में आते हैं टेंशन के बाद
3:54
डिप्रेशन में आते हैं डिप्रेशन के बाद
3:56
सुसाइड के लिए तैयार हो जाते हैं कि मेरे
3:57
को निहत्था भी मार जाएंगे मरने को तैयार
3:59
हूं
4:00
ये सुसाइड के लेवल पर आ गए वहीं से भगवत
4:03
गीता प्रारंभ होती है जब अर्जुन को उसने
4:05
सुसाइड नहीं किया जो मैं सबको एडवाइस करता
4:08
हूं टेंशन में आ गए डिप्रेशन में आ गए
4:11
सुसाइड के लिए आज मैं कुछ दिन पहले मैं
4:13
गुड़गांव गया हुआ था एक वकील है हाई कोर्ट
4:16
के आज से तीन साल पहले वे मुझसे गुड़गांव में
4:19
मिले थे suicide के लेवल पर आ गए थे सुसाइड
4:22
करना चाहते थे आज
4:24
उनके बच्चा हुआ था इसलिए मुझे
4:27
बुलाया first marriage फेल हो गई थी
4:30
सुसाइड करने के लिए तैयार हो
4:33
गए सेकंड मैरिज हुई बच्चा
4:36
हुआ मुझसे बोलने लगे आप ही के कारण आज मैं
4:39
जिंदा हूं मैंने कहा मेरे कारण नहीं Gita knowledge
4:41
के कारण
4:43
यह भगवत गीता के कारण तुम जिंदा
4:48
हो अभी प्रभु जी दो दिन पहले मैं जब निकल
4:53
रहा था गोवर्धन से
4:56
fog
4:58
था बहुत जबरदस्त उस व्यक्ति ने sincere
5:00
इच्छा करी होगी तो मंदिर पहुंचा आश्रम में
5:03
वह झारखंड से थे उनका अपना
5:06
मोटर पार्ट्स का बिजनेस था मेरे पास आते
5:09
हैं अवतारी प्रभु को कहा कि हम गुरु जी से
5:12
पाच मिनट के लिए मिलवा दो मैं कल जा रहा
5:14
हूं गुरु जी तो वापस नहीं आएंगे जो मैं
5:17
उससे मिला हूं प्रभु जी उस आदमी ने बताऊं क्या
5:19
कहा मुझे अभी हमारे पास समय नहीं तो उसका
5:21
मैं वीडियो दिखा देता उन्होंने कहा प्रभु
5:24
गुरुजी 15 साल तक मैं सुबह मंजन करने के बाद
5:27
शराब शुरू करता था और रात को कभी शराब
5:29
नहीं खत्म करता था मेरी रात कब होती थी
5:31
मुझे मालूम नहीं मैं 15 साल तक लगातार
5:34
शराब पीता था सुबह मंजन करने के बाद शुरू
5:37
हो जाती थी मेरी शराब उसने कहा जैसे ही
5:38
मैंने ये 13 घंटे का आपका Gita course सुना मैं आज
5:41
देखो आपके सामने खड़ा हूं शराब क्या
5:43
non veg क्या प्याज लहसुन सब छूट गया है और
5:46
16 माला जपता
5:51
हूं कितने cases चाहिएं
5:53
आपको मैं भी आप में से उनमें से हूं जब
5:56
पहली बार पहुंचा था Iskcon तो मुझसे पूछा था
5:59
अध्यात्म में interest है ? मैंने कहा मेरे
6:01
questions के answers में interest है आई
6:03
I want to know why this creation is there
6:06
क्रिएशन है क्यों और मैं मृत्यु पर
6:09
जीरो नहीं बनना
6:10
चाहता आज तक कोई पैदा ही नहीं हुआ जो जीरो
6:13
नहीं बनता हो अभी chartered accountants
6:16
मिले थे मुझे कोई मैंने कहा यार तुम लोगों
6:17
को बताते नहीं अपने लोगों को bankrupt
6:19
होगा तू तेरा दिवालिया
6:22
निकलेगा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ जिसका
6:25
दिवालिया ना निकला हो मैंने कहा मैं
6:26
दिवालिया नहीं निकालना चाहता मेरे को बता
6:28
तरीका क्या है
6:30
मेरा यह question है उसने कहा इसका answer तो
6:32
अध्यात्म में
6:36
है