1
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे किशोरी तेरे दर पे आ गया
राधा रानी मैंने तुमको पुकारा बृजरानी
जग से बचाए रखना कृपा बरसाए रखना हे
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=3
2
मेरी कुछ भी ना औकात थी
बिगड़ी मेरी हर एक बात थी
ऐसा मुझ पे कर्म कर दिया
खुशियों की मुझको सौगात दी
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=78
3
हर एक विपदा मेरी को तुमने हर लिया है अरे
ओ सांवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=95
talk:
पल पल पे शवास शवास पे रग रग से उसका शुक्रिया करो
जिसने जन्म से पहले, हमारे लिए हमारी मां के आंचल में दूध की व्यवस्था कर दी
और जीवन की अंतिम स्वास तक, जो हमारी व्यवस्था पाले बैठा है
उसके लिए शुक्रिया नहीं करोगे तो किसके लिए करोगे
सांची बात तो ये है प्राण संजीवनी प्राण दयनी ऑक्सीजन जिससे जीवन का संचार होता है वो किसने बनाया, अगर वो ना होता तो जीवन ही संभव नहीं
हो, उसके आगे की बातें तो बहुत दूर की बात रही
हम यहीं से आरंभ हो जाए उसने अवसर दिया है
हमें मौका दिया है हमें कि जा एक अवसर और देता हूं, कैसे भी मुझे प्राप्त कर
और ये कीर्तन ये सत्संग य कथाएं
ये सब हमारे जीवन में यह सुनहरे अवसर बन कर के प्रकट होते हैं
कहीं ना कहीं दिल के वो तार जुड़ जाएं और इस दिल से वो सच्ची पुकार निकल जाए
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=143
4
हे गोविंद, मैं तो सदा से ही तेरा था, तेरा हूं और तेरा ही रहूंगा, प्यारे जय हो
मेरी हर एक जरूरत प्रभु आपने पूरी कर दी
प्रभु मांगने भी ना मुझ को दिया
पहले ही झोली भर दी
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=234
talk:
प्रभु मैंने तेरा ही दिया खाया और पिया है
और कुछ नहीं चाहता, मैं तेरा ही हूं बस, तेरा ही होना चाहता हूँ
अब और कुछ मांगना भी नहीं है प्यारे
बस तेरी चौखट को पकड़ के मैं पल भर रोना चाहता हूं
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=303
5
तेरे काबिल कहाँ मैं हरि, फिर भी तुमने है करुणा करी
हर जनम बस करते रहे, चित्र विचित्र तेरी नौकरी
हमें वृंदावन बसा के, उपकार ये किया है
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=379
talk:
मैं हदय से बहुत बहुत दुआ दूँ
अगर यह नाम कीर्तन की कृपा गुरुदेव ना करते तो इतने श्याम प्रेमीयों का प्रेम हमें कहाँ मिलता
देखो कतार लगी हुई है बैक टू बैक कल भी कीर्तन है हमारे श्याम दीवाना सेवा ट्रस्ट का कीर्तन, कल यही इसी परिसर में होने जा रहा है
यह सब प्रेम से हमको निमंत्रित करने आए और हमें तो लगता है प्यारो
तुम्हारे प्रेम का ये असर है जो हम कीर्तन कर पा रहे हैं
भैया कह रहे हमने बहुत प्रार्थना की है महाराज जी के लिए बाबा के लिए
हमसे ज्यादा सौभाग्यशाली कौन होगा
किसी के परिवार में 10 लोग हो सकते हैं, 20 लोग हो सकते हैं, 50 लोग हो सकते हैं, लेकिन हम जैसे सौभाग्यशाली और कौन होगा - “वासुदेव कुटुंबकम” सारा संसार ही बाबा ने हमारा बना दिया
हम सब श्याम प्रेमी के लिए खूब खूब प्रार्थना करते हैं कि आप ऐसे ही ऐसे ही खूब सुख में रहोऔर
हमारे भाई सुशील गौतम जब यह हमसे कहते इस भजन के लिए तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरे बिहारी जी मुझको अवसर दे रहे हैं, प्यारे तू एक बार फिर और इस भजन की रचना कर
यह केवल एक काल्पनिक नहीं है सत्य भी यही है
तेरे दीदार के काबिल कहां मेरी नजर है
इन आंखों ने जाने कितने कितने विषयों को देखा है देख रहे हैं
और इन धूमिल (tearful) नेत्रों से मैं आपको निहार पाता हूं यह आपकी करुणा है
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=466
6
तेरे दीदार के काबिल कहां, मेरी नजर है श्याम प्यारे
ये तो आपकी इनायत है कि आपका रुख इधर है आप देख लेते हो तो बात बन जाती है
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=595
talk:
किसी ने गाया था कुछ शब्द, मेरे गुरुदेव हॉस्पिटल में एडमिट थे तो हमने बाबा महाराज को वह पंक्ति सुनाई
गुरुदेव को बड़ी अच्छी लगी, लेकिन गुरुदेव ने उसमें थोड़ा सा संशोधन कर दिया
पंक्ति थी, तेरी महफिल में गुनगुनाने से दुश्मनी हो गई जमाने से
लेकिन गुरुदेव ने कहा प्यारे जो उसके प्रेमी होते हैं, जो बिहारी जी के प्रेमी होते हैं, उनकी दुश्मनी किसी से नहीं होती
उनसे सब प्रेम करते हैं बाबा ने कहा कि इसमें थोड़ा सा संशोधन कर दो और गुरुदेव ने पंक्ति बदली और गाया और कहा
हो तेरी महफिल में गुनगुनाने से दोस्ती हो गई इस दीवाने से
इस जमाने में मैं अकेला था
तेरी माया के रंग में खेला था (जय श्री हरिदास)
कीर्तन तो यही है, जो दिल की बात ही ना कर पाए तो फिर कीर्तन क्या, फिर भजन ही क्या
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=597
7
ओ इस जमाने में मैं अकेला था, तेरी माया के रंग में खेला था
तेरी माया ना सताएगी उसे, जिसे अपना तूने मान लिया
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा, जो मेरा हाथ तूने थाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=762
8
दीन दुखियों का तू सहारा है
डूबती नाव का किनारा है
तेरी एक नजर जिस पे पड़ जाए , फिर कभी भी उसे रोने ना दिया
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=881
talk:
जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए फिर वो घबराता नहीं और भक्त की आंख में आसू भी जाए तो कभी यह मत समझना कि वो किसी दुख में रो रहा है
नहीं नहीं, प्रेमी की आंख के आंसू दुख के नहीं होते किसी भक्त की आंख में आंसू दुख के कारण नहीं आते हैं ये आंसू आते क्यों है आंसू इसलिए आते हैं मेरे जज्बात जब आंसू बन करके जमीन पर गिरने लगे
बांके बिहारी, यही तो वो शब्द हैं, जो जुबा तक पहुंच ना पाए
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=950
9
इतना कौन करता है किसी के लिए, जितना तूने कर दिया है
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया
जरा मैंने तेरा नाम लिया
https://www.youtube.com/watch?v=H2prNNfCNLw&t=1000
0:03
हे छोड़ दुनिया के झूठे नाते
0:11
सारे किशोरी तेरे दर पे आ
0:16
गया किशोरी तेरे दर पे आ गया हे राधा रानी
0:22
किशोरी तेरे दर पे आ गया हे श्यामा प्यारी
0:26
किशोरी तेरे दर पे आ गया मैंने तुमको
0:31
पुकारा
0:33
बृजरानी मैंने तुमको पुकारा
0:38
बृजरानी मैंने तुमको पुकारा ब्रिज
0:43
रानी मैंने तुमको पुकारा ब्रिज रानी जग से
0:48
बचाए
0:51
रखना कृपा बरसाए रखना हे राधा रानी कृपा
0:58
बरसाए रखना हो मेरी विनती यही है राधा
1:03
रानी कृपा बरसाए
1:07
रखना कृपा बरसाए
1:12
रखना कृपा बरसाए
1:18
रखना मेरी कुछ भी ना औकात
1:24
थी बिगड़ी मेरी हर एक बात थी
1:31
ऐसा मुझ पे कर्म कर
1:34
[संगीत]
1:35
दिया खुशियों की मुझको सौगात दी हर एक
1:43
विपदा
1:47
मेरी को
1:49
तुमने हर लिया
1:53
है अरे ओ
1:57
सावरे दाता
2:01
मेरे तेरा
2:04
शुक्रिया है हो
2:07
सावरे दाता
2:10
है तेरा
2:13
शुक्रिया है
2:17
ता दाता मेरे तेरा
2:23
शुक्रिया पल पल पे शवास शवास
2:27
पे रग रग से उसका शुक्रिया करो
2:33
प्या
2:34
जिसने जन्म से पहले हमारे
2:38
लिए हमारी मां के आंचल में दूध की
2:41
व्यवस्था कर
2:43
दी और जीवन की अंतिम स्वास तक जो हमारी
2:47
व्यवस्था पाले बैठा
2:49
है उसके लिए शुक्रिया नहीं करोगे तो किसके
2:52
लिए
2:54
करोगे साची बात तो ये
2:58
है प्राण संजीवनी प्राण दयनी ऑक्सीजन
3:06
जिससे जीवन का संचार होता है वो किसने
3:09
बनाया वो उसने
3:12
बनाया अगर वो ना होता तो जीवन ही संभव
3:15
नहीं
3:16
हो उसके आगे की बातें तो बहुत दूर की बात
3:20
रही हम यहीं से आरंभ हो जाए उसने अवसर
3:25
दिया है हमें मौका दिया
3:27
है उन्होंने मौका दिया है
3:31
हमें कि जा एक अवसर और देता हूं त कैसे भी
3:36
मुझे प्राप्त कर
3:39
प्राप्त और ये कीर्तन ये सत्संग य कथाए ये
3:45
सब हमारे जीवन में यह सुनहरे अवसर बन कर
3:49
के प्रकट
3:50
होते कहीं ना कहीं दिल के वो तार जुड़ जाए
3:54
और इस दिल से वो सच्ची पुकार निकल जाए हे
3:58
गोविंद
3:59
तो सदा से ही तेरा था तेरा हूं और तेरा ही
4:04
रहूंगा प्यारे जय
4:07
हो मेरी हर एक जरूरत
4:12
प्रभु आपने पूरी कर दी
4:16
प्रभु मेरी हर इक् जरूरत
4:21
प्रभु आपने पूरी कर दी
4:26
प्रभु मांगने भी ना मुझ को
4:31
दिया पहले ही झोली भर दी
4:35
प्रभु मांगने भी ना मुझको
4:40
दिया पहले ही चोली भर दी प्रभु तेरा ही
4:47
दिया मैंने
5:00
तेरा ही दिया
5:03
मैंने प्रभु खाया और पिया है
5:10
तेरा ही दिया मैंने प्रभु
5:15
खाया और पिया कुछ नहीं और कुछ नहीं चाहता
5:21
मैं तेरा ही हूं बस तेरा ही होना
5:24
चाहता मैं तेरा ही हूं बस तेरा ही होना
5:29
चाहता हूं अब और कुछ नहीं अब और कुछ
5:32
मांगना भी नहीं है प्यारे बस तेरी चौखट को
5:35
पकड़ के मैं पल भर रोना चाहता हूं पल भर रोना
5:40
चाहता हूं तेरा ही दिया
5:44
मैंने प्रभु
5:46
खाया और पिया है
5:51
तेरा ही
5:53
दिया जो
5:56
खाया और पिया है
6:00
हो
6:01
सावरे दाता
6:04
मेरे तेरा शुकरिया!
6:09
है हो
6:11
सावरे
6:13
दाता
6:14
मेरे तेरा
6:17
शुक्रिया
6:19
है तेरे काबिल कहाँ मैं
6:24
हरी फिर भी तुमने है करुणा करी
6:30
तेरे काबिल कहां मैं
6:34
हरि फिर भी तुमने है करुणा करी हर जनम बस
6:42
करते
6:43
रहे चित्र विचित्र तेरी
6:48
नौकरी हर जनम बस करते
6:53
रहे चित्र विचित्र तेरी नौकरी
7:00
हमें वृंदावन बसा के
7:04
उपकार ये किया है हमें वृंदावन बसा के
के
7:14
उपकार ये किया
7:17
है ओ
7:20
सांवरे
7:21
दाता
7:23
मेरे तेरा
7:26
शुक्रिया है
7:31
दाता
7:33
मेरे तेरा शुकरिया
7:37
है
7:39
सावरे दाता
7:42
मेरे तेरा शुकरिया
7:46
हदय
7:47
से बहुत बहुत दुआ दूँ
7:51
दू अगर यह नाम कीर्तन की कृपा गुरुदेव ना
7:56
करते तो इतने श्याम प्रेमीयों का प्रेम हमें कहा
8:01
मिलता देखो कतार लगी हुई है बैक टू बैक
8:04
बैक टू बैक बैक टू बैक कल भी कीर्तन है
8:11
हमारे श्याम दीवाना सेवा ट्रस्ट का कीर्तन
8:14
कल यही इसी परिसर में होने जा रहा है यह
8:17
सब प्रेम से हमको निमंत्रित करने आए और
8:21
हमें तो लगता प्यारो तुम्हारे प्रेम का ये
8:24
असर है जो हम कीर्तन कर पा रहे
8:29
भैया कह रहे हमने बहुत प्रार्थना की है
8:32
महाराज जी के लिए बाबा के लिए हमसे ज्यादा
8:35
सौभाग्यशाली कौन
8:38
होगा कौन होगा किसी के परिवार में 10 लोग
8:42
हो सकते हैं 20 लोग हो सकते हैं 50 लोग हो
8:45
सकते हैं लेकिन हम जैसे सौभाग्यशाली और
8:49
कौन होगा वासुदेव कुटुंबकम सारा संसार ही
8:53
बाबा ने हमारा बना
8:56
दिया हम हम एक श्याम प्रेमी के लिए खूब
9:01
खूब खूब खूब प्रार्थना करते कि आप ऐसे ही
9:05
ऐसे ही खूब सुख में रहो और हमारे भाई
9:09
सुशील गौतम जब जब यह हमसे कहते इस भजन के
9:13
लिए तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरे बिहारी
9:15
जी मुझको अवसर दे
9:17
रहे हमारे गोविंद हमको अवसर दे रहे प्यारे
9:21
तू एक बार
9:23
फिर और इस इस भजन की
9:26
रचना य केवल एक काल्पनिक नहीं है सत्य भी
9:30
यही है तेरे दीदार के काबिल कहां मेरी नजर
9:34
है इन आंखों ने जाने कितने कितने विषयों
9:37
को देखा है देख रहे
9:40
हैं और इन धूमिल नेत्रों से मैं आपको
9:45
निहार पाता हूं यह आपकी करुणा है तेरे
9:48
दीदार के काबिल कहां मेरी नजर है श्याम
9:53
प्यारे ये तो आपकी इनायत है कि आपका रुख
9:57
इधर है आप देख लेते हो तो बात बन जाती है किसी
10:02
ने गाया था कुछ शब्द मेरे गुरुदेव
10:05
हॉस्पिटल में एडमिट थे तो हमने बाबा
10:08
महाराज को वह पंक्ति सुनाई गुरुदेव को
10:11
बड़ी अच्छी लगी लेकिन गुरुदेव ने उसमें
10:13
थोड़ा सा संशोधन कर दिया पंक्ति थी तेरी
10:17
महफिल में गुनगुनाने से दुश्मनी हो गई
10:20
जमाने से लेकिन गुरुदेव ने कहा प्यारे जो
10:24
उसके प्रेमी होते हैं ना जो बिहारी जी के
10:27
प्रेमी होते हैं उनकी दुश्मनी किसी से
10:29
नहीं होती उनसे सब प्रेम करते हैं बाबा ने
10:34
कहा कि इसमें थोड़ा सा संशोधन कर दो और
10:37
गुरुदेव ने पंक्ति बदली और गाया और कहा
10:40
कहा हो तेरी महफिल में
10:45
गुनगुनाने
10:48
से तेरी महफिल में
10:53
गुनगुनाने
10:55
से तेरी महफिल में
11:00
गुनगुनाने
11:03
से तेरी महफिल में
11:08
गुनगुनाने
11:10
से
11:11
दोस्ती हो गई इस
11:16
दीवाने से
11:19
दोस्ती हो गई इस
11:23
दीवाने
11:25
से तेरी महफिल में
11:30
गुनगुनाने
11:36
से
11:38
दोस्ती हो
11:50
गई इस
11:54
जमाने में
11:56
मैं
11:58
अकेला
12:01
था जय हो तेरी
12:05
माया के रंग में
12:09
खेला था
12:12
कीर्तन विराम की बेला में
12:15
था हमारे सुशील जी ने आरंभ करा दिया
12:19
दोबारा ये तार छेड़ दी आपने कैसे निकले
12:24
बाहर श्री हरिदास
12:30
यही होना चाहिए ऐसा ही होना
12:33
चाहिए कीर्तन तो यही है जो दिल की बात ही
12:38
ना कर पाए तो फिर कीर्तन क्या फिर भजन ही
12:42
क्या ओ इस
12:45
जमाने में
12:47
मैं
12:50
अकेला
12:53
था तेरी
12:56
माया के रंग में
13:01
खेला
13:03
था तेरी
13:06
माया ना
13:09
सताएगी
13:11
उसे तेरी
13:14
माया ना
13:17
सताएगी
13:20
उसे जिसे
13:23
अपना तूने
13:25
मान लिया
13:29
ऐसा क्या
13:31
काम किया
13:34
हमने
13:36
तेरा जो मेरा
13:39
हाथ तूने
13:42
थाम
13:44
लिया ऐसा क्या
13:47
काम किया
13:50
हमने
13:52
कि तुमने हाथ मेरा थाम लिया
13:59
हो मेरी
14:03
जिंदगी ही बदल
14:06
दी
14:08
तूने मेरी
14:11
जिंदगी ही बदल
14:14
दी
14:16
तूने क्या जरा
14:19
सा मैंने तेरा
14:22
नाम
14:25
लिया कैसा क्या काम
14:29
किया
14:31
हमने
14:33
तेरा जो मेरा
14:36
हाथ तुमने
14:39
थाम
14:41
लिया दीन
14:44
दुखियों का तू
14:47
सहारा
14:49
है
14:58
डूबती नाव का
15:03
किनारा
15:05
है
15:13
है तेरी एक
15:16
नजर जिस पे पड़
15:21
जाए
15:30
फिर कभी
15:32
भी उसे
15:35
रोने ना
15:37
दिया ऐसा क्या
15:40
काम किया
15:43
हमने
15:50
तेरा जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति आ
15:53
जाए फिर वो घबराता
15:56
नहीं और भक्त की आंख में आसू भी जाए तो
15:59
कभी यह मत समझना कि वो किसी दुख में रो
16:03
रहा है नहीं नहीं प्रेमी की आंख के आंसू
16:07
दुख के नहीं
16:09
होते किसी भक्त की आंख में आंसू दुख के
16:13
कारण नहीं आते हैं ये आंसू आते क्यों
16:17
है आंसू इसलिए आते हैं मेरे
16:21
जज्बात जब आंसू बन करके जमीन पर गिरने
16:26
लगे मेरे दिल के जज्बात
16:29
जब आंसू बन के जमीन पर गिरने लगे बांके
16:33
बिहारी यही तो वो शब्द हैं जो जुबा तक
16:37
पहुंच ना पाए
16:40
इतना कौन
16:43
करता है किसी के
16:48
लिए इतना कौन
16:51
करता है किसी के लिए
16:59
जीतना तूने कर दिया है मेरे
17:04
लिए जितना तूने कर दिया है
17:10
मेरे
17:12
लिए मेरी हर
17:15
खुशी का
17:18
इंतजाम
17:20
किया मेरी हर
17:23
खुशी का
17:26
इंतजाम किया
17:29
क्या जरा सा मैंने तेरा
17:34
नाम
17:36
लिया मेरी हर
17:39
खुशी का
17:41
इंतजाम
17:44
किया क्या
17:46
जरा मैंने तेरा
17:49
नाम लिया