आप भक्ति में कैसे आये ? | Dr. Vrindavan Chandra Das (GiveGita.com)
https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704
1 (00:00) प्रभु जी ये आपका transition कैसे हुआ? Hotelier से आप Iskcon में एकदम चले गए मतलब Krishna Bhakti में लग गए ये एक question था मेरे father से, मैं 70s के अंदर cricket खेलता था तो early 70s के अंदर cricket जो खेलते थे, उनको ज्यादा कुछ मिलता नहीं था, बस clerk बन जाते थे bank में इसलिए my father used to get annoyed, I used to play good cricket , वो कहते थे officer's son wants to become a clerk एक officer का बच्चा clerk बनेगा मैंने एक दिन पिता जी से कहा यह बताओ कि head clerk बनकर मैं खुश नहीं हो सकता ? मैं सफल नहीं हो सकता मुझे तो यह तरीका बताओ https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=0 2 (00:35) मैं खुश कैसे हो सकता हूं ? तो उन्हें कहा, बेटा यह ज्ञान तो भगवद गीता में है मुझे भाग्य पर यकीन था कि जो मेरी किस्मत में लिखा है वह तो मुझे मिलेगा मैं कई बार business men से मिलता हूं जिनके दो तीन हजार crore रुपए के अधिक turn over हैं, मैं उनसे पूछता हूँ कि क्यों top पर नहीं पहुंचे ? बोलते हैं संतोष कर लिया, मैंने कहा “अंगूर खट्टे थे ?”, कौन business man है जो world के top पर नहीं पहुंचना चाहता (मगर भगवान फल कर्मों के अनुसार ही देते हैं) ? https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=35 3 1:30 ये पैसे वालों को तो रात को सोने की गोली खानी पड़ती है, मैंने कहा इससे अच्छा बढ़िया तो वो आदमी है जो road पर आराम से सोता है फुटपाथ पे, पैसे अवश्य चाहिए, ध्यान रखिएगा, शास्त्र कहीं नहीं कहते कि पैसे नहीं चाहिए, जिस व्यक्ति के पास दो रोटी के पैसे नहीं है उसने अपने पिछले जीवन में इतने पाप कर्म किए हैं कि उसके दो रोटी के भी लाले पड़ गए हैं https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=90 4 1:56 मैं एक जगह lecture दे रहा था, मैंने कहा I have come to give this knowledge not for “have nots”, it is for “haves” so that they do not become “have nots”, मैं उनको यह ज्ञान उनको देने आया हूं, जिनको आज दो रोटी मिल रही है कि कल उनको ऐसा ना हो कि दो रोटी भी नसीब ना हो https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=116 5 2:30 अपने बच्चों को पालने का मतलब क्या है कि right education complete दे सकें, personality बना सकें https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=150 6 3:34 सिर्फ material school तो आज हजारों लाखों है, spiritual school नहीं हैं, Religion is a matter of faith, spirituality is a matter of fact, Faith can be changed but Fact cannot be changed https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=214 7 3:57 एक अच्छा व्यक्ति प्रभुजी, जैसे Arjun देखिए सब माफ करने को तैयार था https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=237 8 04:33 अगर सब spiritual हो जाएं, jealousy खत्म हो जाए आज corporate में rat race हो रही है, मैंने कहा you have already agreed that you are rats, बताइये इससे और बेवकूफी वाली बात क्या हो सकती है अरे, become humans, humans do not run rat race, rats run rat race https://www.youtube.com/watch?v=AerJyyTC704&t=273Standby link (in case youtube link does not work)
आप भक्ति में कैसे आये Dr. Vrindavan Chandra Das.mp4