Showing posts with label Hit Ambrish ji. Show all posts
Showing posts with label Hit Ambrish ji. Show all posts

Monday, July 5, 2021

कंकर पत्थर कौन चुनेगा हाथ में हो जब हीरा आज भी है और सदा रहेगा हरि का ही बोलबाला अपना हरि हजार हाथ वाला #blog0088





कंकर पत्थर कौन चुनेगा, हाथ में हो जब हीरा 

आज भी है और सदा रहेगा हरि का ही बोलबाला

अपना हरि हजार हाथ वाला 

कंकर पत्थर कौन चुनेगा हाथ में हो जब हीरा < click for video


कंचन सदा रहेगा कंचन  

gold will always remain gold, only GOD is GOLD  और कखीर कखीरा    all else will be like bitter cucumber   आज भी है और सदा रहेगा, आज भी है और सदा रहेगा , हरि का ही बोल बाला    God will be always eternal     अपना हरि है हज़ार हाथ वाला, वो दीन दयाला     Beneficent God has innumerable potencies   क्या कहना समरथ (ALL Capable) साईं का, क्या से क्या कर डाला     One cannot even describe God’s capabilities, what is it that He cannot do   अपना हरि है हज़ार हाथ वाला, वो दीन दयाला   Beneficent God has infinite power     --------------------

कंकर पत्थर कौन चुनेगा हाथ में हो जब हीरा < click for video

at video time 00:00 मैं कहता डंके की चोट पर, ध्यान से सुनियो लाला, अपना हरि है हजार हाथ वाला वो दीन दयाला, क्या कहना समरथ साईं का...,क्या से क्या कर डाला

at video time 01:41 हाथ पकड़ा ना उधा ने कि बाइसा (respected dear lady) मत आरोगिये (do not drink) विष है।

हंस पड़ी मीरा;मीरा ने कहा होगा,

चिल्लाने लगी सखियां, सहचरियां कि आप पगला गई हैं

लाने वाला बता रहा है आपको कि ये विष है

मीरा जी ने कहा है नहीं था, ये विष है नहीं, था, ये विष था

अब तो मैंने गिरिधर गोपाल के चरणों में निवेदन कर दिया

अब तो विष को अमृत कर देने वाली मेरे सांवरे की दृष्टि पड़ गई है इस पर

ये विष था अब नहीं है और यदि है;

वो मीरा के सुकोमल स्वर गम्भीर हो गएऔर बड़ी गम्भीर दृष्टि से, जो भेद जाए भीतर तक, बड़ी गम्भीर दृष्टि से मीरा ने देखा उधा की ओर

ओर कहा कि यदि है तो भी मुझे चिंता नहीं

यदि ये सत्य है ये विष है तो ये परम सत्य है कि मेरे गिरिधर गोपाल मेरे रक्षक हैं और मुझे छोड़कर कहीं गए नहीं, मेरे पास हैं

at video time 03:15 कंकर-पत्थर कौन चुनेगा , कंकर-पत्थर कौन चुनेगा,हाथ में हो जब हीरा कंचन सदा रहेगा कंचनऔर कखीर, कखीरा... आज भी है और सदा रहेगा... हरि का ही बोलबाला अपना हरि है हजार हाथ वाला वो दीन दयाला


Sunday, April 25, 2021

चार चपेरे कानू पे टक्करां मारनै , O MAN, WHY YOU LABOUR DAY IN & DAY OUT ALL OVER



https://youtu.be/1BBkAeeeWm8?list=PLBdDLcI6qE-3AMVksRehgRPZV-Zqab_jx&t=99

चार चपेरे कानू पे टक्करां मारनै   

O MAN, WHY YOU LABOUR DAY IN & DAY OUT ALL OVER


वे जित्तियाँ होइयाँ बाजियाँ कानू हारनै   

& THEREFORE LOSE THE WON BATTLE     


वेख ओ सोना हर हर दे विच वसदा   

SEE, THAT LOVELY LORD IS SEATED HIMSELF IN ALL THE HEARTS     


तेरियाँ ओ करतूतां वेख के हसदा   

& HE LAUGHS AT YOUR FRIVOLOUS MIS DEEDS          


घरे गवाची चीज, टन्डोरा शहर विच   

YOU HAVE LOST HIM INSDE YOUR HEART BUT TRYING TO SEARCH AT ALL THE PLACES OUTSIDE


फर्क नहीं दिसदा तैनू अपने गैर विच   

WAKE UP, O MAN, YOU WHO CANNOT SEE WITH YOUR EYES THE DIFFERENCE BETWEEN WHO IS YOUR OWN & WHO IS NOT      


तेरे दिल विच बंद खजाना नूर दा   

IN YOUR HEART IS TREASURE OF IMMEASURABLE POWER


वे घर विच बैठा, कर लै जलवा दूर दा   

BY MERELY CONTEMPLATING, YOU CAN BEHOLD HIS POWER


कहन सयाने दिल है खाणा रब दा   

WISE SAY THE HEART IS WHERE LORD IS 

जे लब्बे ते यार खजाना लबदा 

& IF YOU TRY TO FIND HIM, HE IS INDEED FOUND     

     

"उठ फरीदा वेख अकल दे अन्नया, वे कुदरत वेखी ,फ़ेर वी रब न मनया"      

YOU HAVE SEEN ALL OF NATURE & YET YOU DO NOT BELIEVE THAT HE IS BEHIND ALL THIS              

"EVEN AFTER SEEING HIS NATURE -SUN,MOON, PLANETS FLOATING METICULOUSLY IN THIN AIR CRORES OF MILES APART, SINCE TIME IMMEMORIAL & TIMELY SEQUENCE OF SEASONS, CREATION AND MAINTENANCE OF ALL LIVING BEINGS - IN SPITE OF OBSERVING ALL THIS, IF YOU DO NOT HAVE TOTAL FAITH IN HIS INFINITE POWER, DEFINITELY DISCRIMINATION POWER IS DEEP ASLEEP, O MINDLESS !"