Friday, July 23, 2021

कब तक दुखी रहोगे Change your Lifestyle | SMILE HG Ravi Lochan Prabhu

 


कब तक दुखी रहोगे Change your Lifestyle | SMILE HG Ravi Lochan Prabhu



Standby link (in case youtube link does not work)

0.0 SMILE , S = self care - हम सदैव यही सोचते रहते हैं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है दुनिया क्या कहेगी मगर अपने आप को पहचानना हम भूल जाते हैं, ये सोचिये की कृष्ण हमारे  बारे में क्या सोच रहे हैं, गुरु हमारे  बारे में क्या सोच रहे हैं

1.40 माथे पर तिलक लगाना चाहिए नहीं तो माथा शमशान लगता है,

3.40 तिलक में श्रीकृष्ण के दो चरण हैं और नीचे तुलसी, शर्म मत करिए ये तो गर्व की बात है

6.10 M for MIND & BODY CARE, चिंता में व्यक्ति बहुत बार मरता है और चिता में केवल एक बार

7.05 जैसे कोई TV में चैनल मन पसंद नहीं आ रहा तो channel change करते हैं ऐसे ही skip करिए negative thoughts को

9.50 यह हम जो दुख सुख भोग रहे हैं यह सब temporary है dream है reality नहीं है श्री कृष्ण के साथ संबंध ही reality है

12.28 I for IDENTITY CRISIS

12.43 हमारी life में smile ना आने का मुख्य कारण है हमें identity अपनी पता नहीं होती

12.49 जीव नित्य कृष्ण दास

13.0 अगर आपने मैथ्स Maths में assumptions गलत कर ली तो उत्तर गलत ही आएगा दुख मई आएगा

13.17 हम कब कहते हैं कि व्यक्ति पागल हो गया वह अपने आप को भूल गया है

13.38 भक्ति करने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ छोड़ना है मगर कृष्ण से जोड़ना है

14.01 L FOR LEARNING

14.56 road पर लिखा था धीरे धीरे चलोगे तो मिलेंगे बार-बार,  तेज तेज चलोगे तो मिलेंगे हरिद्वार

15.25 E FOR EXPERT CONVERSATION with mind