Monday, September 20, 2021

चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं, तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं - Chitralekha devi


चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं, तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं - Chitralekha devi

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI


चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं

तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=0


संसार में प्रेम नहीं होता, सब मतलब की दुनिया है मतलब खत्म, रिश्ता खत्म

There cannot be any true love but only selfish love in this world, if one is not able to fulfil other's requirements, the relationship is over

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=53


तुम्हारे नाम का मोती ही मेरी दौलत है

यह रुतबा ये शोहरत भी तेरी बदौलत है 

तू है सागर, मैं हूं कतरा ,तेरे संग बहूंगा मैं 

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=245


गम की रातें लगेंगीं जैसे सुख का सवेरा है

बस तू एक बार जो कहदे कि हां तू मेरा है

फिर तो हर सितम हंसकर ही सहूंगा मैं https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=394


जिसकी अटकी है जान तुझमें मैं वो परिंदा हूं 

तू मेरे साथ है इस आशा पे मैं जिंदा हूं 

जिस तरफ ले चलो मुझको, वही चलूंगा मैं 

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=548


Standby link (in case youtube link does not work)

चाहे जैसे मुझे रख लो, कुछ न कहूंगा मैं ~ देवी चित्रलेखा जी.mp4