Wednesday, February 10, 2021

मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है, mujhko teri tamanna, mujhe teri arzoo hai : Vinod Agarwal Bhajan lyrics

https://rb.gy/9ww3ik

mujhko teri tamanna, mujhe teri arzoo hai

मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है

न दौलत से, न दुनिया से, न घर आबाद करने से,

तसल्ली दिल को मिलती है, खुदा को याद करने से


किस काम का ये जीवन, तेरा प्यार अगर न पाया

तुझसे न दिल लगाया ,तुझको ना अगर रिझाया (pleased)

तुम बिन अँधेरी दुनिया, सुनसान चार सूं है



आँखों में हो तसव्वुर (remembrance),दिल में हो

याद तेरी

तेरी याद की महक से महक जाये दुनिया मेरी

दौलत भी मेरी तू है, मेरी ज़िन्दगी भी तू है

मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है



जिस दिल में हो न पैदा, सांवल (Krishna) लगन तुम्हारी

बर्बाद ज़िन्दगी है, बेचैन रूह बेचारी

उस दिल का क्या है कहना, जिस दिल में तू ही

तू है

मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है


मुझे  है तलाश  तेरी, मुझे तेरी आरज़ू है

हूँ खुशनसीब मुझ पर, नज़रे करम है तेरा 

हो क्यों न नाज़ मुझको, सांवल (Krishna) मैं दास तेरा 

मेरे दिल में तू ही तू है, मेरा एक तू ही तू है

मुझको तेरी तमन्ना, मुझे तेरी जुस्तजू  है   

मुझे  है तलाश  तेरी ,मुझे तेरी आरज़ू है


Vinod Agarwal Bhajan lyrics

#blogva025