Sunday, October 24, 2021

कौन से गुरु के शिष्य बनें ? Which guru should you become a disciple of? by Dr. Vrindavan Chandra Das

कौन से गुरु के शिष्य बनें ? 

Which guru should you become a disciple of?  

by Dr. Vrindavan Chandra Das

https://youtu.be/A2wWySzDIPY

1

0 00 गुरु के पास जाकर विनीत होकर जिज्ञासा से प्रश्न करें  https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=0 2 0 33 आशीर्वाद कान से प्राप्त होता है https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=33 3 1 24 हमें जिज्ञासा से प्रश्न करनी चाहिए गुरु के पास, मगर हम जिज्ञासा की बजाए,  गुरु जी से कहते हैं यह दे दो,वह दे दो https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=84 4 1 41  आदि गुरु हैं भगवान श्री कृष्ण,  हम मंदिरों के चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं मगर भगवान से जिज्ञासा नहीं करते कि हम आपके लिए क्या करें, (मैं क्यों आया हूँ दुनिया में c.) मगर हम तो ये श्रीकृष्ण से मांगनें जाते हैं की आप मेरे लिए क्या कर सकते हो ? https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=101 5 2 02 भगवान हमें कहते है कि तुम मेरे दास हो या मैं तुम्हारा दास हूं ? https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=122 6 2 17 हनुमान जी को राम जी को बोलते कभी सुना है कि राम जी जरा मेरी शादी करा दो, बल्कि हर समय पूछते हैँ स्वामी मुझ दास को सेवा बताओ,  हम लोग सीखते ही नहीं है हनुमान जी से और बाकी भक्तों से https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=137 7 3 16 हमें पता ही नहीं क्या मांगना है, कि application (अर्जी, मांग ) क्या लगानी चाहिए और कहां लगानी चाहिए https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=196 8 3 40 क्या हमें मालूम है कि भगवान क्या दे सकते हैं और हम क्या मांग रहे हैँ ? https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=220 9 3 55  बचपन में जब मुझे पूजा के लिए कहा जाता था मैं कहता था कि अमेरिकन तो पूजा नहीं करते मगर दुनिया को राज कर रहे हैं  https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=235 10 4 24 मेरे गुरु महाराज एक बड़ी जबरदस्त बात कहते थे, बताइए गुरु ने जिन चीजों को छोड़ दिया आप किस चीज को छोड़ते हो मल (nightsoil) को छोड़ते हो ना कि साथ लेकर घूमते हो ? https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=264 11 4 52 हम जो त्याग देते हैं यानी मल, वो सुअर (pigs) खाते हैं और गुरूजी ने जो त्याग दिया यानी संसार और हम इसी संसार को चाट रहे हैं, खा रहे हैं, यानी हम भी सुअर हुए https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=292   12 5 16 हमारे गुरु महाराज कहते थे, वो गुरु कैसा - जिन चीजों को उसने त्याग दिया वह अपने शिष्य को दे रहा है वो उनका मित्र है या दुश्मन है, वो उनका दुश्मन है https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=316 13 5 30  भगवान क्या कह रहे हैं गुरु के पास विनीत भाव से सत्य को जानने का प्रश्न कर, सेवा का अर्थ क्या होता है, सिर्फ पैर दबाना नहीं या उनको गुरु पूर्णिमा पर पैसे टिका देना, नहीं सेवा का मतलब होता है आज्ञा का पालन करना “Just try to learn the truth by approaching a spiritual master. Inquire from him submissively and render service unto him. The self-realized souls can impart knowledge unto you because they have seen the truth”. https://vedabase.io/en/library/bg/4/34/ https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=330   14 6 26 किस गुरु के पास जाओ “ज्ञानस तत्व दर्शना” उस ज्ञानी के पास जिसने तत्व के दर्शन किए हों   https://vedabase.io/en/library/bg/4/34/ https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=386 15 7 23   तत्वदर्शी कौन है  One can understand Me as I am, as the Supreme Personality of Godhead, only by devotional service. And when one is in full consciousness of Me by such devotion, he can enter into the kingdom of God. https://vedabase.io/en/library/bg/18/55/ https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=443   16 7 52 हमारे शास्त्रों में कहा गया है प्रभु जी कि गुरु को शिष्य को और शिष्य को गुरु को एक साल तक परखना चाहिए, दीक्षा लेने से पहले https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=472   17 8 37  गुरु का मतलब क्या होता है, गु + रू जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाए, अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले जाए Gu means darkness and Ru means light https://www.jagran.com/jharkhand/lohardaga-gt-ps-22889081.html https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=517   18 8 52 भगवान कहते हैं कि कौन मुझे देख और जान सकता है, केवल भक्त, ना तो ज्ञानी ना ध्यानी ना योगी  https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=532   19 9 19 भक्त मिलना rare commodity है, सब लोग अपने आप को भगवान बताते हैं https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=559 20 10 जो व्यक्ति गंभीरता पूर्वक (seriously, not casually) असली सुख (eternal bliss) की इच्छा रखता हो, मजे (fun) की नहीं, उसे प्रमाणिक (proven) गुरु की खोज करनी चाहिए https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=600 21 10 19 प्रमाणिक गुरु की योग्यता यह होती है कि... https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=619  22 11 54 भगवतीय विद्या प्रचार की भरपूर कोशिश करो जितने इस चीज को समझ जाएं तो अच्छा है (समझने वाले सौभाग्यशाली हैँ) जो नहीं समझे छोड़ दो आगे, चलते रहो https://youtu.be/A2wWySzDIPY&t=714

Standby link (in case youtube link does not work)