Saturday, September 5, 2020

आप क्या जानो ऐ श्याम सुंदर, Vinod Agarwal Bhajan lyrics, aap kya jano ae Shyam Sunder




आप क्या जानो ऐ श्याम सुंदर 

aap kya jano ae Shyam Sunder

 

आप क्या जानो ऐ श्याम सूंदर, कैसे तुम बिन जिए जा रहें हैं 

तेरे मिलने की उम्मीद ले कर, ग़म के आंसू पिए  जा रहें हैं 

 

ये जुदाई सहेंगे श्याम कब तक, बिन दर्शन रहेंगे श्याम कब तक, 

दुनिया से हो गए हो बेगाने , तेरा नाम लिए जा रहें हैं 

 

श्याम सुन्दर  कहाँ खो गए हो गए हो , इतने बेदर्द क्यों हो गए हो 

आप की बेवफाई के सदके, लोग ताने दिए जा रहें हैं 

 

याद आती है आती रहेगी , याद तेरी सताती रहेगी , 

जितना जी चाहे तड़पा लो हमको, तेरी पूजा किये जा रहें हैं 

 

(मेरे होश और हवास पे छा गए हो तुम, इस कदर मुझे अपना बना गए हो तुम ,मैं तुम्हारे सिवा कुछ सोच नहीं पाती ,इस कदर मेरे दिल में समा गए हो तुम 

गुलाबों की महक भी फीकी सी लगती है , ये कौन सी खुशबू मुझमें बसा गए हो तुम, और ज़िन्दगी क्या है तेरी चाहत के सिवा 

ये कैसा ख्वाब मेरी आँखों को दिखा गए हो तुम ,मेरे होंठों पे रहता है तुम्हारा ही ज़िक्र, जब से मुझे सीने से लगा गए हो तुम)

 

किन गुनाहों की हैं ये सजाएँ, श्याम सुन्दर हमें कुछ बताएं , टुकड़े टुकड़े किया दिल है मेरा, फिर भी प्यार तुमसे किये जा रहें हैं 

 

आप क्या जानो ऐ श्याम सूंदर, कैसे तुम बिन जिए जा रहें हैं 

तेरे मिलने की उम्मीद ले कर, ग़म के आंसू पिए जा रहें हैं


Vinod Agarwal Bhajan lyrics

https://www.youtube.com/watch?v=4Gz-7cOhXSQ

#blogva009