Showing posts with label Vinod Agarwal ji. Show all posts
Showing posts with label Vinod Agarwal ji. Show all posts

Sunday, January 2, 2022

List of links to Vinod Agarwal ji various Bhajan lyrics

1

 मेरो प्यारो नन्द लाल किशोरी राधे  deleted ?

2
काम मेरा है चाहत करूँ दीद की

3
कदी ऑन दिखावी मुख वे

7
9

10
30

36

37

38

39

40

41

42

43

44
















Friday, November 26, 2021

कब आओगे, बोलो बोलो हरि कब आओगे by Vinod Agarwal

कब आओगे, बोलो बोलो हरि कब आओगे by Vinod Agarwal

When will you come, tell me O Lord, when will You come

Devotees' masti can be viewed on these links:
 
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=21
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=72
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=125
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=145
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=277
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=413
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=460
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=515
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=562
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=600
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=743
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=862
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=933
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1264
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1316
https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1363

1 कब आओगे, बोलो बोलो हरि कब आओगे https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=09 2 ऐ हरि..    https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=145 3 दिल में बस कर ओझल हुए  पिया नैनों में कब आओगे त्याग कर मौन और गुमान कब नव मिलन स्वर सुनाओगे  https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=189  4 पूछ बैठीं राहें कर्मों की किस कर्म से बंध कर आओगे (किसी कर्म में इतना सामर्थ नहीं कि तुम बंध कर चले आओ क्योंकि तुम तो पूर्ण स्वतंत्र हो) अब तो बता दो ठाकुर मेरे किस जनम में दासी बनाओगे  (प्यारे बताओ तो सही कि मैं इस जन्म में नहीं, कितने जन्मों के बाद मिलूंगा, मैं उस वायदे पे, चाहे झूठा वायदा ही हो, जीवन बसर कर लूँगी)  https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=250 5 जन्मों पथ निहार लूँगी, पर एक वचन दो आओगे  (जीने के लिए कुछ सहारा चाहिए चाहे तुम झूठा वायदा ही कर दो) https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=349  6 दिल नज़र बन जायेगा, गम खुशी हो जाएगी आपके आते ही दुनिया दूसरी हो जाएगी https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=393  7 ज़िंदगी सुबह से शाम हुई जाती है देर कुछ पल की पिया, ये सांस रुकी जाती है उनसे मिलना ना हुआ, जिनसे मुझे मिलना था यूँ तो मिले खूब मगर, पर ये भी कोई मिलना था https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=613  8 जिसके वियोग में मेरे प्राणों में चलती ज्वाला है कोई इस जग में, उसका पथ बताने वाला आँखों में आंसू हैं मगर होंठों पे हँसी आती है  देर कुछ पल की पिया, ये सांस रुकी जाती है https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=717  9 ये आकुल तन मन बाट जोहते, आओ मीत साँवरिया  (फिर कह रही हूँ ये जीवन की संध्या वेला हो चुकी है और संध्या में तो तुम गाय चरा के वापिस आते हो,  फिर मेरे मानसिक वृत्तियों को समेटते हुए, मेरे अंतकरण में क्यों नहीं प्रकट होते) https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=965  10 ये जलते नैना आन सिराओ (give comfort), ये रो रो भये बाँवरिया https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1018  11 हे सुखद रँगीले श्याम प्रिय, ये तृषिका (thirsty)  नित्य पुकार रही, मैं बाट तुम्हारी निहार रही (ये जितनी भी प्रेम की मानसिक वृत्तियां हैं ये तुमही में समाहित हो रही हैं, तुम मेरे प्रणय (प्राण) के ईश (ईश्वर) हो) https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1045  12 आजाओ प्राणेष (प्राण + ईश) भाव दे, मेरी प्रीति के नव (new) सत (सत्य = true) श्रृंगार  (तुम्हारे बिना ये प्रीत विधवा ही है, और विधवा कभी श्रृंगार नहीं करती, प्यारी इस प्रीत को सुहागन बनाओ) आजाओ, सर्वेश (Omninprenet) मधुतम (Most Beloved), तुमको अर्पित शत (hundreds) शत प्यार  तुम हो हरि, हरो (remove) विरह (separation) पीर (पीड़, pain) मैं तुम पर ही बलिहार रही क्या तुम अपना नाम हरि (remover of all pains & miseries) भूल गए ? https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1139  13 क्या करूँ प्यारे मेरी भी तो मजबूरी है कि  आपके खयालों से फुर्सत नहीं मिलती एक आप पिया, जिनको मिलने की जरूरत नहीं होती ये दिल ना धढ़क इतना जोरों से उनको तो तेरे धड़कने की आवाज नहीं सुनती ए दिल क्यों करता है तू तमन्ना, बार बार उनसे मिलने की उनको तो तुझसे मिलने की कोई चाह नहीं होती https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1420  14 गुज़र गए वो चमन से बहार की तरह  पर आँखों में बस गए इंतज़ार की तरह कैसे भुला दूँ मैं उनकी यादें उन्होंने इनकार भी किया तो इजहार की तरह  https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1596  15 रंजिश (मन मुटाव,अप्रसन्नता) ही सही दिल दुखाने के लिए तो आ

आ, मुझे छोड़ कर जाने के लिए तो आ  https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1640  16 रोम रोम में तेरी पुकार समाई है, दिल ने तेरी चाहतों की चाह जगाई है राहों में मैंने तेरे लिए पलकें बिछाईं हैं आँखों ने तुम्हें देखने की जिद लगाई है तनहाइयों (aloofness) ने तेरी याद की सेज बिछाई है  ये जो तेरी मेरी जुदाई है इतना प्यार है हमको तुमसे, ये उसी बात की गवाही है मैं तेरी तू मेरा है, बस ये ही एक सच्चाई है https://youtu.be/MXXEyQOJY2E?t=1834  Standby link (in case youtube link does not work) https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gn_sNLgzTplsgRNA82g?e=OHng1M

Friday, October 22, 2021

ई चमक ई धमक फूलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है, Ye Chamak Ye Damak By - Vinod Ji Agrawal

ई चमक ई धमक फूलवन मा महक, सब कुछ सरकार तुम्हई से है  

Ye Chamak Ye Damak By - Vinod Ji Agrawal

1
ये
चमक, ये दमक, फूलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है *All this glamour, glitter (इ चमकदमक), pomp & show &
fragrance (महक) in flowers (फुलवन) is ALL THANKS TO YOU, O God
इठला के पवन, चूमे सैया के चरण बगियन मा बहार तुम्हई से है *This gratified cool air (इठला के पवन) kisses Your feet (चूमे सैय्यां के चरण)
& spring (बहार) in gardens (बगियन) is ALL COURTESY TO YOU (तुम्हइ से है), O GOD*
https://www.youtube.com/watch?v=OvMES0U6urU&t=0 2 कहे जोगन थाम तोरी बईंया तुम जानत हो सब कुछ सैंय्यां  *This bhakt appreciatively taking refuge in Your arms (थाम तोरी बैयां), acknowledges that YOU ARE OMNISCIENT (तुम जानत हो सब कुछ)* 
तोरी प्रीत मा रूप ये धार लिया ये बनाव श्रृंगार तुम्हई से है
This body of mine is totally immersed in Your love This makeup of mine is for You alone https://www.youtube.com/watch?v=OvMES0U6urU&t=73   3
तू है मोरा साजन मैं हूँ तोरी अब लाज बलम रखियो मोरी चाहे इत जाऊं, चाहे उत जाऊं मोरे श्याम पिया लेकिन मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है You are my Beloved & I am Yours. so save me from worldly shame wherever I go, O my Beloved Lord my heart is always in love with You https://youtu.be/OvMES0U6urU?t=215  4 मेरे सुख-दुख की रखते हो खबर मेरे सर पर साया तुम्हारा है मेरी कश्ती (नैया) के खेवनहार तुम्हीं मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है You keep minute track of my happiness and sorrow. Your blessings are on my head You are the Oarsman of my boat. therefore I will surely cross the worldly ocean only by You grace & courtesy https://youtu.be/OvMES0U6urU?t=353  5 मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना तोरी प्रीत में रोवत है नैना रग-रग मा बसी है प्रीत तोरी अखियन में खुमार तुम्हई से है I was simply lost in Yourself & so missed out on saying anything my eyes cry in Your love Your love is present in every cell of mine my eyes are filled with Your bliss https://youtu.be/OvMES0U6urU?t=483 
ALSO
*Bhajans are the best therapy* तू है मोरा सजना मैं हूं तोरी अब लाज बलम रखियो मोरी चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं मेरे दिल को प्यार तुम्हीं से है सब कुछ सरकार तुम्हीं से है


also https://www.facebook.com/share/r/19V9SpTqmT/ https://youtu.be/ZHz7SvNGsRM?t=143 by Bageshwar Dham ji https://youtu.be/GeFIDY6P22M?t=173 by Chitra Vichitra

Short:
Indresh ji:
https://youtube.com/shorts/cFpYpqknDP0