Monday, September 7, 2020

सांवरियां ले चल परली पार, Vinod Agarwal Bhajan lyrics, Sanwariya le chal parli par




सांवरियां ले चल परली पार,  Sanwariya le chal parli par


सांवरियां ले चल परली पार  

कन्हैय्या ले चल परली पार  

जहाँ विराजे राधा रानी, अलबेली सरकार           


गुण अवगुण सब तुझको अर्पण

पाप पुण्य सब तुझको अर्पण

बुद्धि सहित मन तेरे अर्पण  

यह जीवन भी तेरे अर्पण

मैं तेरे चरणों की दासी,  मेरे प्राण आधार  

सांवरियां ले चल परली पार  


तेरी आस लगा बैठी हूँ  

लज्जा शील गवां बैठी हूँ  

आंखें खूब पका बैठी हूँ 

अपना आप लुटा बैठी हूँ

सांवरियां में तेरी रागनी, तू मेरा मल्हार  

सांवरियां ले चल परली पार  


जग की कुछ परवाह नहीं है 

तेरे बिना कोई चाह नहीं है 

कोई सूझती राह नहीं है  

तेरे मिलन की आस यही है

मेरे प्रीतम मेरे माझी, कर दो बेडा पार  

सांवरियां ले चल परली पार  


जहाँ विराजे राधा रानी, सब रसिको की सरदार  

आनंद घन यहाँ बरस रहा है

पत्ता पत्ता हर्ष रहा है  

हरि बेचारा तरस रहा है  

पीपी कह कोई बरस रहा है 

बहुत हुई अब हार गयी मैं, मेरे प्राण आधार 

नैय्या ले चल परली पार  

सांवरियां ले चल परली पार  

कन्हैय्या ले चल परली पार  

जहाँ विराजे राधा रानी, अलबेली सरकार 


Shri Baldev Sehgal ji

https://www.youtube.com/watch?v=bIjOGeRgIfw

vinod Agarwal ji

#blogva030