It is all about Krishna and contains list of Holy Spiritual Books, extracts from Srimad Bhagvat, Gita and other gist of wisdom learnt from God kathas - updated with new posts frequently
Thursday, August 3, 2023
भगवद्गीता की महिमा | Dr. Vrindavan Chandra Das
क्या कोई भी भगवान बन सकता है? Dr. Vrindavan Chandra Das
क्या कोई भी भगवान बन सकता है? Dr. Vrindavan Chandra Das
Gist:
Becoming God is an impossible and foolish endeavor, asserting that "Bhagwan bana nahin jata" (God is not made).
Krishna's direct words, "man mana bhava mad bhakto," urging individuals to become His devotees rather than aspiring to be God.
All beings are God’s eternal servants (das) and that the concept of becoming God after death is a "post-dated check" with no real bank, urging listeners to shed this misconception immediately.
Instead of blind faith, you should make intelligent inquiry and understanding of the Bhagavad Gita's core message: GOD ALWAYS WAS, IS, AND WILL BE, AND TRUE WISDOM LIES IN SURRENDERING TO HIM AFTER MANY BIRTHS.
FULL TEXT:
Transcript 0:00 भगवान गीता में कह रहें हैं "मेरा परम वचन जो है वो मैं बता रहा हूं अपने 0:02 हित के लिए सुन" और उसका अगला श्लोक है यह 0:05 श्लोक है 64 वां 18 अध्याय का और 65 में 0:08 श्लोक में भगवान स्पष्ट रूप में कहते हैं Gita Shloka 18.65 “Always think of Me, become My devotee, worship Me and offer your homage unto Me. Thus you will come to Me without fail. I promise you this because you are My very dear friend”. https://vedabase.io/en/library/bg/18/65/ 0:10 मन्मना भव मद्भक्तो 0:14 “मेरे भक्त बन जाओ” लोग भगवान बनना 0:17 चाहते हैं आज मैं पढ़ रहा था मेरे गुरु 0:19 गुरुदेव प्रभुपाद कह रहे हैं मोदी प्रभु 0:22 सुनोगे ना मैं पढ़कर सुना दूं आपके पैर के 0:24 नीचे जमीन खिसक जाए बोलते I will kick those people on their face 0:30 जो भगवान बनना चाहता है बेवकूफ है क्योंकि 0:33 भगवान बना नहीं जाता भगवान कोई post नहीं 0:36 है आप दास थे दास हो दास रहोगे सेवा करते 0:40 थे सेवा करते हो और सेवा करते रहोगे आज 0:44 बताओ मुझे एक व्यक्ति कौन भगवान बना है जो 0:48 यह claim करते हैं बड़े-बड़े कोई भगवान 0:51 नहीं बना प्रभु जी आज तक परंतु दास मैं 0:54 आपको सब दिखा दूंगा, भगवान को 0:57 मानते नहीं दास कैसे हो ? अरे चाहे politician 1:00 हो या IAS हो या businessman हो सब दास हैं 1:03 सब service कर रहे हैं सब सेवा कर रहे हैं 1:07 लो जी हम तो दिखा रहे हैं, आप दिखाओ एक 1:09 भगवान को जो भगवान बन गया हो जो नहीं 1:11 जी मरने के बाद बनेंगे post dated cheque ? 1:14 हमारे गुरु महाराज कहते थे post dated cheque 1:16 जिसमें account में पैसे नहीं है मैं एक 1:19 कदम और बोलता हूं अरे उसने वो post dated cheque 1:21 दिया जो बैंक ही नहीं है जिसका बैंक ही 1:25 नहीं है भाई उसका cheque दे दिया 1:27 हमें, तो पहला दिमाग से हटा दीजिएगा 1:30 भगवत गीता में clear है एकदम भगवान उवाच: 1:34 अर्जुन को कहीं नहीं कहा गया 1:36 भगवान, अर्जुन ने कहीं माना भी नहीं, दसवें 1:40 अध्याय में स्पष्ट रूप में कहा है ये हमारा 1:43 सबसे बड़ा भ्रम है कि हम भगवान 1:46 बनेंगे भगवान बना नहीं जाता भगवान था 1:50 भगवान है और भगवान रहेंगे यह गलत फहमी मत 1:54 रहना पहली 1:56 चीज भगवान ने भी कहा जो मेरी भक्ति करता 1:59 है वही मेरा जो भक्ति कर सकता है वही परम 2:02 है वही मेरा परम रहस्य है और इसी बात को 2:06 भगवान ने यह भी सातवें अध्याय में कह 2:08 दिया Gita Shloka 7.19 बहूनां जन्मनामन्ते ज्ञानवान्मां प्रपद्यते “After many births and deaths, he who is actually in knowledge surrenders unto Me, knowing Me to be the cause of all causes and all that is. Such a great soul is very rare”. https://vedabase.io/en/library/bg/7/19/ 2:10 जो 2:14 व्यक्ति ज्ञान में आता है वह मेरी शरण में 2:16 आता है किसका वाक्य है ये भगवान श्री कृष्ण 2:19 कह रहे हैं, भगवत गीता में मेरे को कहीं 2:21 भी नहीं दिखा, आज तक नहीं दिखा, ना भागवत में 2:24 दिखा मुझे, कि तू भगवान बन 2:27 जाएगा, कैसे बन जाएगा ? ये सोच भी कैसे आती है ? 2:31 कोई नहीं बना भगवान भगवान थे हैं और 2:34 रहेंगे यह भगवत गीता का पहली चीज है 2:37 प्रभुपाद जी ने अपने introduction के अंदर 2:39 शुरू किया भगवत गीता उन्होने कहा 2:41 पहली चीज ध्यान रखना अगर यह नहीं मानते तो 2:44 भगवत गीता मत पढ़ो पहले इस बात को 2:48 Theoretical ही मानों, practical ना भी मानो 2:51 इससे क्या होगा आप author के अंदर या speaker के 2:55 अंदर doubt नहीं करेंगे अगर आप यहां बैठे 2:58 हुए हैं और मुझ पर doubt कर रहे हो तो आप 3:00 एक पैसे की गिनती नहीं होगी, आपको फायदा 3:03 नहीं होगा 3:05 यह मेरा काम है कि मैं 3:07 आपको सत्य बताऊं और आपका काम है उस सत्य 3:11 को check भी करो, doubt मत करो check 3:15 करो check करने में और doubt करने में फर्क 3:17 होता है शंका करने में और उसको check करने 3:19 में फर्क होता है मुझे आप प्रभुपाद जी की 3:22 सबसे अच्छी बात यही लगी थी उन्होंने मुझसे 3:24 कहा था मुझे शिष्य नहीं चाहिए जो कि अंध 3:27 विश्वास करते हैं मुझे शिष्य चाहिए जो की 3:29 पहले 3:30 जाने और फिर शरणागत हो is this not intelligence? 3:35 यह क्या हमारी बुद्धिमता 3:38 की निशानी नहीं है हम कहां कह रहें हैं आप 3:40 बुद्धि बंद करके आइए बिल्कुल नहीं कह रहे