1 Interview with Madhav, a child prodigy,on spiritual matters - he remembers 2000 sanskrit shlokas from holy books https://youtu.be/QoM_YkzBMLY 2 बच्चे का नाम है माधव, माधव भगवान श्री कृष्ण का भी नाम है https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=9 3 बहुत सारे ग्रंथ इस बच्चे ने याद किए हुए हैं इतनी छोटी उम्र में इतना spiritual knowledge के लिए प्यास होना ये बहुत ही अपने आप में अलग बात है https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=17 4 मैं आठ वर्ष का हूं और मुझे आठ ग्रंथ याद है उनका नाम क्या है श्रीमद् भागवत,गीता, चैतन्य चरतामृत, चाणक्य नीति, इशोपनिषद, उपदेशामृत, ब्रह्म संहिता, पदम पुराण https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=57 5 इसके लिए आपको inspiration कैसे मिला क्योंकि आपकी उमर के बच्चे पिक्चर देख रहे होते हैं, गाना बजाना देख रहे होते हैं, लड़को के साथ घूम रहे होते हैं https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=79 6 जब मैं लॉकडाउन में पाच वर्ष का था, उस समय मेरे फादर ने कहा मेरे से कि "मनुष्य जन्म पाइया, राधा कृष्ण ना भजिया, जानिया सुनिया विष खाइया" - मनुष्य जन्म मिला है और तुमने राधा कृष्ण का भजन नहीं किया जानिया सुनिया विष खाया, यानी जानबूझकर विष खाने के बराबर है https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=104 7 तब मैंने एक दिन में 50 श्लोक याद करके आज 2,000 श्लोक याद कर लिए हैं https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=137 8 आपकी पसंद के top three श्लोक बताइए और उसकी translation बताइए आपको वो क्यों पसंद हैं https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=167 9 Srimad Bhagavatam 1.1.3: “O expert and thoughtful men, relish Srimad-Bhagavatam, the mature fruit of the desire tree of Vedic literatures. It emanated from the lips of Sri Sukadeva Gosvami. Therefore this fruit has become even more tasteful, although its nectarean juice was already relishable for all, including liberated souls”. https://vedabase.io/en/library/sb/1/1/3/ https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=177 10 इसका जो पान करता है, इस संसार से, इस भौतिक जगत से पार हो जाता है और भगवान के धाम चला जाता है https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=219 11 Srimad Bhagavatam 4.31.14 "As pouring water on the root of a tree energizes the trunk, branches, twigs and everything else, and as supplying food to the stomach enlivens the senses and limbs of the body, simply worshiping the Supreme Personality of Godhead through devotional service automatically satisfies the demigods, who are parts of that Supreme Personality". https://vedabase.io/en/library/sb/4/31/14/ https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=219 12 हरि परम नाम संकीर्तन, जो भगवान का हरि नाम है, नाम संकीर्तन, सर्व पाप प्रणाश सभी पापों को नष्ट करने वाला है https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=335 13 शास्त्र पढ़ने से पहले मैं सोचता था कि ये material world की जो पढ़ाई है इससे बड़े-बड़े काम बनते हैं पर जब मेरे को प्रेरणा मिली महाराज से कि तुम्हें भगवान की भक्ति करनी चाहिए, जब मैंने इन आठ ग्रंथों को पढ़ा, तब मेरे को पता चला कि असली रस तो केवल भगवान की महिमा है, यदि हम इस भौतिक संसार में फस जाएंगे और 84 लाख योनीयों में फंस जाएंगे और इससे फसने से अच्छा क्यों ना हम भगवान की भक्ति करके भगवान के लोक जाएं और क्योंकि जब घोर कलयुग आएगा, तब हम क्या करेंगे ? https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=487 Prahlada Maharaja said: One who is sufficiently intelligent should use the human form of body from the very beginning of life — in other words, from the tender age of childhood — to practice the activities of devotional service, giving up all other engagements. The human body is most rarely achieved, and although temporary like other bodies, it is meaningful because in human life one can perform devotional service. Even a slight amount of sincere devotional service can give one complete perfection. https://vedabase.io/en/library/sb/7/6/1/ https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=530 14 शास्त्र पढ़ने और आध्यात्मिक ज्ञान के लाभ, आजकल के बच्चे इस बच्चे को अपना रोल मॉडल बनाएं तो दुनिया में सब क्लेश खत्म हो जाएं https://youtu.be/QoM_YkzBMLY&t=743
Standby link (in case youtube link does not work) Clear Cut Talk with Madhava(The Genius Boy) by HG Amogh Lila Prabhu [Episode 4].mp4