Thursday, August 12, 2021

Have you prepared for the exam of Death ? क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली ?

 

Have you prepared for the exam of Death क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली https://www.youtube.com/watch?v=EmCkJjqOUbs&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=13 *घड़ी भी किसी ने बनाई, ऐसे ही ये शरीर रचने वाला भी कोई है, यहाँ हजारों mike रख दीजिये मगर यदि मेरे पास vocal chord ही नहीं है तो कैसे मेरी आवाज आप तक पहुंचेगी और ये vocal chord बनाने वाला कौन हैं, भगवान*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=40 *बहुत से scientists आजकल भगवान को मानने लगे हैं, Newton अपना 85% time spirituality में लगाता था केवल 15% अपनी experiments  में, आज का scientist मूर्खता पूर्वक घास की research करता है कि घास कहाँ से आई, अरे ये घास गाय को खाने दो, तुम दूध पियो* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=77  *आज आम तौर पर scientist research करते हैं, केवल पैसा पाने के लिए (Tax payer का), when search has already been done, then why researching the search, क्यों time बर्बाद कर रहा है* ? https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=132  *यदि कोई भक्त कहे कि मैं दुखी हूँ, तो मतलब ये है की अभी भक्ति की गाड़ी में वो सवार नहीं हुआ* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=197  *एक और उदाहरण: एक पिता अपने बच्चे से पूछता है की तुमने कपड़े पहन लिए, जूते पहन लिए, नाश्ता कर लिया, अच्छी तरह नींद पूरी कर ली, बेटा कहते हैं जी पापा और आखिर में पिताजी पूछते हैं कि तुमने exam की तैयारी कर ली, बेटा कहता है “नहीं*” https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=216  *हमारे साथ भी यही होता है, मरने के समय यमदूत आते हैं, पूछते हैं कि पूरे जीवन भर क्या किया, मनुष्य कहता है, करोड़ों का business किया, गाड़ियां ली, बंगले बनाए, यमदूत पूछते हैं क्या मृत्यु की तैयारी करी ? व्यक्ति पूछता है “वो क्या होता है* ?” https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=255  *यमदूत बताते हैं की तुझे शरीर तो मिला था भगवान की भक्ति के लिए मगर तुने ऐसे ही गंवा दिया*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=271  *समझ में आ गया कि आध्यात्मिक ज्ञान क्यों जरूरी है क्योंकि इससे जीवन का लक्ष्य पता चलता है, नहीं तो लक्ष्य कुछ और होता है मगर हम जाते कहीं और हैं*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=296  *और ये दोबारा कह रहा हूँ कि ये गलती से मत समझ लेना कि आध्यात्मिक ज्ञान लेने से भौतिक सब कुछ छूट जाएगा, कुछ नहीं छूटेगा* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=315  *छोड़ना कुछ नहीं है यहाँ, जोड़ने की बात हो रही है, कई बार माताएं घबरा के पति को सत्संग में आने नहीं देती कि मुझे छोड़ कर भाग जाएगा, जबकि यहाँ छोड़ने की बात नहीं हो रही है, कुछ छोड़ना नहीं है* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=345 *गीता में अर्जुन भी भागने की यानि छोड़ने की बात कर रहा था, भगवान ने भागना, छोड़ना कायरता (cowardice) है*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=375 


Standby link (in case youtube link does not work)

क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली -DSC#012.mp4