Thursday, February 11, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics तैने कहाँ लगाई ऐसी देर, अरे ओ सांवरिया Taine kahan laga di aisi der


https://www.youtube.com/watch?v=CvVxeF7Iw4o

Taine kahan laga di aesi der

 

तैने कहाँ लगाई ऐसी देर,अरे सांवरिया 


झूठे जग को छोड़ कर

आई तेरे द्वार

मेरे बीत गए कितने जनम हाय मिला तेरा प्यार

सनेही प्रीतम प्यारे 

खोलो अब तो द्वार, दूर करो दोष हमारे 


इक भाया  तेरा प्यार, मेरे दिलदार अनूठे, हरी जगत के सभी सुहाने नाते झूठे

झूठे जग को छोड़ कर आई तेरे द्वार

मेरे बीत गए कितने जनम हाय मिला तेरा प्यार 

 

(जितना मेरे वश में था, जितनी मेरी औकात थी, उतना तो मैंने किया )

 

अपने आशिक़ के सब्र का और इम्तिहान लो, ये (tolerance ,patience ,धैर्य )

कई जन्मो से तरसा हूँ तेरी मोहब्बत को

अब तो ये चेहरा पहचान लो

हर जन्म में नया चैहरा ले कर आया

कहीं तुम भी भूल भुलैयां में पड़ जाओ

ग़फ़लत में पड़ जायो

इसलिए तुम्हे याद दिला रहा हूँ

तुम जानते हो सबके अरमानों की
मेरे भी अरमाने दिल जान लो
कि  इस कश्ती को भी किनारा मिल जाये
गर पतवार तुम थाम लो

Vinod Agarwal Bhajan lyrics



#blogva024