Saturday, September 18, 2021

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग


0.7 अंदर से जब भगवत प्राप्ति का आनंद नहीं होता है तो बाहर खोजते रहते हैं इधर-उधर https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=6 0.32 यदि गुरु सच्चा भक्त नहीं है भगवान का, तो अपनी दुर्दशा तो करेंगे ही, दूसरे अनुगामियों की भी दुर्गति करेंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=32 1.48 लाखों में कोई एक विरला होता है सत्य मार्ग पर चलने वाला यानी श्री कृष्ण, श्री राम, भगवान, हरि के दर्शाये मार्ग पर चलने वाला https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=108 2.30 1 टन तेल चढ़ाओ कुछ नहीं होने वाला मगर एक बूंद भी नहीं चढ़ाओ‌, मगर राम कृष्ण का नाम जाप करो तो कोई तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=150 2.48 जितनी देवी देवता हैं, नवग्रह हैं,ये सब भगवान के पार्षद (representatives) हैं, यदि भगवान से विमुख (एस) रहोगे तो ये सब तुम्हारा नाश ही करेंगें https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=168 4.06 आप स्वयं ही अपने अच्छे कर्म और बुरे कर्म के जिम्मेदार हो https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=246 4.35 आजकल लोग अंधविश्वास में ज्यादा विश्वास रखते हैं जो कि सरासर गलत है और इससे उनका अमंगल ही होना है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=275 5 56 जो भी दुख आता है पूर्व के पाप कर्म से आता है और मंदिर, तीर्थ, सच्चे संतों का संग करने से पूर्व पापों पर प्रहार होता है और दुख मिटना प्रारंभ हो जाता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=356 6.20 मगर इससे ठीक उलट अगर कुछ गलत काम करने शुरू कर दिए तो दुख बढ़ने आरंभ हो जाएंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=380 6.46 कोई दूसरा किसी को सुख और दुख नहीं दे सकता हमारे कर्म ही ऐसा करते हैं https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=406 8.43 दुख निवृत्ति सिद्धियों से नहीं होती केवल भगवान प्राप्ति से ही होती है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=523 9.41,10.53,11.12 अगर भगवत प्राप्ति के मार्ग पर चलोगे तो दुख सहने की सामर्थ आ जाएगी और भगवत प्राप्ति के योग्य हो जाओगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=581 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=653 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=672 9.50 कलयुग में और भी बुरा समय आएगा की सत्य बोल नहीं पाएंगे और सत्य बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं होगा क्योंकि सत्य मार्ग में चलने की क्षमता ही नहीं रह जायेगी  https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=590 11.33 अगर धन से भगवान मिलते तो अमीर लोग खरीद लेते भगवान को https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=693


Standby link (in case youtube link does not work)

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji (पूज्य श्री प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे PM मोदी महाराज भी हुए प्रसन्न).mp4