Sunday, October 25, 2020

WE ARE MERE DUST AT HIS LOTUS FEET #Blog0036

 
We are mere dust at His Lotus feet

"मैं क्या था तूने क्या बना दिया

मैं तो खाक सा था ज़र्रा और मेरी क्या थी हस्ती

यूं ठोकरे खा रहा था, तूफ़ान में जैसे कश्ती

मेरा कौन आसरा था, तेरी बन्दगी से पहले

मुझे कौन पूछता था तेरी बन्दगी से पहले

मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले


मैं बुझा हुआ दिया था, तेरी बंदगी से पहले 


कृपा की बयार बहती है और तिनका बयार के बस होता है 


बयार=air, तिनका=straw

video 1 < click to listen

video 2 < click to listen

video 3= < click to listen



मैं आ तो गया हूं मगर जानता हूं तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूं

तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना

सिवा दिल के टुकड़ों के ना कुछ पास मेरे

मैं कुछ भी चढ़ाने के काबिल नहीं हूं

यह माना कि मालिक हो तुम दो जहां के

झोली मैं फिर भी कैसे फैलाऊं आगे

जो पहले दिया है वही कम नहीं है

उसी को निभाने के काबिल नहीं हूं

(याचक संकोची भी हो, संतोषी भी हो)

याचक = seeker, संकोची= hesitant, संतोषी=satisfied

video 4 < click to listen

video 5 < click to listen

video 6 < click to listen

video 7 < click to listen

video 8 < click to listen