Thursday, September 16, 2021

जब राम मन्दिर बनाने वाले एक मजदूर ने भगवान राम को चलते देखा - अयोध्या की सच्ची कहानी #Blog0107

जब राम मन्दिर बनाने वाले एक मज़दूर ने भगवान राम को चलते देखा - अयोध्या की सच्ची कहानी  

https://youtu.be/EsLys4t7Ozo राम मंदिर का उद्घाटन निकट था तो मैं रात को मंदिर से काम करके घर की तरफ जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=38 पीछे से कोई ट्रैक्टर वाला आया और ट्रैक्टर वाले ने आकर मुझे ठोक दिया. जैसे ही मैं गिरा... https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=60 मैं सड़क पर गिरा पड़ा हूं, कोई देखने वाला नहीं कोई पूछने वाला नहीं, क्योंकि ठंड का समय, मैं दूर से देख रहा हूं कोई गाड़ी आ रही है पर मेरे पैरों में शक्ति नहीं कि मैं... https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=81 उस समय मैंने देखा वृक्ष से दो बंदर नीचे आ गए बंदर नीचे आए और मेरे शरीर को हिलाने लगे जोर जोर से  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=134 एक 15 साल का लड़का साइकिल पर जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=165 उसने कहा चिंता मत करो सारा दर्द खत्म हो जाएगा  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=226 उस बालक का रूप आलौकिक था और जहां भी वह हाथ लग रहा था मेरा दर्द समाप्त होता जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=245 मेरे हाथों में चोट के निशान तो थे मगर उनमें दर्द बिल्कुल नहीं था, दूसरे घाव दिखाई तो दे रहे थे मगर खून बहना बंद हो गया था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=353 प्रातकाल डॉक्टर के पास गए डॉक्टर ने कहा चोट तो बहुत गंभीर लगी है मगर तुम्हारा बचाव कैसे हुआ  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=339 और दर्द क्यों नहीं हो रही https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=445 मुझे रामायण की वह बात याद आ गई जब सुग्रीव बाली से लड़ा तो उसके शरीर में बहुत दर्द था मगर श्री राम जी ने हाथ लगाया सब दर्द गायब हो गई सुग्रीव की https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=472 डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि स्वयं राम लल्ला ही आए थे तुम्हें बचाने https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=494 उस मजदूर ने TV पर आकर सब बात बताई  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=511 इससे सिद्ध होता है कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा करते हैं https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=517

Standby link (in case youtube link does not work):