Bhagavad Gita Part 17 (Shlok 4.17) कर्म, अकर्म और विकर्म क्या है? (What are Karma, Akarma, and Vikarma?)" by Swami Mukundananda
Swami Mukundananda, explains the intricate nature of Vedic actions (Karma), forbidden actions (Vikarma), and actionlessness in action (Akarma/Karma Yoga).
[ ] within bracket is the time stamp of video [00:00] भक्ति में आप चाहे राम राम बोले चाहे मरा मरा बोले भगवान को फर्क नहीं पड़ता वो भाव ग्राही हैं [00:09] भाव ग्राही जनार्दन, लेकिन कर्मकांड में भगवान बहुत strict है तो यह कर्मकांड से क्या फल मिलेगा ? इससे भगवत प्राप्ति नहीं होगी। [00:23] इससे संसार का फल मिलेगा या मृत्यु लोक का वैभव या स्वर्ग लोक की प्राप्ति। [01:04] The intricacies of action are very hard to understand. Therefore one should know properly what action is, what forbidden action is and what inaction is. https://vedabase.io/en/library/bg/4/17/ [01:36] तो श्री कृष्ण अब कहते हैं कि अर्जुन तुझे कर्म के संबंध में तीन सिद्धांत समझने होंगे: एक कर्म, दूसरा विकर्म, और तीसरा अकर्म। [02:04] अकर्म का दूसरा नाम है कर्म योग। [02:23] हमारे शास्त्रों में जो वर्णाश्रम धर्म बताया गया है यानी चार वर्ण चार आश्रम इसके अनुसार लंबे चौड़े विधि विधान हैं। यह जो विधान आदि है इसको कहते हैं कर्म। [03:00] उसमें कुछ नियम नित्य कर्म कहलाते हैं। नित्य कर्म कौन से हैं जो रोज करने हैं (जैसे “संध्या” करो, स्नान करो)। इसका कोई फल नहीं। नहीं करोगे तो दंड मिलेगा (जैसे Government को tax देना)। [04:21] दूसरे हैं नैमित्तिक कर्म। यह कभी कभी करने (सूर्य ग्रहण हो गया, चंद्र ग्रहण हो गया, मृत्यु के समय सूतक)। यह भी करने है क्योंकि करने हैं। इनका कोई फल नहीं। [05:05] तीसरे नियम कहलाते हैं काम्य कर्म। जो संसारी फल इच्छा के लिए किए जाते हैं। पुत्र चाहिए तो पुत्रेष्टी यज्ञ करो। [05:25] और चौथे, मान लो आपसे गो हत्या हो गई अनजाने में... अब उसका पाप लगा, तो पाप को नष्ट करने के लिए हमारे शास्त्र विधान बताते हैं प्रायश्चित कर्म। [06:29] यह चार के नियम कर्म के अंतर्गत। इनका लंबा चौड़ा detail वेदों में, Manusmriti में है, Mimansa darshan में है, Mahabharat में है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक क्या करना यह कर्म कहलाता। (Mimansa Darshan is one of the six classical Hindu schools of philosophy that focuses on the critical investigation of the Vedas and their rituals.) [07:01] लेकिन इसमें हमको समझने की बात यह है कि यह नियम बहुत बारीक हैं और अगर आपको फल चाहिए तो थोड़ी सी भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए (जैसे यज्ञ में मंत्र बोलते हैं)। [08:57] नियम ये है कि एक स्वर में भी यदि गलती हो गई आपका पूरा कर्मकांड बेकार चला गया। यह वेद का विधान इतना कड़ा है। [09:21] भक्ति में ऐसा नहीं है । भक्ति में आप चाहे राम राम बोले चाहे मरा मरा बोले भगवान को फर्क नहीं पड़ता वह भाव ग्राही हैं। [09:28] लेकिन कर्मकांड में भगवान बहुत strict हैं [09:46] एक बार इंद्र का पतन हो गया इसी कारण से, जब नहुष इंद्र बने थे, तो उनका गलत स्वर का उच्चारण कराया गया और उनका पतन हो गया। [10:15] इतने कड़े नियम हैं वेदों में कि छह उपकरण है (देश, काल, पदार्थ, कर्ता, मंत्र, कर्म) यह छह के छह ठीक हों, तब वो यज्ञ का फल मिलेगा। [10:33] और यह छह के छह इस कलयुग में ठीक ठाक करना यह संभव ही नहीं है। [10:49] त्रेता युग में जब दशरथ जी महाराज को पुत्रेष्टी यज्ञ कराना था तो वशिष्ठ जी ने नहीं कराया, श्रृंगी ऋषि को बुलाया गया। [11:13] द्वापर युग में जब पांडवों को राजसूय यज्ञ कराना था तो उन्होंने श्री कृष्ण को आचार्य बनाया कि यदि श्री कृष्ण आचार्य रहेंगे कोई त्रुटि नहीं होगी। [12:07] पांडवों ने कहा, "अरे ब्रह्म जानाति इति ब्राह्मण (जो ब्रह्म को जानता है, वह ब्राह्मण है)।" तो क्या भगवान स्वयं ब्राह्मण नहीं है? [12:27] श्री कृष्ण ने कहा, "मैं आचार्य बनने को तैयार हूँ मगर हमारी शर्त रहेगी कि जितने पंडित आएंगे हम उनके झूठे पतल उठाएंगे।" [13:00] हमको ऐसे ब्राह्मण ही नहीं मिलेंगे जो सात स्वरों में उच्चारण करें। [13:30] तो यह कर्मकांड से क्या फल मिलेगा? इससे भगवत प्राप्ति नहीं होगी। इससे संसार का फल मिलेगा या मृत्यु लोक का वैभव या स्वर्ग लोक की प्राप्ति। [13:56] तो यह कर्म जो है भगवान ने इसलिए बनाया था कि समाज में लोगों को कुछ नियमों में बांध दिया जाए। In this talk, Swami Mukundananda explains the three principles of action (Karma, Vikarma, and Akarma) mentioned in Bhagavad Gita 4.17. The focus is on highlighting the restrictive nature and limited reward of Karma (Vedic rituals) compared to Bhakti (devotion). 1. The Three Actions (Trilogy of Action) Lord Krishna asks Arjuna to understand three concepts [01:36]: • Karma (Prescribed Action): Actions enjoined by the scriptures, primarily the Varnashrama Dharma (rules for the four social classes and four stages of life) [02:23]. • Vikarma (Forbidden Action): Actions that are prohibited by the scriptures (generally referred to as sinful or wrong actions). • Akarma (Actionlessness in Action): Also known as Karma Yoga [02:04]. This is the path of action performed without attachment to results, which leads to God-realization. 2. The Strictness and Types of Karma The scriptures detail four main types of Karma [06:29]: • Nitya Karma (Daily Duties): Actions that must be done every day (e.g., Sandhya Vandanam, ritual bathing). They yield no positive result if done, but not doing them incurs a sin or penalty (like paying taxes) [03:00]. • Naimittika Karma (Occasional Duties): Actions performed on specific occasions (e.g., during eclipses, or periods of impurity after a birth or death). They must be performed simply because they are rules [04:21]. • Kamya Karma (Desire-driven Actions): Rituals performed to fulfill a material desire (e.g., Putreshti Yagya to desire a son) [05:05]. • Prayaschitta Karma (Expiatory Actions): Rituals performed to nullify the sin of a wrong action (e.g., expiation for accidental cow-slaughter) [05:25]. 3. The Flaw of Karma in Kali Yuga The speaker emphasizes the extreme difficulty and impracticality of Karmakanda (ritualistic Vedic action): • Zero Error Tolerance: To achieve the desired result, the rituals must be performed with absolutely zero error [07:01]. • The Power of Swara (Intonation): The biggest difficulty lies in the pronunciation of mantras. A tiny error in the swara (intonation or musical pitch of the chanting) will ruin the entire ritual, rendering the whole effort useless [08:57]. The example is given of King Nahusha losing his position as Indra due to a wrong swara [09:46]. • Impracticality in Kali Yuga: The six components required for a perfect ritual (place, time, material, doer, mantra, and action) are almost impossible to get right in the current age (Kali Yuga) [10:33]. It is difficult to find priests who can correctly pronounce all seven swaras [13:00]. 4. Limited Results of Karma Even if a person manages to perfectly execute all the complex rituals, the result is limited [00:23]: • Karma does not lead to God-realization (Bhagavat Prapti) [00:23]. • It only yields worldly enjoyment, wealth in this mortal world, or attainment of heaven (Swarga Loka) [13:30]. 5. Bhakti vs. Karmakanda The speaker contrasts this with Bhakti (devotional service): • In Bhakti, God is "Bhava Grahi Janardana" (one who accepts the intention/emotion) [00:09]. God does not care if you chant "Ram Ram" or "Mara Mara"; the heart's feeling is what matters [09:21]. • In Karmakanda, God is "very strict" [09:28].