Wednesday, August 11, 2021

Does spiritual wisdom remove your sorrows ? क्या आध्यात्म से दुःख समाप्त हो जाते हैं ?

 

Does spiritual wisdom remove your sorrows ? क्या आध्यात्म से दुःख समाप्त हो जाते हैं ? https://www.youtube.com/watch?v=Adu7OfFye8Q&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=12 *हिंदुस्तान में ये समझते हैं कि जब सफेद बाल हो गए तो सारी अकल आ गई, sorry आप अपने अपने field में top पर होंगे, मगर ये ज़रूरी नहीं है कि आपको मालूम होगा कि जीवन का लक्ष्य क्या है, सृष्टि की रचना क्यों की गयी है ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=45  *ये अध्यात्मिक ज्ञान हमें बताता है कि जीवन का लक्ष्य क्या है, सृष्टि की रचना क्यों की गयी है, क्या इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ज्ञान कोई और हो सकता है ? यहाँ पर बैठे हुए कोई 70 साल का है, कोई 80 साल की उम्र का है, क्या किसी को मालूम है कि जीवन का लक्ष्य क्या है, कैसे आप अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं? * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=114 *क्या life lead कर रहे हो आप लोग? वही, बच्चों जैसी ? जैसे बालक का उदाहरण दिया था mobile  हाथ में है, मगर हर चीज़ mobile की इस्तेमाल करी, mobile से call नहीं करी, जिसके लिए mobile बना था* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=144  *जिसके लिए रचने वाले ने हमारा शरीर रचा, जिसके लिए सृष्टि बनाई गई, उसको समझने के लिए हमारे पास समय ही नहीं है * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=166  *एक प्रश्न पूछता हूँ कि क्या बच्चे को शुरू में ही नहीं बता देना चाहिए कि आग से क्या होता है? या बताना  चाहिए कि बुढ़ापे में सीख लेना, अभी क्या जरूरत है ? कि सांप से दूर रहा कर, ये बचपन में बताना चाहिये यह बुढ़ापे में बताना चाहिए ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=169 *कि ये खाना मत खाना ये धीरे धीरे जहर जैसा असर करता है, ये बचपन में बताना चाहिए या बुढ़ापे में बताना चाहिए ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=190  *मैं छोटे बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान देने गया स्कूल में, एक teacher को सुना कि ये भी कोई उम्र है इनकी ऐसे ज्ञान की, वहाँ polio के टीके (vaccinations) लग रहे थे, मैंने कहा टीके बुढ़ापे में लगाना चाहिए, सब teacher और principal उठ खड़े हुए, बोले इससे सारे जीवन में इनकी सुरक्षा रहेगी, मैंने उत्तर दिया की जब दुख होता है तो कहा भागते हो? उन्होंने कहा भगवान की ओर, तो मैंने कहा पहले से क्यों नहीं भागते (यानी  दुख ना होने का टीका क्यों नहीं लगवाते?) ताकि दुख हो ही नहीं ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=204  *जब बिमारी हो जाती है तो टीका काम नहीं करता* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=297   *बुढ़ापे में जब अस्थि पिंजर (full body structure) सब हिले हों,  doctor के पास जाएं और doctor बोले कि रोज़ 2 घंटे दौड़ा करो, तो हम कहेंगे पागल हो क्या, पहले बताना था बचपन में, जवानी में ताकि बुढ़ापे में हाथ पैर नहीं टूटते* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=305  *लोग कहते है की गुरु जी आप भी तो आध्यात्मिक ज्ञानी हो, क्या आपको दुख नहीं होता ? मान लीजिए आप एक खड्डे वाली सड़क (a road with several big potholes) पर auto में जा रहे हो, तो पीठ (back,spinal cord) की क्या हालत होगी, और यदि वही सफर आप एक Mercedes गाड़ी में करें, तो कुछ नहीं होगा, क्योंकि उस गाड़ी की suspension इतनी बढ़िया है* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=325  *आध्यात्मिक ज्ञान लेने का मतलब ये है की खड्डे (potholes) खत्म नहीं होंगे मगर गाड़ी बदल जाएगी* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=397  *हम यही गलती करते हैं कि जब मंदिर जाते हैं तो भगवान को कहते हैं, हे भगवान हमारे खड्ढे खत्म कर दो (i.e., हमारी problems solve कर दो) भगवान कहते है बेटा खड्ढे तो तुम्हारे कर्मों के खुद बनाये हुए हैं, मैंने नहीं बनाए  * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=403  *आध्यात्मिक ज्ञान लेने से दुख नहीं होते हैं, ये मैं 100% guarantee के साथ कहता हूँ, मैं तो राधा गोविंद का salesman हूँ और salesman की duty है कि जो manufacturer है उसकी बात हूबहू लोगों के सामने रख दे* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=429 *“सु सुखम करतुम अव्ययम” भगवान ने गीता में कहा है su-sukham — very happy; kartum — to execute; avyayam — everlasting.* https://vedabase.io/en/library/bg/9/2/* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=450  *कुछ लोग कहते हैं क्या साहब भक्ति करते करते इतने दिन हो गए सुख तो दिखा ही नहीं, अरे भाई तुम Mercedes  में बैठे ही नहीं, तुम auto को ही Mercedes समझ रहे हो, क्योंकि यदि तुम सही में भक्त हो तो आप मुँह कभी कह ही नहीं सकते कि मैं दुखी हूँ* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=475 *“सु सुखम करतुम” – सु यानि बहुत, सुखम = happiness और करतुम ,i.e., to execute यानी करना है, “ज्ञानम विज्ञानम साहितम” भगवान के ज्ञान को जीवन में अमल लाना है, यानि केवल गीता का खाली पाठ करने से काम नहीं चलेगा * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=497 


Standby link (in case youtube link does not work)

क्या आध्यात्म से दुःख समाम्प्त हो जाते हैं -DSC#011.mp4