Saturday, July 31, 2021

हनुमान जी पर आई शनि की दशा - by Amogh Lila Prabhu #blog0097

 


हनुमान जी पर आई शनि की दशा

https://www.youtube.com/watch?v=Q-r4ZnY8kCc

Standby link (in case youtube link does not work)

हनुमान जी पर आई शनि की दशा HG Amogh Lila Prabhu.mp4


0.04 शनि की दशा हनुमान जी पर, साड़े 7 साल, पहले ढाई साल सिर में आता हूं, फिर ढाई साल पेट में, फिर ढाई साल पांव में

https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=4 2.46 एक बार शनि देव, हनुमान जी में आ गए, पहले 7:30 मिनट में ही इतने परेशान हो गए हनुमान जी से, हनुमान जी ने भगवान की परिक्रमा की, हनुमान जी ने सुझाव दिया शनिदेव जी को सरसों का तेल लगाइए (messaage (मालिश) के लिए) तब से सरसों के तेल की परंपरा शुरू हुई है https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=166 3.37 वैसे तो शनि देव भौतिक रुप से खराब हैं मगर आध्यात्मिक उन्नति के लिए बढ़िया हैं, सारे भक्तों पर शनि है https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=217 4.50 रावण सब नौ ग्रहों के ऊपर पैर रखकर चलते थे उसके बाद सिंहासन पर बैठते थे, उन्होंने शनिदेव को जेल में डाल रखा था, वरुण (जल के देवता) देव माली थे, इंद्र सफाई करते थे https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=290 6.10 हनुमान जी ने लंका में सभी देवी देवता, जो बंधक थे, उनको छुड़वाया https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=370 6.35 शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया कि जो हरि का भक्त होगा उस पर कभी शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ेगी https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=395 6.46 शनिदेव आते हैं हमारा अहंकार तोड़ने के लिए और जो humble हो जाएगा, विनम्र हो जाएगा, तृणादपि सुनीचेन तरोरपि सहिष्णुना। अमानिना मानदेन कीर्तनीयः सदा हरिः, उसको शनिदेव कुछ नहीं करेंगे https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=406 Meaning of "तृणादपि सुनीचेन तरोरपि सहिष्णुना। अमानिना मानदेन कीर्तनीयः सदा हरिः" One should chant the holy name of the Lord in a humble state of mind, thinking oneself lower than the straw in the street; one should be more tolerant than a tree, devoid of all sense of false prestige, and should be ready to offer all respect to others. In such a state of mind one can chant the holy name of the Lord constantly. 7.50 शनी बड़े धीरे चलते हैं आपकी life को भी धीरे कर देंगे, दुनिया आगे निकल जाएगी आप पीछे रह जाओगे, आप अकेले रह जाओगे तो फिर आपके साथ कौन रहेंगे, हरि https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=470 8.15 इसलिए जो हरि भक्ति करते हैं उन्हें अंगूठी वगैरा कुछ पहनने की जरूरत नहीं, आपका बुध भी कमजोर है, आपका गुरु कि भी कुदृष्टि (bad eye) है, आप यह पहन लीजिए, वह पहन लीजिए, भक्त कहता है नहीं मुझे कुछ नहीं पहनना ,हम तो पहनेंगे केवल "हरे कृष्णा हरे कृष्णा" Mahamantra https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=495 9.05 एक बार प्रभुपाद जी को किसी ने कहा मेरी कुंडली में राहु है उन्होंने कहा केवल 16 माला करो, follow 4 regulative principles https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=545 9.24 Prabhupad ji ने कह एक एक लात मारूंगा तो 1000 (हजारों) राहू केतु एक बार में निकल जाएंगे https://youtu.be/Q-r4ZnY8kCc&t=564 https://krishnabff.blogspot.com/2021/07/by-amogh-lila-prabhu.html