Showing posts with label Premanand ji. Show all posts
Showing posts with label Premanand ji. Show all posts

Monday, October 25, 2021

मेरा जन्म क्यों हुआ है मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है Why was I born? What is the purpose of my life? - Shri Premanand ji

मेरा जन्म क्यों हुआ है मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है

Why was I born? What is the purpose of my life?

https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=0

1 यही उद्देश्य है कि मैं शरीर नहीं हूं मैं भगवान का सच्चिदानंद अंश हूं इस बात को हम जानकर मुक्त हो जाएं, इस संसार में हमारा बार-बार जन्म मरण ना हो Purpose is to come to know that I am not the body, I am the true eternal bliss of God, knowing this we should become free, we should not have to take birth and death again and again in this world. https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=19 2 अभी हम स्त्री पुरुष शरीरों में आसक्त हैं, अभी हमारा बड़ा भ्रम है, संसार के भोगों में सुख है, इसी को मिटाने के लिए आए हो आप Right now we are attracted to male and female bodies & hence we have a big illusion that there is happiness in worldly pleasures, we have come to destroy this illusion. https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=65 3 आप भगवत प्राप्ति कर सकते हो, आप देवलोक जा सकते हो, आप नरक जा सकते हो, आप सुअर, कुत्ता बन सकते हो, आप भूत प्रेत बन सकते हो, जो चाहो कर सकते हो You can attain God, you can go to heaven, you can go to hell, you can become a pig, a dog, you can become a ghost, you can do whatever you want. https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=76 4 इसलिए मनुष्य का परम कर्तव्य चाह मिटा देना, इसलिए खूब नाम जप करें अच्छे आचरण करें और बुजुर्गों की सेवा करें उनके आशीर्वाद से हमें ज्ञान प्राप्त होगा तब भ्रम नष्ट होगा, सेवा के बिना शरीर पवित्र नहीं होता और नाम जप के बिना मन पवित्र नहीं होता और तन और मन जिसका पवित्र हो गया वही परम पवित्र भगवान को प्राप्त होता है  Therefore, the supreme duty of man is to eliminate desires, hence chant His Name a lot, do good conduct and serve the elders, with their blessings we will gain knowledge, only then the illusion will be destroyed, without service the body does not become pure and without chanting the name the mind does not become pure. And only one whose body and mind becomes pure can attain the supreme God. https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=86 5 इस शरीर को जो पंचभूतों से बना हुआ है अपने आप में मिल जाते हैं और मैं अजन्मा हूं, इच्छा करने के कारण फिर मुझे नए शरीर में जाना पड़ता है, यहां इच्छा मिटाने आए हैं, इच्छा बढ़ाने नहीं आए यहां भगवत प्राप्ति करने आए हैं, संसार में राग फसाने नहीं आए और उल्टा हो रहा है हम इच्छा बढ़ा रहे हैं, राग बढ़ा रहे हैं, भगवान की तरफ से विमुख हैं, संसार की तरफ लगे हुए है यह हमसे, भ्रम हो गया इसी को ठीक करना है This body which is made up of five elements merges with itself and I am unborn BUT because of having desires I am given a new body, I have come here to make my worldly desires nil (simply by diverting all my desires to Lord), not to increase my worldly desires, I have come here to attain God, We have not come to get entrapped in attachments of this world and the opposite is happening. We are increasing desires, increasing attachment, we are turning away from God, we are attached to the world, we have become confused & illusioned, this has to be corrected. https://youtu.be/kHC9RrPr8yo&t=116


Standby link (in case youtube link does not work):

मेरा जन्म क्यों हुआ है मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है Mera janam kyu hua hai mera janm kyon hua hai.mp4

Monday, October 18, 2021

पूज्य महाराज जी के पास पहुंची हेमा मालिनी Hema Malini met Pujya Maharaj Premanand Ji

पूज्य महाराज जी के पास पहुंची हेमा मालिनी 

Hema Malini met Pujya Maharaj Premanand Ji

 

https://www.youtube.com/watch?v=jsGv8ZGhYuk

शरीर की चिंता को छोड़िए, शरीर की ज्यादा चिंता मत कीजिए और नाम जप कीजिए क्योंकि इसकी एक निश्चित अवधि है, ये जाएगा इसलिए जाने के पहले कुछ हिसाब किताब ऐसा तैयार रखो, हमारी आगे की यात्रा सफल हो जाए

Leave the worries of the body, do not worry too much about the body and chant Lord’s name because body has only a fixed period to live, it will go ; & hence before leaving, keep good Godly accounts ready, our further journey will be successful.

https://youtu.be/jsGv8ZGhYuk?t=117

2

ये संसार मृत्यु लोक हमारा परदेश है, अब हमें श्री कृष्ण के पास अपने घर वापिस जाना है - ऐसे विचार सदैव मन में रखिए

This world of death is a foreign country to us souls, now we have to go back to our home of Shri Krishna - always keep such thoughts in mind

https://youtu.be/jsGv8ZGhYuk?t=171

सफलता में हर्ष और असफलता में शोक, अगर हर्ष और शोक से बचना है तो राधा राधा कृष्ण कृष्ण जपते रहना 

Joy in success and sorrow in failure, if you want to avoid joy and sorrow, then keep chanting Radha Radha Krishna Krishna names.

https://youtu.be/jsGv8ZGhYuk?t=207


Standby link (in case youtube link does not work)

पूज्य महाराज जी के पास पहुंची हेमा मालिनी क्या बोले महाराज जी.mp4

Saturday, September 18, 2021

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग


0.7 अंदर से जब भगवत प्राप्ति का आनंद नहीं होता है तो बाहर खोजते रहते हैं इधर-उधर https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=6 0.32 यदि गुरु सच्चा भक्त नहीं है भगवान का, तो अपनी दुर्दशा तो करेंगे ही, दूसरे अनुगामियों की भी दुर्गति करेंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=32 1.48 लाखों में कोई एक विरला होता है सत्य मार्ग पर चलने वाला यानी श्री कृष्ण, श्री राम, भगवान, हरि के दर्शाये मार्ग पर चलने वाला https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=108 2.30 1 टन तेल चढ़ाओ कुछ नहीं होने वाला मगर एक बूंद भी नहीं चढ़ाओ‌, मगर राम कृष्ण का नाम जाप करो तो कोई तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=150 2.48 जितनी देवी देवता हैं, नवग्रह हैं,ये सब भगवान के पार्षद (representatives) हैं, यदि भगवान से विमुख (एस) रहोगे तो ये सब तुम्हारा नाश ही करेंगें https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=168 4.06 आप स्वयं ही अपने अच्छे कर्म और बुरे कर्म के जिम्मेदार हो https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=246 4.35 आजकल लोग अंधविश्वास में ज्यादा विश्वास रखते हैं जो कि सरासर गलत है और इससे उनका अमंगल ही होना है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=275 5 56 जो भी दुख आता है पूर्व के पाप कर्म से आता है और मंदिर, तीर्थ, सच्चे संतों का संग करने से पूर्व पापों पर प्रहार होता है और दुख मिटना प्रारंभ हो जाता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=356 6.20 मगर इससे ठीक उलट अगर कुछ गलत काम करने शुरू कर दिए तो दुख बढ़ने आरंभ हो जाएंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=380 6.46 कोई दूसरा किसी को सुख और दुख नहीं दे सकता हमारे कर्म ही ऐसा करते हैं https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=406 8.43 दुख निवृत्ति सिद्धियों से नहीं होती केवल भगवान प्राप्ति से ही होती है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=523 9.41,10.53,11.12 अगर भगवत प्राप्ति के मार्ग पर चलोगे तो दुख सहने की सामर्थ आ जाएगी और भगवत प्राप्ति के योग्य हो जाओगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=581 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=653 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=672 9.50 कलयुग में और भी बुरा समय आएगा की सत्य बोल नहीं पाएंगे और सत्य बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं होगा क्योंकि सत्य मार्ग में चलने की क्षमता ही नहीं रह जायेगी  https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=590 11.33 अगर धन से भगवान मिलते तो अमीर लोग खरीद लेते भगवान को https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=693


Standby link (in case youtube link does not work)

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji (पूज्य श्री प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे PM मोदी महाराज भी हुए प्रसन्न).mp4

Friday, September 10, 2021

भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ ? प्रेमानन्द जी


भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ भगवान के सनमुख  होने से जन्मों के पाप कट जाते हैं, मगर जो तीर छूट चुका है उसका तो भोग भोगना ही है https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=1 अब हम भगवान के मार्ग पर चल रहे हैं मगर पिछले प्रारब्ध या तो भोग के काट लें या भजन से cancel कर दें, मगर भजन से इस नश्वर शरीर को ठीक करना, भजन का व्यर्थ गंवाना है  https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=40  क्या आप को राधा रानी की कृपा दिखाई नहीं दे रही, कि दोनों kidney फेल होने के बावजूद, मैं कितनी दहाड़ के सख्त दिनचर्या कर पाता हूँ, सुबह 1:00 बजे उठ जाता हूँ https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=62 dialysis मैं कष्ट तो होता है, मगर फूल जैसा महसूस होता है, राधा रानी की कृपा के कारण https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=159 गाड़ी की चिंता तब तक होती है जब तक मंजिल नहीं मिली, जब मंजिल मिल चुकी है तो फिर शरीर रूपी गाड़ी चाहे जाए भाड़ में https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=210  कुछ घटनाएं जन्म से पहले ही तय की जाती हैं, जैसे मृत्यु का समय, विवाह etc., इसमें कितनी सच्चाई है ? ये सच है मगर इसे बदला जा सकता है हम पशु थोड़े ही हैं, हम मनुष्य होते हुए भगवान के भजन के बल पर, इसी जनम में सारे दुख सुख के कुचक्र से ऊपर उठ जाएंगे   https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=234 a quote…. हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ,  explanation at: http://tinyurl.com/28w5y5ch  https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=305 सुमिर पवनसुत पावन नामु। अपने वश कर राखे रामहु॥ Explanation at http://tinyurl.com/2857aeu6 https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=354 यदि चाह गलत कर ली तो फंस जाओगे, भगवान को प्रसन्न कर लो (प्रसन्न करने का मतलब, गीता का ज्ञान लेकर, भगवान की आज्ञा का पालन करना) https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=362 प्रारब्ध हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, यदि वर्तमान में हमारा समय भगवान की भक्ति में जा रहा है तो, प्रारब्ध शरीर पर प्रहार करता है, मगर क्योंकि भगवान की भक्ति में हम लीन हैं, इसलिए तलवार जैसा प्रहार भी छढ़ी जैसा लगता है  https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=379 अब जब ये शरीर छूटेगा तो दोबारा माँ के गर्भ में नहीं जायेगा, केवल भगवान की कृपा से https://youtu.be/Cdvpe-EF224?t=408 Standby link (in case youtube link does not work): भगवान की कृपा से करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं तो फिर आपका किडनी रोग क्यों ठीक नहीं हुआ .mp4 https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gnbwC5Ue5knPM7vEMBQ?e=CI2VXm

Sunday, August 29, 2021

जब IAS/ IPS officers आए महाराज प्रेमानन्द जी के दर्शन करने Premanand ji

जब IAS/ IPS officers आए महाराज प्रेमानन्द जी के दर्शन करने

इतनी आस्तिकता तो भारत देश में है कि लोग कहते हैं, हाँ भगवान हैं

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=40


अब भगवान को किसी भी नाम से पुकारो, बस इतना ध्यान रहे कि वो मेरा है, ईश्वरी को  मैंने अपना माना, मगर ये शरीर किसी का अपना नहीं है, ये शरीर सबको धोखा ही देता है

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=71


मेरा जो वास्तविक स्वरूप है (soul), ना वो जागृत (awake) है, ना वो सुषुप्ति (sleep) में है, ना वो स्वप्न (dream) में है - क्योंकि वो इन तीनों अवस्थाओं का अनुभव करता है, वो सर्वज्ञ है  

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=125

जो स्वरूप मेरा है, वही स्वरूप भगवान का भी है (as we souls are a part & parcel of God), जैसे 1000 घढ़ों में सूर्य का प्रतिबिंब (reflection)आ रहा है, मगर सूर्य तो एक ही है, घढ़े टूट भी जाये तो सूर्य पर कोई असर नहीं होता

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=152

मगर शरीर को हमने मैं मान लिया और इससे ही हम भगवान को भूल गए, क्योंकि हम इंद्रिय सुख भोग में लग्न हो गए

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=177

सुख दुख का “मैं” (soul) से कोई संबंध नहीं है, यदि आपको सुख और दुख महसूस हो रहा है तो मतलब आप अज्ञान में हैं 

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=200

आप कोई भी कार्य कर रहे हो केवल धर्म निष्ठा से करते रहिये (यानी भगवान को अर्पण करते हुए)

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=220 

अधर्म का आचरण नहीं करें, यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारे और हमारे परिवार के ऊपर बहुत गहरा कुप्रभाव पड़ता है

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=289

धर्म से अपना कार्य करते हुए, भगवान को स्मरण रखते हुए, अपना कर्तव्य निभाते रहें

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=351


साधन धाम मोक्ष कर द्वारा, पाइ न जेहिं परलोक सँवारा यह (मनुष्य शरीर) साधन का धाम (provides means (साधन) to reach God) और मोक्ष का दरवाजा है, इसे पाकर भी जिसने परलोक न संवार लिया (वो व्यर्थ जीवन गँवाता है) 

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=381

सिकंदर जब पूरी दुनिया को जीत कर मर रहा था, तो उसको ज्ञान हुआ कि कोई भी मनुष्य अपने साथ कुछ भी ले नहीं जा सकता है मृत्यु के बाद

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=385


हमारा जीवन बहुत छोटा है, इसलिए क्षण क्षण प्रयत्नशील रहना चाहिए, भगवत प्राप्ति के लिए  

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=470


सबसे पहले मन से भ्रम हट जाना चाहिए, कि धन से सुख मिलता है, सुख मिलता है धर्म आचरण से, शास्त्रों में बताया गया है धर्म अर्थ काम मोक्ष – 4 पुरुषार्थ (यानी मनुष्य जीवन के लायक कार्य हैं),  केवल धर्म से कमाया गया अर्थ (wealth) ही काम की पूर्ति द्वारा मोक्ष तक ले जा पाएगी, मगर यदि अर्थ धर्म के पहले रख दिया तो फिर कामनाओं की पूर्ति मोक्ष तक नहीं ले जा पाएगी, धन से धर्म नहीं होता है,  धर्म से धन होता है  

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=513


नाम जप करें, भागवत आश्रित रहें और कोई व्यसन मत करें व्यसन = Four Big Vices / Four Pillars of Sinful Life / Regulative Principles of Iskcon : no meat eating, no intoxication, no gambling, no illicit sex 

https://www.youtube.com/watch?v=tyRyDari2Bg&t=570


Standby link (in case youtube link does not work):

वरिष्ठ IAS, Police और Army के अधिकारियों को महाराज जी ने क्या बोला !!.mp4





Sunday, July 18, 2021

अगर ये संकेत दिखने लगे तो समझ लीजिए कि आपको जप का फल मिलने वाला है - Premanand ji -Salient Points in Text

अगर ये संकेत दिखने लगे तो समझ लीजिए कि आपको जप का फल मिलने वाला है

https://youtu.be/hYV-5gxSrQI

0.0 भगवत नाम में बहुत शक्ति है,

0.25 भगवान ने शस्त्र उठा लिए महाभारत में अपना वादा तोड़ा मगर भक्त का वादा पूरा किया

3.45 बिना श्रद्धा के भी अगर नाम लेंगे तो भी काम करेगा, जैसे जहर नहीं देखता कि आपने श्रद्धा से पिया या रूठ के पिया

4.07 भायँ कुभायँ अनख आलस हूँ, नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ  The Lord’s Name repeated whether you like (भायँ) or do not like (कुभायँ), in a fretful (अनख) mood  mood or even while lazying (आलस) around, diffuses welfare in all the ten (दिसि) directions (दसहूँ).

 

4.13 यदि आपकी जिवहा (tongue) ने नाम पकड़ लिया तो नाम आपको पकड़ लेगा, और भगवान उसका दासत्व (servitude) स्वीकार कर लेते हैं

4.35 एकनाथ के एक सेवक थे शिखंडया वह भगवान का ही साक्षात रूप थे

6.04 श्री रामकृष्ण परमहंस जी ने कहा था कि अमृत के कुंड में कोई जानबूझकर गिरे या गिरा दिया जाए उसको अमर होना होगा

6.38 वाणी को संयम में रखो, गंदी मौज मस्ती और सांसारिक बातों  का समय नहीं है क्षणभंगुर (will lapse any moment) जीवन है नाम जप कर लो कमाई कर लो

7.04 लोग कहते हैं समय नहीं है, कोई बहुत अधिक कार्यरत हो तो 12 घंटे हो सकता है 6 घंटे सोने का निकाल दो, बाकी बचे 6 घंटे - सिद्ध हो जाओगे अगर भजन करोगे 6 घंटे, चलो 2 घंटे सही मनोरंजन का समय निकालकर भगवान का नाम जप लो

7.52 हमारे पास मनोरंजन का समय है नाटक देखने का समय है मगर जिससे हमारा कल्याण होना है मंगल होना है उसके लिए समय नहीं है, फिर आप समझ लो कि  आप कहाँ जाने वाले हो

8.07 निरंतर भगवान का नाम लेना, बड़े अनमोल वचन है राधा बाबा के

8.28 जो श्वास गई वह वापस नहीं ला सकते आप, उसका समय भी नहीं ला सकते

8.54 प्रभु के नाम के बिना जो भी सांस गई समझो बहुत बड़ा घाटा हो गया

9.52 आप जितनी अपनी स्वयं की चिंता करोगे उतना परेशान हो जाओगे जितना भगवान पर छोड़ोगे उतना ही निश्चिंत हो जाओगे

10.10 यदि आपने शास्त्र का कोई अध्ययन नहीं किया है, गुरु की आज्ञा में नहीं हो, भगवत नाम नहीं लिया, तो आसुरी (demonic) वृत्तियां (tendencies) आपको घेरे रहेंगी इस कलयुग में

10.37 आप नशा करने लगोगे, drink liquor, आप जुआ खेलने लगेगें, दूसरों के प्रति हिंसा करना शुरु कर दोगे (non-veg)

11.32 आपको शराब पीना बुरा नहीं लगेगा, इससे तो आपका liver खराब ही होगा, आपकी जान को भी खतरा है, केवल प्रमाद (पागलपन) ही मिलता है तो समझ लो कि आप ठगे जा रहे हो अपने आप ही से

12.40 आपके परिवार के जन भी आपसे असंतुष्ट रहेंगे

12.51 किसी भी असत्य क्रिया से कभी भी शांति नहीं मिल सकती

13.01 यदि आप भगवान की तरफ झुके नहीं हैं तो आप बिना हिचकिचाहट शराब पियेंगे, non veg खाने में हिचक नहीं होगी, विविचार (bad character) करने में हिचक नहीं होगी, चोरी करने में हिचक नहीं होगी

13.45 इस कलयुग में केवल नाम भगवान का ही आपको बचा सकता है