श्री जी के चरणों का सुमिरन करके,राधा नाम धुन- by Hit Ambrish
https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ 1 श्री जी के चरणों का सुमिरन करके नैनन नीर बहाईए https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=0 2 राधा राधा राधा राधा https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=146 3 वृषभानु दुलारी के गुण गाइए https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=257 4 जय जय वृषभानु दुलार की, जय अलबेली सरकार की https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=300 5 जय सखियान प्राण आधार की, करुणा के भंडार की https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=343 6 जय स्वामिनी नंदकुमार की https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=388 7 जय रसिकन के रखवार की https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=406 8 "मुनीन्द्र–वृन्द–वन्दिते त्रिलोक–शोक–हारिणि (see text 1 below) प्रसन्न-वक्त्र-पण्कजे निकुञ्ज-भू-विलासिनि" व्रजेन्द्र–भानु–नन्दिनि व्रजेन्द्र–सूनु–संगते कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष–भाजनम् https://www.youtube.com/watch?v=I2HlrdcxAiQ&t=527 (see text 1 above) This shloka also at https://www.youtube.com/watch?v=MorFdFkyqT8&t=54 यह श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र का प्रथम श्लोक है, जिसे भगवान शिव ने श्री राधारानी की कृपा प्राप्ति हेतु रचा था। श्लोक का अर्थ: 1 हे वृषभानुनंदिनी श्री राधे! मुनीन्द्र–वृन्द–वन्दिते: समस्त मुनिगण आपके चरणों की वंदना करते हैं। त्रिलोक–शोक–हारिणि: आप तीनों लोकों का शोक दूर करने वाली हैं। प्रसन्न-वक्त्र-पण्कजे: आपका मुखकमल सदा प्रफुल्लित रहता है। निकुञ्ज-भू-विलासिनि: आप निकुंज-भवन में विलास करने वाली हैं। यह स्तोत्र श्री राधारानी की महिमा का गान करता है और उनकी कृपा प्राप्ति की प्रार्थना करता है। Instagram स्तोत्र के बारे में अधिक जानकारी: रचना: यह स्तोत्र भगवान शिव द्वारा रचित है। उद्देश्य: श्री राधारानी की कृपा प्राप्ति हेतु प्रार्थना। महत्त्व: यह स्तोत्र भक्ति मार्ग में अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। https://tinyurl.com/yrxeysy9 2 व्रजेन्द्र–भानु–नन्दिनि व्रजेन्द्र–सूनु–संगते कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष–भाजनम् "हे व्रज के राजा नंद के पुत्र श्रीकृष्ण की संगिनी, व्रज के राजा वृषभानु की पुत्री राधे! आप कब मुझे अपने कृपा-कटाक्ष का पात्र बनाएंगी?" यह स्तोत्र भक्त की विनम्र प्रार्थना है कि राधारानी अपनी करुणा से उसे अनुग्रहित करें। https://tinyurl.com/ynar224c Standby link (in case youtube link does not work) (audio) श्री जी के चरणों का सुमिरन करके,राधा नाम धुन-श्री हित अंबरीश जी.m4aIt is all about Krishna and contains list of Holy Spiritual Books, extracts from Srimad Bhagvat, Gita and other gist of wisdom learnt from God kathas - updated with new posts frequently
Sunday, July 16, 2023
मीठा भजन - मेरे मन मधुबन में आ, ओ वरिंदावन रहने वालेआ by Chitra Vichitra
मीठा भजन - मेरे मन मधुबन में आ, ओ वरिंदावन रहने वालेआ by Chitra Vichitra
https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4 1 अब आता ही होगा सलोना मेरा, बस मार्ग उसी का तका करते हैं कविता सविता नहीं जानते हैं, मन में जो समाया बका करते हैं पड़ते उसके पद पंकज में चलते चलते जो थका करते हैं उसका रस रूप पिया करते हैं उसकी छविछांक छका करते हैं ओ वरिंदावन रहने वालेआ (तका= देखा, इंतज़ार) (सविता= सूर्य , तेज, प्रकाश और ऊर्जा का प्रतीक) (छविछांक = Beautiful face, छका = taste) https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=0 2 मेरे मन मधुबन में आ, ओ वरिंदावन रहने वालेआ मीठी मुरली दी तान सुना, ओ वरिंदावन रहने वालेआ https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=199 3 तक तक राह तेरा नैन भये बांवरे बोलो रे कब आओगे सांवरे इन नेनों की प्यास भुजा (बांवरे= crazy) https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=339 4 फागुन बसंत होली सावन बिताए हैं तेरे देखने को कई सपने सजाए हैं तेरे मिलने को कई सपने सजाए हैं ओ बैठी कब से मैं आस लगा ओ वरिंदावन रहने वालेआ https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=497 5 नैनों की प्यास भुजा जा रे आजा सांवरिया आजा रे https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=604 6 प्रेम का तू सिंधू है अनूठी रसधार है रस पान को मधुप जिया बेकरार है मुझे रस की वो बून्द पिला, ओ वरिंदावन रहने वालेआ (अनूठी = unique) (मधुप = भौंरा, bee which collects honey) https://www.youtube.com/watch?v=nPdt1ILErY4&t=670Standby link (in case youtube link does not work)
मीठा भजन - मेरे मन मधुबन में आ ओ वृन्दावन रेहन वालेया 14.2.2022 ऊना हिमाचल प्रदेश @VrajBhav.m4a
करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ | Radha Krishna Bhajan by Chitra Vichitra - Lovely wordings of surrender to Lord
करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ | Radha Krishna Bhajan by Chitra Vichitra
Lovely wordings of surrender to Lord https://youtu.be/KQVrjW8T67o https://krishnabff.blogspot.com/2023/07/radha-krishna-bhajan-by-chitra-vichitra.html 1 जब सौंप दिया सभ भार तुम्हें फिर मारो या तारो कहें हमें क्या मझधार में लाकर डूबा दो हमें चाहे पार किनारे लगाओ तो क्या हम तेरे हैं तेरे रहेंगें सदा किसी और को अब निहारेगें क्या कुछ आप भी प्यारे विचार करो हम दीन-दुखी को सहारो है क्या और भक्त बस यही चाहते हैं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=16 2 करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूं तुम रूठो मुझसे भले चाहे मैं मनाता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=97 & https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=214 3 जहां में कौन मेरे दुख को समझ पाएगा (सदगुरुदेव और भगवान श्री बिहारी जी महाराज जी ही ऐसे होते हैं जो भक्तों के मन की जान लेते हैं कि कई बार हम सतगुरु देव भगवान के पास जाते हैं कुछ मन में चल रहा होता है लेकिन हम कहते भी नहीं उनसे और वह इस बात का जवाब दे देते हैं और बहुत बार सदगुरुदेव भगवान हमें किसी बात पर डांट भी देते हैं है तो हम तो जीव हैं उन्हें बुरा मान जाते हैं उनकी बात का, लेकिन यह गलत है कि सतगुरु देव भगवान अगर प्रसन्न होकर कोई बात करें तो यह उनकी कृपा है और यदि वह हमारी गलती पर अगर हमें डांटते हैं तो यह उनकी कठोर कृपा लेकिन कृपा है) तू है हमदर्द मेरा तुझे सुनाता रहूं (हमदर्द = True Friend) https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=348 4 तेरी चौखट से उठ के दूर कहीं जाऊँ ना तमाम उम्र तेरे साथ में बिताता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=583 5 मेरा अरमान है बस इतना जो तू पूरा कर दे हो बैठा सामने मेरे तूं और मैं सजाता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=696 6 चित्र विचित्र की दीवानगी को मत पूछो अपनी हस्ती को बनके पागल मैं मिटाता रहूं (दीवानगी = craziness, अपनी हस्ती = my false ego - let it be obliterated completely ) https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=843 7 भवसागर में चलता फिरता गिरता पड़ता थक हारा हूं मैं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=1190 भली भांति सभी फल चाख उठा, चाहता इससे छुटकारा हूं मैं (I've tasted all flavors of this world & want to transcend all of them & seek blissful & eternal shelter at Your feet) https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=1209 सब ओर से हो के निराश प्रभु तकता अब तेरा सहारा हूं मैं प्रभु मारो या तारो करो कुछ भी, अब तो सब भांति तुम्हारा हूँ मैं (I'm completely surrendered to You now) https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=1275 Standby link (in case youtube link does not work) (audio) करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ Radha Krishna Bhajan 14.2.2022 ऊना हिमाचल प्रदेश @VrajBhav.m4a
Subscribe to:
Posts (Atom)