करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ | Radha Krishna Bhajan by Chitra Vichitra
Lovely wordings of surrender to Lord https://youtu.be/KQVrjW8T67o https://krishnabff.blogspot.com/2023/07/radha-krishna-bhajan-by-chitra-vichitra.html 1 जब सौंप दिया सभ भार तुम्हें फिर मारो या तारो कहें हमें क्या मझधार में लाकर डूबा दो हमें चाहे पार किनारे लगाओ तो क्या हम तेरे हैं तेरे रहेंगें सदा किसी और को अब निहारेगें क्या कुछ आप भी प्यारे विचार करो हम दीन-दुखी को सहारो है क्या और भक्त बस यही चाहते हैं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=16 2 करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूं तुम रूठो मुझसे भले चाहे मैं मनाता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=97 & https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=214 3 जहां में कौन मेरे दुख को समझ पाएगा (सदगुरुदेव और भगवान श्री बिहारी जी महाराज जी ही ऐसे होते हैं जो भक्तों के मन की जान लेते हैं कि कई बार हम सतगुरु देव भगवान के पास जाते हैं कुछ मन में चल रहा होता है लेकिन हम कहते भी नहीं उनसे और वह इस बात का जवाब दे देते हैं और बहुत बार सदगुरुदेव भगवान हमें किसी बात पर डांट भी देते हैं है तो हम तो जीव हैं उन्हें बुरा मान जाते हैं उनकी बात का, लेकिन यह गलत है कि सतगुरु देव भगवान अगर प्रसन्न होकर कोई बात करें तो यह उनकी कृपा है और यदि वह हमारी गलती पर अगर हमें डांटते हैं तो यह उनकी कठोर कृपा लेकिन कृपा है) तू है हमदर्द मेरा तुझे सुनाता रहूं (हमदर्द = True Friend) https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=348 4 तेरी चौखट से उठ के दूर कहीं जाऊँ ना तमाम उम्र तेरे साथ में बिताता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=583 5 मेरा अरमान है बस इतना जो तू पूरा कर दे हो बैठा सामने मेरे तूं और मैं सजाता रहूं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=696 6 चित्र विचित्र की दीवानगी को मत पूछो अपनी हस्ती को बनके पागल मैं मिटाता रहूं (दीवानगी = craziness, अपनी हस्ती = my false ego - let it be obliterated completely ) https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=843 7 भवसागर में चलता फिरता गिरता पड़ता थक हारा हूं मैं https://youtu.be/KQVrjW8T67o&t=1190 भली भांति सभी फल चाख उठा, चाहता इससे छुटकारा हूं मैं (I've tasted all flavors of this world & want to transcend all of them & seek blissful & eternal shelter at Your feet) https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=1209 सब ओर से हो के निराश प्रभु तकता अब तेरा सहारा हूं मैं प्रभु मारो या तारो करो कुछ भी, अब तो सब भांति तुम्हारा हूँ मैं (I'm completely surrendered to You now) https://youtu.be/KQVrjW8T67o?t=1275 Standby link (in case youtube link does not work) (audio) करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ Radha Krishna Bhajan 14.2.2022 ऊना हिमाचल प्रदेश @VrajBhav.m4a