Friday, August 6, 2021

DO NOT MAKE GOD AS YOUR ORDER SUPPLIER इस जन्म में भगवान को नौकर न बनायें !

 

DO NOT MAKE GOD AS YOUR ORDER SUPPLIER इस जन्म में भगवान को नौकर न बनायें! https://www.youtube.com/watch?v=1h0MePukxuw&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=4* *इस जन्म में भगवान को नौकर न बनायें*!* https://www.youtube.com/watch?v=1h0MePukxuw&index=4* *भौतिक और आध्यात्मिक दोनों ज्ञान लेना चाहिए , 5 साल की उम्र से* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=44* *मगर हम अपने ही बच्चों को मना करते हैं कि क्या ये उम्र है तेरी आध्यात्मिक ज्ञान की ?, हिंदुस्तान का बेड़ा गर्क इसीलिए हुआ कि ज्ञान का कोई स्थान ही नहीं रखा, बताइए कहाँ पढ़ाई जाती है गीता* ? https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=64  *अध्यात्मिक ज्ञान लिए बिना आप जीवन में कभी सफल हो ही नहीं सकते क्योंकि सफलता का मतलब है आनंद प्राप्ती, करोड़ों अरबों होने के बावजूद यदि व्यक्ति आनंदित नहीं है तो वो असफल ही है* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=101  *जिसे आप progress कहते, वो progress थोड़ी है, वो तो दुख और विनाश की तरफ जाना है, आज कल बच्चों में इतनी tension है, आत्महत्या करने तक को मजबूर होते हैं* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=160  *कहते हैं competition बढ़ गया है पहले जमाने में भी तो बहुत competition था, नौकरियां कम थी तो लोग भी कम थे, आज नौकरियां ज्यादा है मगर लोग भी ज्यादा हैं* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=193  *मगर आज माता पिता ने बच्चों को सही Training नहीं दी, कि जीवन कैसे जीना है, खाली बच्चे पैदा करने से कोई माता पिता नहीं बनता है, ये तो जानवर भी करते हैं* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=229 *श्रीमद् श्रीमद भागवत साफ कहती है कि आप माता पिता बनने के योग्य नहीं है यदि आप अपने बच्चों को जन्म मृत्यु के चक्कर से नहीं निकाल सकते* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=254  *आप माता पिता बनते हो मगर बच्चों को आपने जो ज्ञान दिया है उससे तो केवल दुख ही बड़ा है, Tension बड़ी है, आप स्वयं के और बच्चे के जीवन में* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=276 *आप सबसे हाथ जोड़ के अनुरोध है कि गीता के ज्ञान को जीवन में लाइये, यदि हाँ तो आप आज, अभी, इसी क्षण मुक्त हो सकते हैं - पहले तो अज्ञानता से मुक्त होईये,ज्ञान लेकर* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=302 * *हिंदुस्तान का पुरुष वो कहता है कि मेरी बीवी जाती है सत्संग में, मेरे पास समय नहीं है, ये कितनी बड़ी अज्ञानता है, अपने कर्मों का फल प्रत्येक जीव को अलग अलग भोगना पड़ता है, शास्त्रों में लिखा है कि पति का किया हुआ 50% बीवी को जाता है मगर बीवी का 1% भी पती को नहीं जाता* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=327  *हमारे सभी शास्त्र प्रश्न उत्तर के रूप में हैं (आपकी जिज्ञासा मिटाने के लिए), हमारे शास्त्र केवल प्रवचन नहीं हैं* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=410  *खाली गुरु का पैर शिष्य के सिर पर रख देने से शिष्य का कल्याण नहीं हो सकता है, नहीं तो श्री कृष्ण ने अर्जुन के सिर पर अपना पैर रख दिया होता* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=427  *क्यों बुद्धि नहीं लगाते, अर्जुन के सामने साक्षात भगवान श्री कृष्ण खड़े थे तब भी वो दुखी था क्योंकि वो भगवान की आज्ञा का पालन नहीं कर रहा था, आप मंदिर में नाक रगड़ते रगड़ते मर जाओगे, असुर (राक्षस) ही रहोगे जब तक कि आप भगवान की आज्ञा का पालन नहीं करते* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=445  *हनुमान जी की उपासना करते हो मगर हनुमान जी की आज्ञा का पालन नहीं करते, जो है श्री राम जी की आज्ञा का हर क्षण पालन करना* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=467  *और हम क्या कर रहे हैं ? भगवान हमारा business चला दे, चार नारियल  चढ़ाएंगे* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=480  *हमने भगवान को अपना नौकर समझा हुआ है और आप मालिक बने हुए हो इसीलिए 84,00,000 योनियों में घूम रहे हो* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=501  *एक बार भगवान को मालिक बनाकर देखिये, उनसे कहिये की प्रभु जी जो आप कहेंगे मैं वह करूँगा अपनी कोई इच्छा नहीं रखूँगा, मगर भगवान कहते हैं जो मैं बोल बोल के थक गया हूँ गीता में, भागवत में, उसका तो पालन कर ले, मेरे भक्त इन सबका प्रचार कर रहे हैं उनकी आज्ञा पालन करके तो देख* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=557  *मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूँ कि एक बार, केवल इस एक जनम में, भगवान को मालिक बनाकर देखिए,अनंत जन्मों से आपने भगवान को नौकर ही बनाया हुआ है* https://youtu.be/1h0MePukxuw&t=591


Standby link (in case youtube link does not work)

इस जन्म में भगवान् को नौकर न बनायें! DSC 0004 H. G. Vrindavanchandra Das GIVEGITA.mp4