Wednesday, October 7, 2020

THERE IS BLISS EVEN IN WAITING FOR LORD #Blog0031


मीरा जी गाती हैं :

"का करूं कछु, बस नहीं मेरो 
पाख नहीं, उड़ जावन की

यह दो नैना, कहो नहीं माने
नदिया बहे, जैसे सावन की
कहीओ रे हरी आवन की
आवन की मन भावन की

वे नहीं आवे लिख नहीं भेजे
वान पड़ी ललचावन की
कोई कहियो रे प्रभु आवन की

मीरा कहे प्रभु कब रे मिलोगे
चेरी भाई तेरे दामन की

video 1 < click to listen

video 2 < click to listen

video 3 < click to listen

video 4 < click to listen

video 5 < click to listen

video 6 < click to listen

video 7 < click to listen

video 8 < click to listen


MIRA SINGS IN ANGUISH 
(BUT WHICH IS MOST BLISSFUL) :

का करूं कछु, बस नहीं मेरो
“THERE IS NOTHING IN MY CONTROL 

पाख नहीं, उड़ जावन की
I DO NOT HAVE WINGS (
पाख) THAT I COULD FLY TO YOU

यह दो नैना, कहो नहीं माने
नदिया बहे, जैसे सावन की
MY EYES DO NOT LISTEN TO ME & THEY PUT FORTH FLOODS OF TEARS

कहीओ रे हरी आवन की
LET SOMEONE PLEASE TELL ME WHEN WOULD YOU COME

वे नहीं आवे लिख नहीं भेजे
वान पड़ी ललचावन की
You do not come to me & moreover you do not write to me
but Your fragrance (वान) keeps enticing (ललचावनme

मीरा कहे प्रभु कब रे मिलोगे
चेरी भई तेरे दामन की
When will You meet me, O my Lord !
I am (भई) Your (तेरे दामन) eternal servant (चेरी)

(There is bliss even in waiting for Lord sincerely)


हर सुबह आती है तेरी याद लेकर हर शाम चली जाती है तेरी याद लेकर
मगर हमको तो इंतजार है उस दिन का जो याद आएगी तुम्हें साथ लेकर


कहीं तेरे मेरे मिलन की जो एक लौ है, चिंगारी जो सुलग रही है
इंतजार करते-करते उसपे इतनी राख ना पड़ जाए कि वह चिंगारी बुझ ही जाए