Wednesday, April 28, 2021

तेरा दामन ना छोडूंगी मैं, tera daman na chodungi, 12th Sept


तेरा दामन ना छोडूंगी मैं, tera daman na chodungi

तेरा दामन ना छोडूंगी मैं

दिल दिया तुमको ऐ प्राण प्यारे

आशा तुमसे लगाई हुई है 

मेरे दिल में पड़े हैं जो  छाले 

देख के आ के ओ मुरलीवाले 


प्रीत जब से लगाई है तुमसे,अच्छी जग में हसाई हुई है 

तूने सबकी है बिगड़ी बनाई

तेरे द्वारे पे मैं भी हूँ आई 

क्या खता ऐसी मुझसे हुई है

क्यों न मेरी सुनाई हुई है 


जग ने मुझको कहीं का न छोड़ा 

नाता इस वास्ते मैंने तोडा 

दुश्मनों ने है मुझको है बक्शा

चोट अपनों से खाई हुई है


Vinod Agarwal Bhajan lyrics
#blogva004