कंकर पत्थर कौन चुनेगा, हाथ में हो जब हीरा
आज भी है और सदा रहेगा हरि का ही बोलबाला
अपना हरि हजार हाथ वाला
कंकर पत्थर कौन चुनेगा हाथ में हो जब हीरा < click for video
कंचन सदा रहेगा कंचन
gold will always remain gold, only GOD is GOLD
और कखीर कखीरा
all else will be like bitter cucumber
आज भी है और सदा रहेगा, आज भी है और सदा रहेगा , हरि का ही बोल बाला
God will be always eternal
अपना हरि है हज़ार हाथ वाला, वो दीन दयाला
Beneficent God has innumerable potencies
क्या कहना समरथ (ALL Capable) साईं का, क्या से क्या कर डाला
One cannot even describe God’s capabilities, what is it that He cannot do
अपना हरि है हज़ार हाथ वाला, वो दीन दयाला
Beneficent God has infinite power
--------------------
कंकर पत्थर कौन चुनेगा हाथ में हो जब हीरा < click for video
at video time 00:00 मैं कहता डंके की चोट पर, ध्यान से सुनियो लाला, अपना हरि है हजार हाथ वाला वो दीन दयाला, क्या कहना समरथ साईं का...,क्या से क्या कर डाला
at video time 01:41 हाथ पकड़ा ना उधा ने कि बाइसा (respected dear lady) मत आरोगिये (do not drink) विष है।
हंस पड़ी मीरा;मीरा ने कहा होगा,
चिल्लाने लगी सखियां, सहचरियां कि आप पगला गई हैं
लाने वाला बता रहा है आपको कि ये विष है
मीरा जी ने कहा है नहीं था, ये विष है नहीं, था, ये विष था
अब तो मैंने गिरिधर गोपाल के चरणों में निवेदन कर दिया
अब तो विष को अमृत कर देने वाली मेरे सांवरे की दृष्टि पड़ गई है इस पर
ये विष था अब नहीं है और यदि है;
वो मीरा के सुकोमल स्वर गम्भीर हो गएऔर बड़ी गम्भीर दृष्टि से, जो भेद जाए भीतर तक, बड़ी गम्भीर दृष्टि से मीरा ने देखा उधा की ओर
ओर कहा कि यदि है तो भी मुझे चिंता नहीं
यदि ये सत्य है ये विष है तो ये परम सत्य है कि मेरे गिरिधर गोपाल मेरे रक्षक हैं और मुझे छोड़कर कहीं गए नहीं, मेरे पास हैं
at video time 03:15 कंकर-पत्थर कौन चुनेगा , कंकर-पत्थर कौन चुनेगा,हाथ में हो जब हीरा कंचन सदा रहेगा कंचनऔर कखीर, कखीरा... आज भी है और सदा रहेगा... हरि का ही बोलबाला अपना हरि है हजार हाथ वाला वो दीन दयाला