You can also read
the TRANSCRIPT (text version) of the same by clicking "..more" &
"Show transcript"
https://youtu.be/Zd3qv5JuMOo
The following is the Transcript as copied from video:
Transcript
0:00
दैविक
दुख यानी जब कभी हम कुछ प्रकृति
0:04
के
साथ छेड़छाड़ कर देते गड़बड़ करते हैं
0:06
तो
फिर प्रकृति उसका बदला लेती है भूकंप आ
0:12
गया
और पहले के समय में तो भूकंप ऐसे आते
0:15
थे
कोई सालों में आजकल तो ऐसे महाराज खेल
0:19
जैसा
हो गया अभी तीन दिन पहले ही आया था
0:22
हम
तो नहीं थे हम तो छिंदवाड़ा में थे पर
0:25
खबरों
में सुना था दिल्ली में भूकंप आया
0:27
दोपहर
को डेढ़ बजे
0:30
हर
दूसरे तीसरे दिन कुछ न कुछ आपत्ति
0:33
विपत्ति
देवता जब रुष्ट होते हैं तब वह
0:36
कहते
हैँ ले
भैया तूने यह काम बिगाड़ा ले अब
0:39
हम
करते हैं और इसका उपाय एक ही है ये जो
0:42
इतना
सारा प्रकृति में चीजें बढ़ रहीं हैँ ना
0:45
इसका
उपाय है कि लोगों ने अपने घरों में
0:47
कीर्तन
करना छोड़ दिया संकीर्तन करना छोड़
0:51
दिया
संकीर्तन से सब देवताओं की जो रूष्टता
0:54
नाराजगी
सब दूर हो जाती जब उनको पता लगता
0:57
है
कि इस घर
में कीर्तन होता है अगर किसी को भी
0:59
लग
रहा हो वैसे तो मैं उस विषय में ज्यादा
1:02
जानती
नहीं ज्यादा बोलती नहीं पर अगर
1:05
किसी
को लगता है भाई हमारा शनि टेढ़ा चल रहा
1:08
शनि
की साढ़े साती चल रही
1:12
है
अगर कोई उपाय कोई बताता भैया आप मानो
1:16
ना
मानो सबका अपना जीवन है जिसको जो करना करो पर
1:19
अगर
भागवत जी से पूछ रहे हो और अगर मेरी
1:21
छोटी
बुद्धि से पूछ रहे हो अगर किसी को
1:23
लगता
है कि उस घर के घर परिवार में कुछ
1:25
देवता
का शनि का राहु का प्रकोप है कुछ मत
1:28
करो
घर में पूरा परिवार बैठ कर के पांच दस
1:31
मिनट
कृष्ण नाम का राधा नाम का कीर्तन कर
1:34
लो
सारे दुनिया भर के जितने भी देवता है
1:37
ना
तुम्हारी सेवा में खड़े हो जाएंगे हाथ
1:39
जोड़कर
कहिए हुकम
1:42
सरकार
ऐसे ही नहीं कह रहे हम ब्रज में
1:46
बड़े-बड़े
देवता हमारी राधा रानी के चरणों
1:49
में
हाथ जोड़े ठाड़े (खड़े) हैं हे श्री जी एक एक
1:52
आशीर्वाद
दे दो एक आज्ञा कर दो ठाकुर जी
1:55
से
शनि देवता आप कभी जाते हो कोकिला
2:00
[संगीत]
2:01
पंजाब
वाले तो बहुत एक तो दिल्ली वाले और
2:04
पंजाब
वाले दो ही तो प्राणी सबसे ज्यादा
2:06
वृंदावन
में पाए जाते
2:09
हैं
पंजाब वाले पंजाब में कम ब्रज में
2:12
ज्यादा
पाए जा रहे हैं
2:15
आजकल
पर चलो बढ़िया है अच्छी बात है जगह
2:19
तो
बची है नहीं वृंदावन में
2:21
पर
श्री जी बुला रही है तो खुद ही
2:24
संभालेगी
अपने आप जब बुलाने वाली वही हैं
2:27
तो
संभालने वाली भी वही हैं
2:30
तो
कभी गए हो आप शनिवार को बड़ी भीड़ लगी
2:35
रहती
है पर कोई यह नहीं जानने की कोशिश
2:37
करता
शनिदेव सबको छोड़ छाड़ के दुनियादारी
2:40
ब्रज
में पड़े हैं इसलिए पड़े
2:42
क्योंकि
नंदगांव वहीं बरसाना वहीं कभी तो
2:46
निकलते
आते जाते श्री राधा माधव दोनों जब
2:50
निकलेंगे
और इस निकुंज में लीला करने यह
2:53
शनि
देवता का स्थान तो अब विस्तार से बना
2:57
कोकिला
वन जहां पर श्री राधा माधव नित्य
3:00
लीला
करने आते थे और शनि देवता वहीं बैठे
3:02
रहते
थे एक झलक मिल जाए इन दोनों की युगल
3:05
की
इसलिए वहां पर विराजमान है शनि
3:08
देवता
अपनी सेवा करवाने विराजमान नहीं है
3:12
ठाकुर
जी की उनके रूप का दर्शन करने
3:15
विराजमान
तो अगर इतने बड़े-बड़े देव
3:20
जिनको
देख के लोग डरते हैं वो अगर ब्रज
3:23
में
श्री राधा कृष्ण के शरणागत है अगर आप
3:26
उन
श्री राधा रानी का नाम लोगे ठाकुर जी
3:28
का
नाम लोगे सब देवी देवता रास्ता खोल कर के खड़े
3:32
हो
जाएंगें खबरदार इससे भैया पंगा नहीं लेना
3:36
होता
नहीं शहर में जिसकी पहुंच जरा ऊपर
3:38
वाले
अफसर से हो तो आस पड़ोसी भी कह देते
3:41
भैया
इससे पंगा नहीं लेना इसकी पहुंच बहुत
3:43
ऊपर
तक है तो जिसकी पहुंच हमारी राधा रानी
3:46
तक
हो जिसकी पहुंच हमारे श्याम सुंदर के
3:49
साथ
हो किसकी हिम्मत की टेढ़ी नजर उठा कर
3:52
के
देख ले और उल्टा कोई टेढ़ी नजर करेगा
3:55
तो
उसको पकड़ के और पटक नहीं लगा देंगे
3:58
खबरदार
इसको छुआ तो
4:01
काहे
को डरते हो डरने की आवश्यकता क्या है
4:05
अरे
हम राधे जू के बल अभिमानी पड़े रहे
4:09
अलमस्त
भजन में क्योंकि हमारे सर पर राधा
4:13
रानी
हमको डरने की आवश्यकता नहीं ब्रज के
4:18
प्रेमियों
को तो बिल्कुल डरने की आवश्यकता
4:27
नहीं
Standby link (in case youtube link does not work):
आपकी भी दशा ख़राब चल रही है तो ये काम जरूर कीजिये! - Devi Chitralekhaji.mp4