Monday, September 20, 2021

चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं, तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं - Chitralekha devi


चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं, तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं - Chitralekha devi

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI


चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूंगा मैं

तेरा ही था तेरा ही हूं तेरा ही रहूंगा मैं https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=0


संसार में प्रेम नहीं होता, सब मतलब की दुनिया है मतलब खत्म, रिश्ता खत्म

There cannot be any true love but only selfish love in this world, if one is not able to fulfil other's requirements, the relationship is over

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=53


तुम्हारे नाम का मोती ही मेरी दौलत है

यह रुतबा ये शोहरत भी तेरी बदौलत है 

तू है सागर, मैं हूं कतरा ,तेरे संग बहूंगा मैं 

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=245


गम की रातें लगेंगीं जैसे सुख का सवेरा है

बस तू एक बार जो कहदे कि हां तू मेरा है

फिर तो हर सितम हंसकर ही सहूंगा मैं https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=394


जिसकी अटकी है जान तुझमें मैं वो परिंदा हूं 

तू मेरे साथ है इस आशा पे मैं जिंदा हूं 

जिस तरफ ले चलो मुझको, वही चलूंगा मैं 

https://youtu.be/YSM_zL_ddGI&t=548


Standby link (in case youtube link does not work)

चाहे जैसे मुझे रख लो, कुछ न कहूंगा मैं ~ देवी चित्रलेखा जी.mp4










Saturday, September 18, 2021

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है, भगवत प्राप्ति का मार्ग


0.7 अंदर से जब भगवत प्राप्ति का आनंद नहीं होता है तो बाहर खोजते रहते हैं इधर-उधर https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=6 0.32 यदि गुरु सच्चा भक्त नहीं है भगवान का, तो अपनी दुर्दशा तो करेंगे ही, दूसरे अनुगामियों की भी दुर्गति करेंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=32 1.48 लाखों में कोई एक विरला होता है सत्य मार्ग पर चलने वाला यानी श्री कृष्ण, श्री राम, भगवान, हरि के दर्शाये मार्ग पर चलने वाला https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=108 2.30 1 टन तेल चढ़ाओ कुछ नहीं होने वाला मगर एक बूंद भी नहीं चढ़ाओ‌, मगर राम कृष्ण का नाम जाप करो तो कोई तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=150 2.48 जितनी देवी देवता हैं, नवग्रह हैं,ये सब भगवान के पार्षद (representatives) हैं, यदि भगवान से विमुख (एस) रहोगे तो ये सब तुम्हारा नाश ही करेंगें https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=168 4.06 आप स्वयं ही अपने अच्छे कर्म और बुरे कर्म के जिम्मेदार हो https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=246 4.35 आजकल लोग अंधविश्वास में ज्यादा विश्वास रखते हैं जो कि सरासर गलत है और इससे उनका अमंगल ही होना है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=275 5 56 जो भी दुख आता है पूर्व के पाप कर्म से आता है और मंदिर, तीर्थ, सच्चे संतों का संग करने से पूर्व पापों पर प्रहार होता है और दुख मिटना प्रारंभ हो जाता है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=356 6.20 मगर इससे ठीक उलट अगर कुछ गलत काम करने शुरू कर दिए तो दुख बढ़ने आरंभ हो जाएंगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=380 6.46 कोई दूसरा किसी को सुख और दुख नहीं दे सकता हमारे कर्म ही ऐसा करते हैं https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=406 8.43 दुख निवृत्ति सिद्धियों से नहीं होती केवल भगवान प्राप्ति से ही होती है https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=523 9.41,10.53,11.12 अगर भगवत प्राप्ति के मार्ग पर चलोगे तो दुख सहने की सामर्थ आ जाएगी और भगवत प्राप्ति के योग्य हो जाओगे https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=581 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=653 https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=672 9.50 कलयुग में और भी बुरा समय आएगा की सत्य बोल नहीं पाएंगे और सत्य बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं होगा क्योंकि सत्य मार्ग में चलने की क्षमता ही नहीं रह जायेगी  https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=590 11.33 अगर धन से भगवान मिलते तो अमीर लोग खरीद लेते भगवान को https://www.youtube.com/watch?v=kLXVCPntz3o&t=693


Standby link (in case youtube link does not work)

दुख निवृत्ति का केवल एक ही मार्ग है भगवत प्राप्ति का मार्ग - Premanand ji (पूज्य श्री प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे PM मोदी महाराज भी हुए प्रसन्न).mp4

Thursday, September 16, 2021

जब राम मन्दिर बनाने वाले एक मजदूर ने भगवान राम को चलते देखा - अयोध्या की सच्ची कहानी #Blog0107

जब राम मन्दिर बनाने वाले एक मज़दूर ने भगवान राम को चलते देखा - अयोध्या की सच्ची कहानी  

https://youtu.be/EsLys4t7Ozo राम मंदिर का उद्घाटन निकट था तो मैं रात को मंदिर से काम करके घर की तरफ जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=38 पीछे से कोई ट्रैक्टर वाला आया और ट्रैक्टर वाले ने आकर मुझे ठोक दिया. जैसे ही मैं गिरा... https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=60 मैं सड़क पर गिरा पड़ा हूं, कोई देखने वाला नहीं कोई पूछने वाला नहीं, क्योंकि ठंड का समय, मैं दूर से देख रहा हूं कोई गाड़ी आ रही है पर मेरे पैरों में शक्ति नहीं कि मैं... https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=81 उस समय मैंने देखा वृक्ष से दो बंदर नीचे आ गए बंदर नीचे आए और मेरे शरीर को हिलाने लगे जोर जोर से  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=134 एक 15 साल का लड़का साइकिल पर जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=165 उसने कहा चिंता मत करो सारा दर्द खत्म हो जाएगा  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=226 उस बालक का रूप आलौकिक था और जहां भी वह हाथ लग रहा था मेरा दर्द समाप्त होता जा रहा था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=245 मेरे हाथों में चोट के निशान तो थे मगर उनमें दर्द बिल्कुल नहीं था, दूसरे घाव दिखाई तो दे रहे थे मगर खून बहना बंद हो गया था https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=353 प्रातकाल डॉक्टर के पास गए डॉक्टर ने कहा चोट तो बहुत गंभीर लगी है मगर तुम्हारा बचाव कैसे हुआ  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=339 और दर्द क्यों नहीं हो रही https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=445 मुझे रामायण की वह बात याद आ गई जब सुग्रीव बाली से लड़ा तो उसके शरीर में बहुत दर्द था मगर श्री राम जी ने हाथ लगाया सब दर्द गायब हो गई सुग्रीव की https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=472 डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि स्वयं राम लल्ला ही आए थे तुम्हें बचाने https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=494 उस मजदूर ने TV पर आकर सब बात बताई  https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=511 इससे सिद्ध होता है कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा करते हैं https://youtu.be/EsLys4t7Ozo&t=517

Standby link (in case youtube link does not work):

Tuesday, September 14, 2021

18.2 Million Years Ago, Rama Consciousness by HG Madhu Pandit Dasa

 

HG Madhu Pandit Dasa


18.2 million years ago, Lord Rama appeared & even today He is famous https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&t=23 & https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&t=47 प्राण प्रतिष्ठा का असर  https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&204 Ayodhya temple will be a center of spiritual revolution, and after some time, Krishna's birth place also https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&t=270 God is eternal & similarly His bhaktas are also eternal https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&t=289 How foolish to live for one family, accidentally born due to my past karmas, the real Supreme Father is Krishna https://youtu.be/Rup-eQrAaiA&t=305


Standby link (in case youtube link does not work):

Sunday, September 12, 2021

Mind, Intelligence, Ego are "subtle" bodies & मरने के बाद भी अगले जन्म में यह साथ रहती हैं as "subtle" bodies #Blog0100

"Mind, Intelligence, Ego are "subtle" bodies & मरने के बाद भी अगले जन्म में यह साथ रहती हैं as "subtle" bodies


इसीलिए भगवान बार-बार कहते हैं कि "मुझ में मन लगा"
https://vedabase.io/en/library/bg/18/65/

तन और धन को हम चाहे संसार में लगाए रखें, मगर मन को भगवान में ही लगाने को बोला है, स्वयं भगवान ने, क्योंकि भगवान मन के महत्व को जानते हैं

ये तीनों distinguishing features हैं एक आत्मा के, इनके बिना तो सभी आत्मा एक जैसी हैं क्योंकि सभी आत्मायें भगवान का अंश हैं

कृपालु महाराज जी के अनेकों लेक्चर (प्रवचन) हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि भगवान केवल मन का किया हुआ कर्म ही note करते हैं, शरीर का किया हुआ कर्म note नहीं करते

बताया गया है कि भक्ति cumulative है, यानी इस जन्म में भक्ति यदि पूर्ण सिद्ध नहीं हो पाई, यानी भगवत प्रेम नहीं मिल पाया, तो अगले जन्म में वहीं से शुरू होती है जहां इस जन्म में छोड़ा था

मन as "subtle body" ही continuity देता है भक्ति को, एक जन्म से दूसरे जन्म में

http://krishnabff.blogspot.com/2022/01/list-of-links-to-kripalu-maharaj-ji.html

यह मेरा blog है, मैंने 33 lecture (प्रवचन) श्री कृपालु महाराज जी के, इस blog में डाले हुए हैं
इनको आप पढ़ भी सकते हैं, सुनने के साथ-साथ या केवल पढ़ भी सकते हैं

“So this external body, exactly just like we have got our this external body. Internal body. The soul is covered by two bodies, the external and internal. External means these gross elements-earth, water, air, fire, sky. And internal means the mind, intelligence and ego. They are also material.

Just like our body is covered by shirt and coat, similarly, the soul is encaged in two kinds of bodies. When this gross body is finished, the subtle body, mind, intelligence and ego, they are there. The soul is covered. The gross body is finished. That is called death.

But “people do not know that there is no death for the soul. The outward cover is finished, the inward cover is there, and the inward cover will carry the soul to another gross body. That is called transmigration. The mind is creating, as we are making our consciousness in this life, so we are making our next life also.

There are two kinds of bodies. So when the gross body is annihilated, the subtle body carries me to another gross body. Just like the air carries the flavor of a certain place. If the air is passing over rose garden, it carries the flavor. Although we cannot see, but we can smell. We can understand the breeze is so fragrant, means it is coming over a rose garden. Similarly, filthy place, a bad smell, the air carries. So the subtle body carries the mental situation of the soul and puts him into a particular body according to that mental situation. At the time of death, the mental situation will give me chance for another gross body. If we have created my mind God conscious, then he will give me, the mental situation will give me a body by which I can make further progress.”
.
Excerpt From Lectures of :
A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada

http://tinyurl.com/236a48a7

At the time of death the mind sets the criteria for the spirit soul's being carried to another type of body. If a living being resists the dictation of the mind and engages the mind in the loving service of the Lord, the mind cannot degrade him https://vaniquotes.org/wiki/At_the_time_of_death_the_mind_sets_the_criteria_for_the_spirit_soul%27s_being_carried_to_another_type_of_body._If_a_living_being_resists_the_dictation_of_the_mind_and_engages_the_mind_in_the_loving_service_of_the_Lord,_the_mind_cannot_degrade_him

-------
Padma Purāṇa estimates the species of life to be 8,400,000, and the living entity is rotating or wandering through these species and creating bodies according to his mentality in his present life. “As you sow, so shall you reap,” is the law that governs here. Chaitanya Mahāprabhu says that out of these numberless living entities who are transmigrating in the material world, one may be fortunate enough to take to Kṛṣṇa consciousness. https://prabhupadabooks.com/mg/2


------------------

Neither we do know there are two kinds of bodies: the gross body and the subtle body. 

This gross body is made of earth, water, fire, air, ether; and the subtle body is made of mind, intelligence, and ego.  Within the subtle body, the soul is there. Now, when this gross body becomes useless or unworkable, then the subtle body carries me to another gross body. This is called transmigration of the soul. 

But we do not see the subtle body. Every one of us, we know that we, we have got mind, but we cannot see the mind. Neither we can see intelligence, neither I can see what is my ego. But they are existing. 

So it is not necessary that everything you have to see with your blunt eyes. The eyes, they are not perfect. Just like the other side of this hall is dark, I cannot see you. Although I have got the eyes. So even though we have got eyes, it is very imperfect. It cannot see in all circumstances. Under certain circumstances, we can see. Therefore we should not believe simply by seeing. But one thing, although I cannot see you, you can hear me,

https://vanipedia.org/wiki/Prabhupada_0625_-_Necessities_of_Life_are_being_Supplied_by_The_Supreme_Eternal,_God#ixzz8Sc7HVaIC