Sunday, May 31, 2020

जानकारी, ज्ञान और भक्ति, INFORMATION, WISDOM & DEVOTION #Blog0010



जानकारीज्ञान और भक्ति

INFORMATION, WISDOM & DEVOTION

एक है जानकारी (information) और एक है ज्ञान (wisdom)
there is information & there is wisdom

जानकारी बाहर से भीतर आती है और ज्ञान भीतर से बाहर आता है
Information is gathered from outside but wisdom is generated from within when you sit in contemplation of Lord

जानकारी प्रयास से प्राप्त होती है और ज्ञान किसी के कृपा प्रसाद से प्राप्त होता है
Information is obtained by effort but wisdom is received by grace of a guru or Lord

जानकारी से संसार की वस्तु प्राप्त होती है और ज्ञान से आध्यात्मिक उपलब्धि होती है
worldly gain (which is purely temporary) results from information but wisdom (ज्ञान) grants theoretical knowledge for spiritual progress which finds climax in loving devotion (भक्ति) towards Lord 


DEVOTION: 

भक्ति करने से चित्त (mind) के दूषण (bad habits) भूषण (decorative jewels) हो जाते हैं
by pure loving devotion, all your bad habits & qualities turn to decorative jewels

जो मजा मिले इस दर पर शीश झुकाने में
मजा कहां वो जीने में, जो मजा यहां मर जाने में (अपने अहम का विसर्जन)

बुल्लया रब दा की पावना, “थो पुटना, ते ओथे लाणा                        

रब दा की पावना = it is easy to find Lord

ऐथो = from here, पुटना = to dig & root out, ओथे = to there, लाणा = to fix it there 

All you have to do is to dig out (पुटना) your tendencies / inclinations from this world & fix (लाणा) them towards Lord 

संतों ने  ये नहीं कहा कि ऐथो चुकना (simply lift, rather than dig out) , ते ओथे लाणा (because चुकना (simply lifting) is easy, BUT  पुटना (to dig & root out) which requires that you make an effort to root out your attachments to the worldly beings & things & place your desires only with Lord 


बस इतना ही है, ये जो मन की सप्रेहा (desire) है, मन की कामना है 

ये जो जीवनी शक्ति है जो पल पल संसार में जाती है, इसको प्रभु की ओर लगा देना 


Life is a jig saw puzzle game – hardly few know the “game” & so none can solve it, except those who surrender to God Who then reveals the resolution.                                             


That is why it is said about God :
"मैं चलूं तो हर कदम पर सवाल है और तेरी एक नजर का सवाल है" 
for me, there is a danger lurking at every step of life but for You, it is only a question of Your glance towards me

Bhakti is like helicopter. It has no traffic up there.                

Traffic is for cars on road, and not in the sky.                

Helicopter transcends road traffic.                

Similarly Bhakti transcends material world and can be performed anywhere and everywhere.

Bhakti can be performed anytime irrespective of what the situation in life is.                

Every unfavorable situation in our life is favorable for our bhakti.     
-------------

https://vedabase.io/en/library/tlc/15/

1st step is INFORMATION ABOUT LORD:

This especially describes the impersonalists, who have no information of the Supreme Personality of Godhead. They try to remain satisfied with the impersonal Brahman, but Kṛṣṇa is so attractive and so strong that He attracts their minds. This is the purport of this verse.

 

NEXT STEP IS WISDOM (theoretical knowledge about Lord):  

“O best of the Bhāratas, four kinds of people with very righteous backgrounds take up devotional service to Me. They are the distressed, the inquisitive, the seekers of material profit, and the jñānīs, or wise men.”

 

Out of these four, those who are distressed and those who desire wealth are called sakāma devotees, devotees with material desires, whereas the other two, the inquisitive and the searcher for wisdom (ज्ञानी), are mokṣa-kāma devotees, seekers of liberation.

(BUT FOR PURE DEVOTEES, EVEN LIBERATION (मोक्ष) IS NOT THE AIM BUT LORD HIMSELF - HIS LOVE, DARSHAN & SEVA)

 

FINAL STEP IS LOVING DEVOTION TO LORD (BHAKTI)

Because they all worship Kṛṣṇa, they are all considered to be very fortunate. In due course of time, if they give up all desires and become pure devotees (भक्त) of the Supreme Lord, they can be considered most fortunate. Such fortunate beginners can develop only in the association of pure devotees of Lord Kṛṣṇa. When one associates with pure devotees, he becomes a pure devotee himself. 

LORD IS PLEASED & GETTABLE ONLY BY BHAKTI.


Saturday, May 30, 2020

Gita shloka 2.66: ONLY KRSNA CONSCIOUSNESS CAN HAVE PEACE & NONE OTHER,31st May

Bhagvad Gita (shloka 2.66):


TRANSLATION
ONE WHO IS NOT IN TRANSCENDENTAL CONSCIOUSNESS CAN HAVE NEITHER A CONTROLLED MIND NOR STEADY INTELLIGENCE, WITHOUT WHICH THERE IS NO POSSIBILITY OF PEACE. AND HOW CAN THERE BE ANY HAPPINESS WITHOUT PEACE?

PURPORT
UNLESS ONE IS IN KRSNA CONSCIOUSNESS, THERE IS NO POSSIBILITY OF PEACE.

SO IT IS CONFIRMED IN THE FIFTH CHAPTER (5.29) THAT WHEN ONE UNDERSTANDS THAT KRSNA IS THE ONLY ENJOYER OF ALL THE GOOD RESULTS OF SACRIFICE AND PENANCE, AND THAT HE IS THE PROPRIETOR OF ALL UNIVERSAL MANIFESTATIONS, THAT HE IS THE REAL FRIEND OF ALL LIVING ENTITIES, THEN ONLY CAN ONE HAVE REAL PEACE.

THEREFORE, IF ONE IS NOT IN KRSNA CONSCIOUSNESS, THERE CANNOT BE A FINAL GOAL FOR THE MIND.

DISTURBANCE IS DUE TO WANT OF AN ULTIMATE GOAL, AND WHEN ONE IS CERTAIN THAT KRSNA IS THE ENJOYER, PROPRIETOR AND FRIEND OF EVERYONE AND EVERYTHING, THEN ONE CAN, WITH A STEADY MIND, BRING ABOUT PEACE.

THEREFORE, ONE WHO IS ENGAGED WITHOUT A RELATIONSHIP WITH KRSNA IS CERTAINLY ALWAYS IN DISTRESS AND IS WITHOUT PEACE, HOWEVER MUCH ONE MAY MAKE A SHOW OF PEACE AND SPIRITUAL ADVANCEMENT IN LIFE.

KRSNA CONSCIOUSNESS IS A SELF-MANIFESTED PEACEFUL CONDITION WHICH CAN BE ACHIEVED ONLY IN RELATIONSHIP WITH KRSNA.



Thursday, May 28, 2020

LIFE IS A JOURNEY FROM “ASSUMING” TO “KNOWING” - जीवन मानने से जानने की यात्रा है - जिस्म से रूह तक - शिकायत से शुक्रिया तक #Blog0009

जीवन मानने से जानने की यात्रा है 

Life is a journey from “assuming” to “knowing”


हम या तो मानते ही नहीं है 

या मानने तक ही सीमित रह जाते हैं 

we, first of all do not assume or if we assume, we remain limited till that assumption point only


मानना आवश्यक है, मगर मान के ही रुक जाना यह उचित नहीं है 

मानना किस लिए है क्योंकि मानने से आरंभ करके आपको जानने तक पहुंचना है,इसलिए आपको मानना है 

Assumption is necessary to start with but we have to proceed further till “knowing”


लेकिन आपके मेरे जीवन की दुविधा, पीड़ा, निर्बलता, विचार हीनता है कि हम मान कर कार्य समाप्त कर देते हैं 

मान लिया भगवान है और जीवन भर उोछी सी क्रियाएं करते रहे, भक्ति को भी एक क्रिया बना दिया 

But because of our duality, the pain, the inner weakness & sheer thoughtlessness, we do not proceed beyond assumption thus making even bhakti a mere action and consequently

और अंत में क्या हुआ 

“दुविधा में दोनों गए, माया मिली ना राम” 

“इत व्यवहार ना उत परमार्थ, बीचो बीच जनम गवायो” 

And consequently..

“we lost both - the world & the Lord”

“neither this world, nor God – lost our life in between” 


मानने से जानने की यात्रा - 1st video


मानने से जानने की यात्रा - 2nd video

or

मानने से जानने की यात्रा - 2nd video (standby)

Life is a game - do not play a losing game - PLAY A WIN WIN GAME BY INVESTING & BANKING IN LORD


जैसे ये video किसी ने तो बनाई है न, बिना किसी के बनाये तो अपने आप बनी नहीं !  ऐसे ही (EXACTLY LIKEWISE) एक (One) शक्ति है जिसने ये सब रचना की है, जिसके निर्देश पर सब चल रहा है केवल इतनी सी बात ही तो माननी है (समझनी है) ये जीवन "मानने" से "जानने" की यात्रा है  या यूं कह लो कि  "जिस्म से रूह तक"

या यूं कह लो कि 

"शिकायत से शुक्रिया तक"

दो ही तो "कर्म" है दुनिया में : या तो स्वार्थ (selfish) या तो परमार्थ (dedicated to Lord i.e. done for Lord's sake)  या तो कर्म (anything done with God not in mind or not dedicated to Lord)  या तो भक्ति (done while dedicated to Lord)

कर्म बाँधता है चाहे कुकर्म हो चाहे या शुभ कर्म (आपको वापस संसार में जन्म लेना ही पड़ेगा कर्म का फल भोगने के लिये, कुकर्म का फल दुख, शुभ कर्म का फल सुख - आप Ambani बन सकते हैं Bill Gates बन सकते हैं)   और भक्ति मुक्त करती है, जीवन मरण के चक्र से liberate करती है यदि आपको संसार में वापस आना ही है तो भक्ति की कोई आवश्यकता नहीं है मगर अगले जन्म की guarantee कुछ नहीं है कि मानव जन्म ही होगा

-----------

LIFE IS A JOURNEY FROM ASSUMPTION TO FAITH "असंशयं महाबाहो मनो दुर्निग्रहं चलम् | अभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्येते ||" अर्थात् : (श्री भगवान्बो ले) हे महाबाहो ! निःसंदेह मन चंचल और कठिनता से वश में होने वाला है लेकिन हे कुंतीपुत्र ! उसे अभ्यास और वैराग्य से वश में किया जा सकता है | असल में मन चंचल नहीं है, मन बेकरार (restless, anxious) है सतत (constant) खोज में – सच्चे और स्थायी प्रेम के लिए - और संसार में सच्चा और स्थायी प्रेम है नहीं – इस बेकरारी को हम चंचलता कह देते हैं इसलिए एक ही युक्ति है, बाप - एक ही युक्ति है “The pure souls are eternally in love with Krshna, and this permanent love, either as a servant, a friend, a parent or a conjugal lover, is not at all difficult to revive. Especially in this age, the concession is that SIMPLY BY CHANTING THE HARE KRSHNA MANTRA (“HARER NAMA HARER NAMA HARER NAMAIVA KEVALAM”) ONE REVIVES HIS ORIGINAL RELATIONSHIP WITH GOD AND THUS BECOMES SO HAPPY that he does not want anything material” (Srimad Bhagvat) (HARE KRSHNA MANTRA = हरे कृष्ण, हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण,हरे हरे ,हरे रामा, हरे रामा, रामा रामा, हरे हरे) अब इसमे बुद्धि मत लगाना, इसमे क्यों, कैसे मत करना आप पूछोगे कृष्ण कृष्ण जपने से कृष्ण प्राप्त हो जाएंगे? क्या केवल पानी पानी बोलने से प्यास बुझ जाती है ? कोई आपसे पूछे कि जहर क्या होता है आप कहोगे कि इससे मृत्यु हो जाती है आपसे पूछें कि आपको कैसे मालूम, आपने तो जहर का अनुभव नहीं किया आप कहोगे, नहीं हमें मालूम है, सब लोग कहते हैं आप टैक्सी में बैठते हैं, तुम ड्राइवर से ये तो नहीं पूछते कि चला लोगे? गाड़ी आती है चलानी? यह मानकर ही तो बैठते हो कि पहुँचा देगा सही सलामत जब हम बालक थे तो मां ने कहा बेटा ये आपके पिता है, तो हमने मान लिया कि ये हमारे पिता ही हैं   Maths में भी, we say Let's ASSUME A=B & then we go on to PROVE that indeed A=B जीवन तो मानने से जानने की ही यात्रा है इसलिए मान लीजिए कि भगवान हैं ऐसे ही कृष्ण जाप से कृष्ण मिलते हैं, ये संतों, महापुरुषों, ग्रंथों और स्वयं भगवान के मुख वाक्य की बात मान लीजिए जीवन मानने से जानने की यात्रा ही तो है, केवल जिस्म से रूह तक ही तो जाना है “जहां बुद्धि की हद समाप्त होती है ,वहाँ से मस्ती की हद शुरू होती है” LIFE IS A JOURNEY FROM CONFUSION TO CONCLUSION -------------------------------------- *FAITH* is the name of the game, we have come to play in this life. ये जीवन मानने से जानने की यात्रा है  मानने से जानने की यात्रा है जीवन : हम लोग किसी की भी बात मान लेते हैं क्या किसी ऑटो वाले से या टैक्सी वाले से कभी पूछा है कि चलाना आता है? हड्डी पसली तो नहीं तोड़ दोगे किसी के भी पीछे चल दोगे किसी के भी पीछे बैठ जाओगे कभी किसी डॉक्टर से पूछा है कि यह लाल गोली, सफेद गोली शाम को क्यों, सुबह क्यों नहीं या खाने से पहले या बाद क्यों नहीं कभी पूछा है किसी डॉक्टर से कि पहले अपना certificate दिखाओ, तब हम दवाई लेंगे कोई आपसे पूछे कि जहर क्या होता है आप कहोगे कि इससे मृत्यु हो जाती है आपसे पूछें कि आपको कैसे मालूम, आपने तो जहर का अनुभव नहीं किया आप कहोगे, नहीं हमें मालूम है, सब लोग कहते हैं, यानि यहाँ भी हमने लोगों की बात मान ली ,बिना जाने  कभी पूछना अपने मन से, सब की बात मानते हो बिना बुद्धि का प्रयोग किये मानते हो लेकिन संत की बात नहीं मानेंगे भगवान के अपने श्री मुख की बात पर भी विश्वास नहीं होगा ऐसा इसलिए, क्योंकि "बिन हरि कृपा, मिले नहीं संता” (without God’s grace, even सदवचन (auspicious words) भी नहीं सुहाते  क्योंकि "तुद पावे, तो नाम जपावे"(Only if God accepts, can we take His name on our tongue) जाओ जाओ कहीं से भी होकर आओ मगर पानी तो "पुल के नीचे “से ही जायेगा *LIFE IS A JOURNEY FROM CONFUSION TO CONCLUSION BUT JOURNEY TO HIM STARTS ONLY WITH FAITH*

----------

दुविधा में दोनों गए - माया मिली ना राम

यह कबीर दास के द्वारा लिखे दोहे का भाग है इसलिए यह आध्यात्मिकता की ओर संकेत करता है। इसका अर्थ है सांसारिक इच्छाओं के पीछे भागना मगर प्रभु को पाने की भी लालसा रखना जिसके परिणाम स्वरूप ना संसार हमारे हाथ आता है और ना ही भगवान।

सांसारिक इच्छाओं के पीछे भाग मानव अपना काफी जीवन नष्ट कर देता है फिर भी उसकी सांसारिक अभिलाषा पूरी नहीं होती और इसी के साथ प्रभु भी उसे नहीं मिलते क्योंकि उसने अपनी बुद्धि प्रभु की तरफ लगाई ही नहीं  और हमेशा सांसारिक अभिलाषा के पीछे भागता रहा।

अंत में ऐसे व्यक्ति के हाथ कुछ नहीं आता, ना संसार हाथ में आता है और ना भगवान। दुविधा में मनुष्य< यह लोक और परलोक दोनों खो देता है।

दोस्तों भगवान का सुख ही सच्चा सुख है। वह नित्य हैं, सदा हमारे साथ रहने वाला है। वहीं दूसरी ओर, सांसारिक सुख नश्वर है, कुछ समय का है, और कम मात्रा का है इसलिए मैं आपसे यही विनती करूंगा कि आप तीव्रता के साथ अपने प्रभु का नाम जप कीजिए।

https://muhavare.com/duvidha-me-dono-gaye-maya-mili-na-ram/