Wednesday, November 3, 2021

सुनो श्याम प्यार ये विनती हमारी, तरसती है अंखियां दरस को तुम्हारी -Swati Mishra Bhakti Song

1 सुनो श्याम प्यार ये विनती हमारी तरसती है अंखियां दरस को तुम्हारी https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=15 2  कोई रूप लेकर अब चले आओ नहीं तो निकल जाएगी जान ये हमारी https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=36   3 हमें भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की हमें भी लुभाओ जैसे गोपियां लुभी थीं https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=80   4 गैय्या चरैयां सब राह देखी कलयुग में कितनी जरूरत तुम्हारी https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=118   5 फिर से कहीं कोई यशोदा डांट लगाए फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराए https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=176   6 हमें तुम सिखा दो रिश्ते निभाना बदलेगी दुनिया को लीला तुम्हारी https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=213   7 तुम्हारी प्रेम में राधा और राधा के कृष्णा दूर हुए दो प्रेमी एक हुए ना https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=258   8 फिर भी ये दुनिया कहती राधे कृष्णा सिखा दो ना हमको ऐसी पवित्रता तुम्हारी https://www.youtube.com/watch?v=XKjyPlWRk2Q&t=295


Standby link (in case youtube link does not work):

Suno Krishna Pyaare Swati Mishra Bhakti Song Mohit Musik.mp4

Tuesday, November 2, 2021

Human life's goal & purpose of life point of view, the aim is to not to take birth in a new mother's womb after death i.e., to transcend the birth death cycle #Blog0105

We congratulate one another on mother's day. No doubt mother is the best person in one's life and deserves all the appreciation. But from the human life's goal & purpose of life point of view, the aim is to not to take birth in a new mother's womb after death i.e., to transcend the birth death cycle. This is advocated by all the spiritual holy books, Bhagavad Gita, Srimad Bhagavatam, all Vedas and all religions of the world i.e., to love God and get back to His eternal abode for eternal bless because this material world, if we take birth again in a mother's womb is dukhalayam ashashwat i.e., a place of only misries God does not want us to come back to this world but we, due to our own fre will, do want to come back to this world and hence God fulfills our own desire to take the new mother's womb each time, be it in any of 84 lakh yonis i.e., we ourselves do not want to transcend the miseries of the material world. Basically it all depends on our own desire whether we want to go back to Godhead  or  we want to remain in this material world and get a mother's womb, God being so kind fulfills all desires of ours. A mother's womb is compared to hell because the new soul is encaged, lying in inverted position, for 9 long months, surrounded by all faecal and urine matter, cannot move freely, has to constantly bear all the pin prick/ tortures /pain on all limbs of the body by whatever spicy & chilly food the mother eats etc. "The foetus is disgusted by repeated entry into the mother’s womb and prays to the Lord not to send it to the world, where it will have to face misery that is far greater than the misery in the womb. It has a clear perception of the past birth and wants to avoid fresh actions that become the basis of future births." https://www.google.com/amp/s/www.thehindu.com/society/faith/plight-of-the-soul/article24658692.ece/amp/ https://sacred-texts.com/hin/gpu/gpu08.htm

श्री कृष्ण को दिया पहला “वचन” क्या आपको याद है ?

Do you remember your first “promise” given to Shri Krishna?
https://www.youtube.com/watch?v=pkrsV8kXNaw&list=RDCMUCpLIBc_rf82ZgqhQbk2-SIw&index=8

*It is the duty of the father and mother to see that "My son, this is the last attempt of coming into this material world." Na mocayed yaḥ samupeta-mṛtyum. It is the duty of the father and the mother to stop the repetition of birth and death of his son*.  *The mother should consider that "My son came to my womb, and he has suffered so much while he was remaining within the womb. Now I shall teach my son in such a way that no more he is going in the womb of a material mother." That is the duty of father, that is the duty of mother, that is the duty of friend, that is the duty of guru*. https://vedabase.io/en/library/transcripts/711120le-delhi/?query=mother+womb+hell#bb491969 *Now for a person who is in Kṛṣṇa consciousness, he is not concerned with aristocratic family or abominable family. He wants to stop birth. So suppose one gets birth in aristocratic family or very nice family, what is the gain there*?  *You have to live ten months within the womb of your mother in suffocated condition, either you take your birth in aristocratic family or in abominable family, either in human mother's womb or animal mother's womb. That does not make any difference*. https://vedabase.io/en/library/transcripts/681211bg-los-angeles/?query=mother+womb+hell#bb533442 A fortunate child in the womb of his mother prayed to Kṛṣṇa as follows: “O enemy of Kaṁsa, I am suffering so much because of this material body. Now I am trapped within a mess of blood, urine and liquid stool within the womb of my mother. Because I am living in such a condition, I am suffering great pangs. Therefore, O divine ocean of mercy, please be kind to me. I have no ability to engage in Your loving devotional service, but please save me!”  There is a similar statement by a person fallen in a hellish condition of life. He addressed the Supreme Lord thus: “My dear Lord, Yamarāja has placed me in a situation that is full of filthy and obnoxious smells. There are so many insects and worms, surrounded by the stools left by different kinds of diseased persons.  And after seeing this horrible scene, my eyes have become sore and I am becoming nearly blind. I therefore pray, O my Lord, O deliverer from the hellish conditions of life. I have fallen into this hell, but I shall try to remember Your holy name always, and in this way I shall try to keep my body and soul together.” This is another instance of ecstatic love for Kṛṣṇa in an abominable situation. https://vedabase.io/en/library/nod/48/?query=+hell++womb#bb1208285

Monday, November 1, 2021

जानिए अगला जन्म कैसा होगा, Know how the next birth will be, by Dr. Vrindavan Chandra Das

जानिए अगला जन्म कैसा होगा 

Know how the next birth will be

by Dr. Vrindavan Chandra Das

https://youtu.be/xr8DXONm424 1 अच्छे और बुरे कर्म का अर्थ ही नहीं जानते ; उदाहरण के लिए लोग कहते हैं "किसी का बुरा मत करो" https://youtu.be/xr8DXONm424?t=19 2 झूठ बोलते हैं लोग 1. जब नौकरी की इंटरव्यू करते हैं तो दूसरों से पूछते हैं कि किसी घर में रोटी पक रही है कि नहीं? आप को नौकरी मिली तो दूसरे किसी की को नहीं मिली यानी दूसरे का बुरा हुआ, 2. Business  कैसे करते हैं, कम कीमत में खरीद के ज्यादा कीमत पर ,बेचना तो दूसरों का बुरा हुआ की नहीं ? 3. जब खाना खाते हैं तब बाहर सड़क पर पूछते हैं कि कौन भूखा है, पहले भूखा खा ले ? तो ये भी दूसरों का बुरा हुआ https://youtu.be/xr8DXONm424?t=27 3 समुद्र में जाते हैं, तैरने वाने बोलते हैं यार पानी से निकलना क्यों पड़ता है, भगवान कहते हैं मनुष्य शरीर में तो नहीं रह सकता, तू अगले जनम में मछली बन जा, आप ही की इच्छा पूरी करते हैं भगवान https://youtu.be/xr8DXONm424?t=137 4 आपने इच्छा करी, कई लोग hand  gliding करते हैं, कि हम उड़ते रहें, हम नीचे क्यों आते हैं, भगवान कहते हैँ चिंता मत कर, अगले जनम में गिद (ईगल) बना दूंगा  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=153 मैं सिर्फ नॉनवेज खाना चाहता हूं, बेटा उसको पकाना पड़ेगा, तेरे दांत भी नहीं बने उसके लिए, कच्चा नहीं खा सकेगा, तो एक काम कर, शेर बन जा, जानवर फाड़ के खाईओ   https://youtu.be/xr8DXONm424?t=176 5 इच्छा से ही कर्म बनता है (जैसी इच्छा करेंगे वैसे ही शरीर आपको अगले जनम में मिलेगा, यानी भगवान इतने दयालु है इसलिए आपकी इच्छा पूर्ति कर रहे हैं) https://youtu.be/xr8DXONm424?t=242 6 एक कुत्ता तो अरब पति के घर में पैदा होता है और एक कुत्ता रोड पर - कर्मों (यानी इच्छाओं) का भेद है https://youtu.be/xr8DXONm424?t=277 सोमालिया में जन्म (इतनी poverty और भूख मँगी),  आज Palestine में देखिए, यह सब लड़ाइयां जो हो रही हैं (हजारो लाखों में लोग मर रहे हैं), यह क्या है, इन लोगों का पता लग जाए कि पुनर्जन्म होता है, जो fact है तो कौन किसको मारेगा, उसको वापस उस cycle में आना पड़ेगा, (जैसा जिसने करा वैसा ही उसे भुगतना पड़ेगा अगले जन्म में, यानी मैंने किसी को मारा, अगले जन्म में वोही मुझे मारेगा)  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=294 7 जब काली माता के सामने जब बकरा भी चढ़ाते हैं वेदों में है, यह तो उसमें एक word आता है मामसा (माम + सा) कि हे बकरे, अगले जन्म में तू मैं बनियो और मैं तू बन के मुझे काट लियो (यानी tit for tat)  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=311 8 आज लोगों को ये सब पता लग जाए (कि कर्मों का हिसाब देना पड़ता है), violence खत्म हो जाए दुनिया में https://youtu.be/xr8DXONm424?t=336 9 भगवान ने कहा है कर्म की गति (यानी result) समझना next to impossible है क्योंकि हम लोग सब grey area में ज्यादा हैं, कोई व्यक्ति दुनिया में नहीं है जिसने सिर्फ पाप किए हों और कोई व्यक्ति दुनिया में नहीं है जिसने सिर्फ पुण्य किए हों , कौन heaven जाएगा या hell जाएगा?  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=353 10 सनातन धर्म का मतलब Hinduism नहीं है, सनातन धर्म सबसे अधिक secular है https://youtu.be/xr8DXONm424?t=398 11 इसलिए यह ध्यान रखना कि बेटा तैयार रहियो कि तू बच नहीं पाएगा, उसी cycle में आना पड़ेगा आएगा, और पिटेगा भी  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=416 12 iisis.net or https://www.reincarnationresearch.com/  Reincarnation Research को देख सकते हैँ, पुनर्जनम होता है, scientific research बताती है,    थोड़ा समय निकालो, साल दो साल उनके साथ लगो, रिसर्च करो, या फिर उनकी बात मान लो जो उन्होंने रिसर्च किया है  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=437 13 अगला जनम वही हो जाएगा, जिससे लड़ रहा है, भाई भाई लड़ते हैं आपस में, अगला जन्म उस भाई का जन्म हो जाएगा जिससे लड़ रहा था  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=478 14 all faiths of the world यही कहते हैं इस birth death cycle से निकल जाओ  https://youtu.be/xr8DXONm424?t=491 15 बहुत सारे लोग जो reference के बिना कुछ मानते नहीं है, आपको reference भी दे दिया है कि आप कहां से जाकर इन चीजों को पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं इसके बारे में https://youtu.be/xr8DXONm424?t=517 Standby link (in case youtube link does not work): जानिए आपका अगला जन्म कैसा होगा ❓ 🤔 🔥🔥 #rebirth #birth #lifeafterlife #life.mp3

Saturday, October 30, 2021

आपके ‘अधूरे समर्पण की ठगाई’ में नहीं आने वाले “प्रभु”..! God cannot be deceived by your ‘incomplete surrender’ Shree Hita Ambrish Ji

आपके ‘अधूरे समर्पण की ठगाई’ में नहीं आने वाले “प्रभु”..!

God cannot be deceived by your ‘incomplete surrender’


https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c 1  प्राणों का मूल प्राण है, आप आधा अधूरा जीवन भगवान को देने जाओ और आधा अधूरा संसार का व्यवहार निभाने में लगा दो, यह सौदा भगवान को स्वीकार नहीं है, वो कहेगें आप पूरा ही संसार में रहिए, जो शीश तली पर धर ना सके, वो प्रेम गली में आवे क्यों https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=0 2 एक सांसारिक व्यक्ति के लिए करने को बहुत कुछ है, पाठ है, पूजा है, ज्ञान है, ध्यान है, योग है, यज्ञ है, जप है, तप है, वो सब करिए करते जाइए और जीवन भर करिए व्यापार https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=20 3 किसी ने सिखा दिया बोले महादेव पर दूध चढ़ाओ ये मिलेगा, गन्ने का रस चढ़ाओ ये मिलेगा, मैं तो पढ़ के हैरान हो गया, बोले अनार का रस चढ़ाओ ये मिलेगा,  घी चढ़ाओ ये मिलेगा, शहद चढ़ाओ ये मिलेगा, महादेव करेंगे क्या उसका और आज जैसा दूध है महादेव को चढ़ाओ महादेव को allergy और हो जाए,  https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=31 4 भगवान का स्वरूप समझ में आए तो लगे वस्तु का वहां तक प्रवेश नहीं होता, अरे मन ही नहीं रहता भगवान के पास पहुंचने से पहले, मन ही समाप्त हो जाता है, मन ही घुलमिल जाता है कहीं, मन ही नहीं रहता, वस्तु तो जाएगी कहां, कैसे पहुंचेगी वहां और आप जीवन भर वस्तुओं का व्यापार मंदिर में करते हो, आप जीवन भर वस्तुओं के व्यापार से भगवान को पाने का, रिझाने का असफल प्रयास करते हो https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=50 5 संसार की वस्तु का स्वरूप देखो क्या वोह भगवान को निवेदन करने योग्य है, ये चमड़े का हाथ क्या भगवान की सेवा करने योग्य है, देना महत्त्वपूर्ण है, आपके जीवन में देने का संस्कार हो, इसलिए दी जाती है, क्या दिया जा रहा है महत्त्वपूर्ण नहीं है, आप दें, क्योंकि देने में विनम्रता है, देने में एक कृतज्ञता का भाव है कि प्रभु आपने इतना कुछ दिया है, आपको निवेदन करके प्रसाद पाता हूं, ये देने का जो भाव है,  the gesture is important  https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=78 6 आपकी महत (focus) बुद्धि रहती है वस्तु पर, भगवान पर बुद्धि नहीं है, भाव पर बुद्धि नहीं है, इसलिए मन नीरस रह जाता है, इसलिए मन रुखा सूखा रह जाता है, देने के बाद भी देने का सुख नहीं होता क्योंकि आपको देना ही नहीं आया  https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=116 7 वह लेते नहीं, जब दुर्योधन ने कहा मैंने 56 भोग बनाया है द्वारिकाधीश पधारिए, तो भगवान ने कहा कि वस्तू की भूख मुझे नहीं लगती, भाव तेरे पास है नहीं,  तो तेरे महल में आने का कोई कारण नहीं है और कोई बुद्धिमान नहीं समझेगा कि केले के छिलके भगवान को अच्छे लग रहे हैं और इतने अच्छे लग रहे हैं कि विदुर जी को डांट दिया, बोले बीच में आकर आपने सब रस में बेरस कर दिया https://www.youtube.com/watch?v=t_s8WLUtO0c?t=136 Standby link (in case youtube link does not work): https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gncpJb-q-kiEvwA50BA?e=8BIURe

Friday, October 29, 2021

श्री जी (राधे) कितनी करुणामयी हैं श्रवण से नम हो जाएँगी आँखें ! ⋅ Devi Chitralekhaji Sri Ji is so compassionate, eyes will become moist after hearing this !

श्री जी (राधे) कितनी करुणामयी हैं श्रवण से नम हो जाएँगी आँखें ! ⋅ Devi Chitralekhaji

Sri Ji is so compassionate, eyes will become moist after hearing this !

https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U 1 प्रति पल, प्रति स्वास मेरी जिव्हा से एक ही नाम निकले श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, यह कहता कहता वृंदावन की भूमि पर जो पड़ा रहता है फिर क्या होता है, राधा अवश्य कृपा करेंगी https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=0 2 ब्रज में तो ऐसे भी उदाहरण आते हैं जहां एक अपनी पत्नी जिसका नाम किशोरी है, वह मर गई, उसकी याद में बरसाने में पड़ा पड़ा रो रहा है, किशोरी हा किशोरी हा किशोरी, तो श्री राधा रानी ने ललिता को कहा, ललिता देख तो सही कोई मुझे बुला रहा है, ललिता ने हंसके कहा कि लाडली जू आप बड़ी भोली हो, बड़ी सीधी हो, बहुत सहज हो, आप नहीं जानती आपको नहीं पुकार रहा, यह अपनी पत्नी किशोरी को बुला रहा है, तब श्री राधा रानी मुस्कुरा के ललिता को कहती है ललिता इस दुनिया में चाहे कोई भी राधा बोलेगा, कोई भी किशोरी बोलेगा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसकी पत्नी है, इसकी बेटी है, ये इस बरसाने में पड़ा पड़ा अगर किशोरी बोल रहा है तो मैं तो बस इतना समझूंगी कि मुझे बुला रहा है  https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=32 3 फिर उसको पकड़ कर के भरे दरबार में लाया गया, सब सखियों के सामने और जैसे वह पास आया श्री राधा रानी ने उसको गले से लगा लिया, इस धाम में इस ब्रज भूमि में जो रो रो के उनका नाम....   ब्रजभूमि इतनी महान है व धरती इतनी अद्भुत है कि वहां एक एक नाम सहस्त्र नामों के बराबर फल देता है  https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=154 4 उस धाम में हमारे प्रिया प्रीतम श्याम सुंदर श्री राधा रानी नित्य लीलाएं करते, नित्य क्रीड़ा, कभी बरसाना, कभी गोवर्धन, कभी किस भक्त पर कृपा कर रहे हैं, पर एक बात पक्की है कृपा ब्रज की भूमि पर की इन्होंने उसी पर है जो दिन रात रो रो करके उनको याद करके पुकारता है https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=196 5 कितने ऐसे उदाहरण हैं एक वृंदावन में बाबा मदन टेर पर पड़े पड़े रोज रो रो के श्री राधा रानी को बुलाते थे और कहते हैं कि उनको याद करते करते रोते रोते, बाबा अंधे हो गए, इतना रोए इतना रोए कि आंखें अंधी हो गईं, फिर भी रो रो के श्री लाडली जी को पुकारते रहे  https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=242 6 एक दिन श्री जी का हृदय पसीजा, एक बालिका के रूप में बाबा के पास आई, आके बोली बाबा ओ बाबा तू काए को रो रहे हो है https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=273 7 बाबा ने रो के कही, लाली मेरे रोने को कारण है, मैंने लाली जी के लिए सब जीवन त्यागो, घर बार सब त्यागो, परिवार त्यागो, नाते रिश्तेदार त्यागे, लाली श्री जी ने मों को बिसरा दियो, मों को भुला दियो, मैं कब ते पढ़ो पढ़ो या वृंदावन की भूमि में वा (ऊन) को याद कर रहा हूं, बुला रहा हूं, पर वह मेरी ओर देखती नहीं, निहारती नहीं, बड़ी कठोर हो गई हैं https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=317 8 ठाकुर जी के संग रहते रहते इनको दिल भी पत्थर जैसो हो गया है, क्योंकि हमने तो सुनी कि हमारी लाडली जी दया की सागर हैं, करुणा की सागर, पर अब लगे हैं कि लाली हमारी श्री जी को मन भी बदल गयो है  https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=300 9 श्री जी रोश में आके बोलीं कि मेरो मन कैसे बदलो, बाबा मो पर कैसे इल्जाम लगा रहे हो, बाबा बोले लाली तोहे थोड़ी कह रहा हूं, मैं तो अपनी राधा रानी से कह रहा हूं ,श्री जी ने कहा, ना बाबा मेरो मन कठोर ना होयो है, और बस श्री जी ने अपना हाथ अंधे बाबा के सर पर रखा, बाबा की आंख में रोशनी आ गई और सामने देखा तो श्री लाडली जी खड़ी खड़ी मुस्कुरा रही हैं https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=319 10 कभी सूर को अपना बनाने के लिए आ गई,  कभी रूप गोस्वामी के पास खीर लेकर पहुंच गई, न जाने कितने कितने ऐसे कथाएं हैं, लीलाएं हैं, जिसमें श्री जी ने इस वृंदावन की धरती पर अपनी कृपा करी है https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=422 11 ब्रज की धरती तो है ही ठाकुर जी को, श्री जी को, लाडली जी को, पुकारने की धरती है, वहां जाकर अगर कोई वृंदावन के कोने में बैठ कर के चीख ची के उनको पुकारता हुआ रोया ना हो, उसको वृंदावन का क्या ही रस मिलेगा, हमेशा वह युगल, कान खोल करके सुनते रहते हैँ, कौन हमें बुला रहा है, कौन हमें पुकार रहा है, वहां की एक-एक पल की खबर, एक एक व्यक्ति की खबर, श्री ठाकुर जी रखते हैं, श्री राधा रानी रखती हैं, इसलिए हे मन, कर वृंदावन वास, रे मन तू कहीं रह https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=446 12 मन कर्तव्यों को निभाने के लिए परिवार के पालन के लिए लोग नहीं जा सकते, वृंदावन की भूमि पर वास करने, पर इस पद में कहते हैं कि कम से कम मन तो वृंदावन वास कर सकता है तुम वृंदावन में रहो ना रहो, पर वृंदावन तुम में रहे https://www.youtube.com/watch?v=fXvlC63OZ0U?t=496

Standby link (in case youtube link does not work): https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gncpHoXt70buv5A07lA?e=ZmjFXh