अगर ये संकेत दिखने लगे तो समझ लीजिए कि आपको जप का फल मिलने वाला है
https://youtu.be/hYV-5gxSrQI
0.0
भगवत नाम में बहुत शक्ति है,
0.25 भगवान ने शस्त्र उठा लिए
महाभारत में अपना वादा तोड़ा मगर भक्त का वादा पूरा किया
3.45
बिना श्रद्धा के भी अगर नाम लेंगे तो भी काम करेगा, जैसे
जहर नहीं देखता कि आपने श्रद्धा से पिया या रूठ के पिया
4.07 भायँ
कुभायँ अनख आलस हूँ, नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ
The Lord’s Name repeated whether you like (भायँ)
or do not like (कुभायँ),
in a fretful (अनख) mood
mood or even while lazying (आलस) around,
diffuses welfare in all the ten (दिसि) directions
(दसहूँ).
4.13
यदि आपकी जिवहा (tongue) ने नाम पकड़ लिया तो नाम आपको पकड़ लेगा,
और भगवान उसका दासत्व (servitude)
स्वीकार कर लेते हैं
4.35 एकनाथ के एक सेवक थे शिखंडया वह भगवान
का ही साक्षात रूप थे
6.04 श्री रामकृष्ण परमहंस जी ने कहा था
कि अमृत के कुंड में कोई जानबूझकर गिरे या गिरा दिया जाए उसको अमर होना होगा
6.38 वाणी को संयम में रखो, गंदी मौज मस्ती
और सांसारिक बातों का समय नहीं है क्षणभंगुर
(will lapse any moment) जीवन है नाम जप कर लो कमाई कर लो
7.04
लोग कहते हैं समय नहीं है, कोई बहुत अधिक कार्यरत हो तो 12 घंटे हो
सकता है 6 घंटे सोने का निकाल दो, बाकी बचे 6 घंटे - सिद्ध हो जाओगे अगर भजन
करोगे 6 घंटे, चलो 2 घंटे सही मनोरंजन
का समय निकालकर भगवान का नाम जप लो
7.52
हमारे पास मनोरंजन का समय है नाटक देखने का समय है मगर जिससे हमारा कल्याण होना है
मंगल होना है उसके लिए समय नहीं है, फिर आप समझ लो कि आप कहाँ जाने वाले हो
8.07 निरंतर भगवान का नाम लेना,
बड़े अनमोल वचन है राधा बाबा के
8.28
जो श्वास गई वह वापस नहीं ला सकते आप,
उसका समय भी नहीं ला सकते
8.54 प्रभु के नाम के बिना
जो भी सांस गई समझो बहुत बड़ा घाटा हो गया
9.52
आप जितनी अपनी स्वयं की चिंता करोगे उतना परेशान हो जाओगे जितना भगवान पर छोड़ोगे उतना
ही निश्चिंत हो जाओगे
10.10
यदि आपने शास्त्र का कोई अध्ययन नहीं किया है,
गुरु की आज्ञा में नहीं हो, भगवत नाम नहीं लिया,
तो आसुरी (demonic) वृत्तियां
(tendencies) आपको घेरे रहेंगी इस कलयुग में
10.37
आप नशा करने लगोगे, drink liquor, आप जुआ खेलने लगेगें, दूसरों
के प्रति हिंसा करना शुरु कर दोगे (non-veg)
11.32
आपको शराब पीना बुरा नहीं लगेगा, इससे तो आपका liver खराब
ही होगा, आपकी जान को भी खतरा है, केवल
प्रमाद (पागलपन) ही मिलता है तो
समझ लो कि आप ठगे जा रहे हो अपने आप
ही से
12.40 आपके परिवार के जन भी आपसे असंतुष्ट
रहेंगे
12.51
किसी भी असत्य क्रिया से कभी भी शांति नहीं मिल सकती
13.01
यदि आप भगवान की तरफ झुके नहीं हैं तो आप बिना हिचकिचाहट शराब पियेंगे, non
veg खाने में हिचक नहीं होगी,
विविचार (bad character) करने
में हिचक नहीं होगी, चोरी करने में हिचक नहीं होगी
13.45
इस कलयुग में केवल नाम भगवान का ही आपको बचा सकता है