शिष्यों ने तोड़ दिए गुरू जी के पैर - by Indresh Ji
https://www.youtube.com/watch?v=gh4Sj0aD0Jw 1 एक गुरुजी रात्रि में शयन कर रहे थे तो शिष्य उनके चरण दबा रहा था और चरण दबाते दबाते, गुरुजी उससे बात करते जा रहे हैं, तो तुम्हारे खानदान में कितने लोग हैं https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=6 .... 2 पहला उदाहरण : फिर गुरु जी को नींद आ जाती है मगर ज्यों ही शिष्य चरण छोड़ता है, तो फिर से जाग कर दोबारा वही प्रश्न पूछते हैं, जब बहुत बार ऐसा हो गया, सुबह हो गयी पूरी रात पांव दबाता रहा .... 3 गुरु जी ने पूछा कितने भाई हो, गुरु जी हम तीन भाई हैं, गुरुजी उठ गए, बोले रात को तो चार बता रहे थे अब तीन, शिष्य बोला इस प्रकार पैर दबाता रहूंगा, एक (यानी मैं) तो पधार ही जाएगा ना, तीन ही बचेंगे https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=132 4 ऐसा नहीं होना चाहिए, गुरु कैसा भी हो लेकिन आपके भीतर उसके प्रति धैर्य और निष्ठा होनी चाहिए https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=148 5 दूसरा उदाहरण : एक गुरु जी के आश्रम में दो शिष्य पहुंच गए और दोनों शिष्य थोड़े से भोजन भट्ट शिष्य थे, उनको केवल यही प्रलोभन था आश्रम में आने का कि गुरुदेव की थोड़ी बहुत सेवा करेंगे और तीन समय का भोजन मिल जाया करेगा, उन शिष्यों में बुद्धि तत्व थोड़ा कम था https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=194 6 गुरु जी ने विचार किया और उन्होंने दोनों शिष्यों को अपना एक एक पैर बांट दिया, एक शिष्य को अपना दायना पैर दे दिया और दूसरे शिष्य को अपना बाया पैर, बोले अब तुम दोनों इस इन पैरों को दबाया करो और एक दूसरे से होड़ रखा करो, कौन ज्यादा बढ़िया दबाए https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=228 7 एक दिन गुरु जी एक पैर पर दूसरा पैर रख कर के लेटे हुए थे, जिस पैर के ऊपर दूसरा पैर रखा था उस पैर वाला शिष्य आ गया, उसने आकर के गुरुदेव को देखा तो देखा कि मेरा पैर नीचे दबा हुआ है और वो जो दूसरा गुरु भाई है, उसका पैर मेरे ऊपर चढ़ा हुआ है इसकी इतनी हिम्मत, मेरी सेवा वाले पैर पर चढ़ गया ? https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=279 8 अभी रुक अभी बताता हूँ, तुरंत कहां से ना जाने बड़ा सा बांस का डंडा लेकर के आया और गुरुदेव का वह पैर जो उसके सेवा वाले पैर पर था, उसको हटा करके और उसने उठा करके और डंडा देकर के बजाना शुरू किया, गुरुदेव का पैर गुरुजी चिल्ला उठे, चीखे – मंद बुद्धि शिष्य ने गुरु जी का पैर तोड़ दिया https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=307 9 उसके जाते दूसरा शिष्य आया, दूसरे शिष्य ने आकर के देखा तो गुरुजी बेचारे लंगड़ा रहे थे, पैर में से रक्त निकल रहा, पूरा पैर सूझ गया और उसने कहा गुरुदेव, ये मेरे वाले पैर को क्या हुआ, यह सूज कैसे गया https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=360 10 गुरुजी ने सोचा बेचारा यह तो थोड़ा बुद्धिमान है, इसको पूरा वर्णन बता देता हूँ https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=393 11 दूसरे शिष्य ने कहा कि इससे तिगुना ताकत से मारूंगा और गुरु जी का दूसरा पैर जो सही सलामत जो था, उसको पकड़ कर के उसने मारना शुरू किया https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=429 12 दोनों शिष्यों की मूर्खता से गुरु जी पछताए https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=446 13 गुरु श्रेष्ठ है लेकिन शिष्य के अंदर (1) गुरु के प्रति भगवत भाव (2) शिष्यत्व भाव होना चाहिए (3) गुरु के प्रति जिज्ञासा (4) गुरु के व्यवहार के प्रति धैर्य (5) गुरु की सेवा में किसी भी प्रकार का कोई भेद और आलस्य नहीं होना चाहिए https://youtu.be/gh4Sj0aD0Jw&t=451 Standby link (in case youtube link does not work) https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gndR9Ym9lSlMafdYJQw?e=Jud5Xj