कैसे दें अपने Mind को सही Direction ? by Kripalu ji maharaj https://youtu.be/k3keskAkUrY 1 हमारे शास्त्रों में, वेदों में, पुराणों में दोनों प्रकार की बातें लिखी हुई है 1. संसार की कामनाओं को छोड़ दो, तब भगवान से अनुराग होगा 2. यह भी लिखा है कि भगवान से अनुराग करो तो संसार की कामनाएं छूटेगीं, अन्यथा नहीं https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=66 2 मैंने बहुत बार आप लोगों को ये बताया है कि बंधन और मोक्ष का कारण केवल मन है, यानी संसार की कामना करें, चाहे भगवान की कामना करें, एक मन है, तीसरी कोई side नहीं और उन दोनों side में अटैचमेंट (attachment) करने वाला केवल मन है, दूसरा कोई और है ही नहीं https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=165 3 हमारी पंच प्रकार की कामनाएं हैं: आंख की कामना, कान की कामना, नासिका की कामना, रसना (जीभ) की कामना, त्वचा की कामना, बस छठी कोई कामना हो ही नहीं सकती, मनुष्य हो, पशु हो, पक्षी हो, इन पांच प्रकार की कामनाओं की पूर्ति के द्वारा हम आनंद चाहते हैं https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=291 4 पांचो ज्ञानेंद्रियां, यानी जिनसे सब कामनाएं पैदा होती हैं, वह सब माया से बनी हैं और मन भी माया से बना है, और यह संसार भी माया का बना है, यानी तो दोनों सजातीय (of the same breed) हैं, इसलिए संसार में मन का attachment natural हो जाता है https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=368 5 वही पंच प्रकार की कामनाएं यदि हम भगवान के प्रति करें, तो उसी को भक्ति कहते हैं इसका नाम अनुराग (प्रेम) है, बड़ी सीधी सी बात है, गधा भी समझ ले https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=418 6 आप कहते हैं पहले बैराग्य करो, संसार की कामना छोड़ो, फिर भक्ति शुरू करो, तो कामना छोड़ दें ? यह कैसे हो सकता है, हमको आनंद दे दो बस कामना छोड़ देंगे संसार की, क्योंकि हमको जो यंत्र मिला है भगवान के यहां से मन, ये ऐसा यंत्र है जो हमेशा चलता रहता है, कभी stoppage नहीं है, उसमें 1 सेकंड को, एक क्षण को भी कोई अकर्म नहीं रह सकता, कामना बनाएगा ही https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=654 7 कोई एक कामना तो बनानी पड़ेगी या तो संसार संबंधी या भगवान संबंधी, दो ही तो areas हैं, यदि संसार संबंधी कामना बनाइ, तो फंस गया, क्यों, क्योंकि कामना पूर्ति हुई तो लोभ बढ़ेगा, कामना पूर्ति नहीं हुई तो क्रोध बढ़ेगा https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=703 8 दुविधा यह है कि पहले कामना छोड़ो, फिर भगवान की उपासना करो, या भगवान से प्रेम करो, कामना अपने आप छूट जायेगी, तो दोनों ही चीज पहले नहीं होगी पहले तत्व ज्ञान लेना पड़ेगा theory का ज्ञान लेना पड़ेगा चैतन्य महाप्रभु ने कहा है https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=939 9 तो देखो तुम कहां गड़बड़ कर रहे हो, जो पांच तरह की कामनाएं हैं पांच इंद्रियों की संसार के प्रति उन्हें को डाइवर्ट कर दो मोड़ दो भगवान की तरफ यही सर्वोत्तम इलाज है https://youtu.be/k3keskAkUrY&t=1043 Standby link (in case youtube link does not work): कैसे दें अपने Mind को सही Direction Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj Pravachan.mp4