आप कृष्ण को नहीं चुनते, कृष्ण आपको चुनते हैं - एक सच्ची घटना
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c आप कृष्ण को नहीं चुनते, कृष्ण आपको चुनते हैं, उनका नाम लेना ही सौभाग्य है https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=09 ये अनुभव किसका है https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=19 जब मैं सहेली के यहां गई जहां कृष्ण का कीर्तन हो रहा था, वहां से वापस आई तो महामंत्र
"हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे"
मेरे मन को भा गया
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=38
जीवन का हर पल सुख मय लगने लगा, निद्रा भी अच्छी आने लगी https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=94 राधा रानी और कृष्णा से एक रिश्ता बन गया, अब मैं अपनी सारी बातें उनसे कहने लगी https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=111 जीवन के सारे कष्ट दूर हो गए https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=135 मैं कान्हा से कहने लगी, मैं भी तेरी, मेरे बच्चे भी तेरे, मेरा घर भी तेरा, अब सब कुछ तू ही संभाल, तेरे भरोसे https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=139 मैं अपने पति के साथ बाजार गई हुई थी, पता चला कि शोरूम में आग लग गई है और सब बाकी परिवार जाँ के लोग घर पर थे, हम दौड़े वापस, फायर ब्रिगेड अपना काम कर रही थी, मुझे परिवार के सदस्यों की चिंता थी, मगर मुझे मालूम था कि कान्हा उनके साथ हैं, और वही हुआ, जो बाजू वाला दुकान है वहां पर मलिक मौजूद था, जो कि उस समय अक्सर वहाँ नहीं होता था, मगर उसने छत के रास्ते पूरे परिवार जनों को बाहर निकाल लिया था
https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=155 मुझे स्पष्ट दिखता है कि जब से मैं कीर्तन वाली सहेली के यहां से आई हूं मेरे सर के ऊपर राधा रानी और कान्हा का हाथ है, इसलिए मैं निश्चिंत हो चुकी हूं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=308 मैं असमर्थ हो सकती हूं मगर कान्हा सर्व समर्थ हैं, मैं हर जगह नहीं पहुंच सकती, कान्हा हर जगह हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=343 भगवान स्वयं कहते हैं, तुम सारी चिंताएं छोड़कर मुझ पर आश्रित रहो, केवल अपना कर्म करो फल की चिंता नहीं करो https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=373 आपकी आस्था और विश्वास मजबूत होने चाहिए, कान्हा तो हर समय आपके साथ हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=387 आपका विश्वास ही आपको वह नेत्र देता है, जिससे आप कान्हा को महसूस कर पाते हैं https://youtu.be/tPSwD1ApR2c?t=410
Standby link (in case youtube link does not work):
कृष्ण को आप नहीं चुनते कृष्णा आपको चुनते हैं... अद्भुत प्रसंग सुनिएगा...।।.mp4