Monday, August 16, 2021

Everyone knows about God भगवान: एक विषय जो सभी को आता है

Everyone knows about God

भगवान: एक विषय जो सभी को आता है https://www.youtube.com/watch?v=6GK6hBBt_FM&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=19 बहुत सारा ज्ञान हमारे पास नहीं है और कोई पूछे तो हम कह देते हैं हमें नहीं मालूम मगर जब भगवान की बात हो तो सब चटर पटर बोलने लगते हैं, अरे भाई तुमने कहाँ से सीखा भगवान के बारे में कौन सा ग्रंथ/शास्त्र पड़ा है ? https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=40 हम सनातनी लोग माल फेरते है, Christians rosary फेरते हैं, मुसलमान तस्वी फेरते हैं, सब एक ही चीज़ है https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=66 India मैं God के बारे में लोग बहुत जानते हैं, Italy मैं एक व्यक्ति से हमने पूछा कि आपका religion (faith) क्या है? बोला “नास्तिकता”  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=96  जब लोगों का दिवालिया निकलता है, तो सोचते हैं कि “भगवान कर रहा है” ये नहीं सोचते की अपने कर्मों का ही सब किया है, मगर जब अच्छा कुछ होता है तो “मैं कर रहा हूँ” https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=119  हिंदुस्तान और बाहर के देशों में यही फर्क है कि बाहर अगर 18 साल का बच्चा ज्ञान बांट रहा होगा तो बुजुर्ग भी बड़े ध्यान से सुनेगा, मगर हिंदुस्तान में यदि बच्चे को आध्यात्मिक ज्ञान देने की चेष्टा की तो बुरी नजर से देखते हैं  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=139  आपका बच्चा यदि heart specialist है और आप को heart attack हुआ है और आप को बचा रहा है, तो आप ये नहीं कहेंगे की बेटा मुझे मालूम है मेरे सफेद बाल हो गए हैं, आप उसे कहोगे कि बेटा मुझे जैसे भी हो, बचा ले https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=167 मानिये कि दूसरे का ज्ञान ज्यादा है, मानिये कि मैंने यह कही नहीं सीखा, केवल पढ़ने मात्र से ज्ञान नहीं होता https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=180  इसलिए आध्यात्मिक ज्ञान यानी भगवान को मजाक या हल्के में मत लीजिए, आपके जीवन का सबसे बड़ा लाभ आपको दिया जा रहा है, आपको हानि से दूर किया जा रहा है https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=197  ये कलयुग, यानि अधर्म, का युग है, यहाँ हर व्यक्ति गुरु बनने की चेष्टा करता है, बिना भगवान के बारे में जाने https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=215  संस्कृत तो मात्र एक भाषा है, खाली संस्कृत सीख लेने से ये मत समझिए की गीता आ गई समझ में, भगवान गीता में कहते हैं कि केवल भक्त ही मुझे जान सकता है, और उसके लिए गुरु की शरण में जाना है  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=210  doctors की handwriting सबसे गन्दी होती है मगर जान कौन बचाता है, doctor, इसलिए चिंता मत करिए कि मुझे संस्कृत नहीं आती इसलिए मैं गीता नहीं सीख सकता  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=263  Prabhupad जी की गीता केवल एकमात्र गीता है जो एक भक्त द्वारा लिखी गई है - केवल इसे जानने से ही पूर्ण लाभ मिल सकता है, बाकी गीताएं ज्ञानियों, योगियों, ध्यानियों की हैं https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=283  प्रभुपादजी की गीता में केवल कृष्ण भक्ति की बात की गई है और कृष्ण इसका मतलब राम, विष्णु अवतार सब समा जाते हैं, इनमें कोई भेद नहीं है  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=322 

Standby link (in case youtube link does not work)