Saturday, July 3, 2021

"प्रेम की पीड़ा " आंखे नम कर देने वाला विरह भाव देवी चित्रलेखा जी

 




"प्रेम की पीड़ा", आंखे नम कर देने वाला विरह भाव देवी चित्रलेखा जी

https://www.youtube.com/watch?v=4AE9PLOR5E8

Standby link (in case youtube link does not work)

प्रेम की पीड़ा आंखे नम कर देने वाला विरह भाव

जब उद्धव (श्री कृष्ण के मित्र) ब्रिज में आए और सबसे पूछा कि आप क्या काम करते हो सबका एक ही उत्तर था की बस श्री कृष्ण को याद करते हैं

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8&t=0

 

ब्रिज में एक और प्रेम धारा बहती है उसका नाम है श्री राधा और धन्य है श्री राधा जिनके पांव श्रीकृष्ण सहलाते हैं

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=45

 

जब श्री कृष्ण ब्रज को छोड़ मथुरा की तरफ जा रहे थे, सारी गोपियां श्री कृष्ण के रथ के सामने लेट जाती है और बोलीं हे कृष्ण हमारी सांस हमसे छीन ली जाएं तो हमारी क्या दशा होगी, कृष्ण से दूर मतलब प्राणों से दूर

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=95

 

गोपियों का प्रेमी दिल कह रहा था की ये अंतिम बार है जो श्री कृष्ण के दर्शन कर पा रही हैं

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=164  

 

श्रीकृष्ण ने गोपियों से पूछा राधा किधर है ?

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=193

 

श्रीकृष्ण ने राधा को कहा कोई जाने न जाने पर तुम तो जानती हो मेरे अवतार का उद्देश्य, क्या दूर हो जाने से प्रेम कम हो जाता है ? क्या राधा श्रीकृष्ण से अलग हो सकती है ?

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=267

 

श्रीकृष्ण ने कहा राधा को कहा कि मैं ब्रिज छोड़कर जा रहा हूँ, सिर्फ और सिर्फ तेरे भरोसे, मैं जानता हूँ कि इस ब्रिज को केवल तुम संभाल सकती हो, और मुझे वायदा करो की अपनी आंख से अश्रु (tears) नहीं गिरने दोगी

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=305  

 

किसी ने पूछा कि श्री राधा कौन है कहा कि जिसका रोम रोम कृष्ण के प्रेम से बना हो, वो दिखती एक कन्या सी हैं मगर वो कृष्ण का साक्षात प्रेम रूप हैं, प्रेम ने एक आकार धारण कर लिया है और उसी आकार का नाम राधा है, ये प्रेम की परिभाषा है कि यहाँ राधा कृष्ण को याद करती है और वहाँ द्वारका में कृष्ण के आंसू निकलने लगते हैं, इस प्रेम को संकीर्ण (narrow minded) मत समझिएगा, ये पुरुष नारी का प्रेम नहीं है

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=416

 

भरोसा बहुत प्रिय शब्द है, बृजवासियों को भरोसा था, यानी पूर्ण विश्वास था, कि श्रीकृष्ण वापिस आयेंगे क्योंकि वो कह के गए हैं , भले वो आएं  या ना आएं   

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=534

 

श्री कृष्ण तो वापिस ब्रिज नहीं आए, उन्होंने अपने मित्र उद्धव को भेजा बृज वासियों को समझाने के लिए मगर यहाँ कोई समझने के लिए तैयार ही नहीं था

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=585

 

श्री कृष्ण ने सोचा मैं भी तो जानूं कि क्या होता है राधा का प्रेम, क्योंकि श्री कृष्ण के पास भी राधा जैसा हृदय नहीं है, श्री कृष्ण ने सोचा मुझे भी जानना है कि कैसी होती है प्रेम की पीड़ा, इसलिए श्री राधा का हृदय लेकर श्री कृष्ण प्रकट हुए बंगाल में, श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=624

 

श्री चैतन्य महाप्रभु के चारो तरफ लोगों को बिठाना पड़ता था की वहाँ पर कोई कृष्ण का नाम नहीं ले, क्योंकि कृष्ण का नाम सुनते ही, चैतन्य महाप्रभु का शरीर कांपने लगता था और धरा पर मूर्छित हो कर गिर जाते थे

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=725

 

और समस्त जगत में श्री चैतन्य महाप्रभु ने प्रेम का प्रचार प्रसार किया

https://youtu.be/4AE9PLOR5E8?t=763