बहुत प्यार ठाकुर जी का भक्त जिसके ठाकुरजी ऋणी हो गए
https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU 1 बहुत वर्षों तक बिहारी जी ने एक भक्त अलबेला को दर्शन दिया लेकिन एक दिन एक अचंभा हुआ, बिहारी जी के दर्शन नहीं हुए, जबकि बाकी सब को हुए, ऐसा 3 अलग अलग बार हुआ https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=30 2 अलबेला ने सोचा, जिस देह से बिहारी जी के दर्शन नहीं हो सकते ऐसी देह का क्या फायदा मैं प्राण त्याग दूंगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=211 3 एक कुष्ट रोगी (leprosy) ने अलबेला को कहा : बिहारी जी ने मुझे स्वप्न में आप से मिलने की प्रेरणा दी थी कि आप यदि भगवान से कहेंगे तो मेरा कुष्ट रोग ठीक हो जाएगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=330 4 और जैसे ही अलबेला ने भगवान से प्रार्थना की उस व्यक्ति का कुष्ट रोग निवृत्त हो गया https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=521 5 अलबेला के सामने श्री बिहारी जी प्रकट हो गए https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=450 6 बिहारी जी ने अलबेला को कहा कि सब लोग अपना अपना दुखड़ा रोते हैं मेरे सामने, मगर तूने आज तक कुछ नहीं मांगा https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=475 7 संसार के लोग मुझसे कुछ ना कुछ मांगते रहते हैं तुमने कुछ नहीं मांगा, इसलिए मुझ पर ऋण सा लगता है कि मैं तुझे कुछ दूं यदि तू कुछ मांगे https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=518 8 जैसे कोई ऋण देने वाला ऋण लेने के वाले के पास आए तो ऋण लेने वाला भाग जाता है, ओझल हो जाता है, ऐसे ही मैं तुझसे ओझल हो गया था, क्योंकि मुझ पर तेरा ऋण था https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=568 9 जो ठाकुर जी से कुछ नहीं मांगता, शांत रहता है उनके सामने ऐसा भक्त ठाकुर जी को अति प्रिय है https://youtu.be/Hlb5qPPz5LU&t=607Standby link (in case youtube link does not work):
https://1drv.ms/v/s!AkyvEsDbWj1gn_BT3Br0Y12k2j4pIA?e=pY4U7q