Saturday, May 8, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics मुरली धरा मन मोहना Murli dhara, Man Mohana

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


Murli dhara, Man Mohana

मुरली धरा, मन मोहना, हे नन्द नन्दना हे राधा माधवा
जेहि विधि तोहे अति प्यारी लागूं
तैसी मोहे कीजिये प्यारे ,मैं तो बार बार ये माँगूँ
और काज कछु काहू सो ,बस तुम संग ही अनुरागू
होरी तेरी रीझ  लहन हेतु ,त्रिभुवन प्रण सम त्यागूँ

Friday, May 7, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना aaja re, aaja re, aaja re Mohana

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


aaja re, aaja re, aaja re Mohana

आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना
मैं हूँ वियोगिन, मैं बैरागन , मैं इस पार दूर है साजन
काली बादली प्यासा सावन
सन्देश, कोई पाती, पंख जो होते उड़ मैं आती
जी की जलन व्यथा मिट जाती

क्या कहते हो, कहीं और पे जा  
जाकर के हाल सुनाऊँ , जो रोग लगाया है तुमने, किसी और के जाके दिखाऊं
जो झुकाया आपके आगे सर, कहीं और पे जाके झुकायूँ
कैसे हो सकता है प्यारे, इस दिल से तुम्हें भुलायूं
आजा रे,आजा रे,आजा रे मोहना

Thursday, May 6, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics तू है मोहन मेरा, मैं दीवानी तेरी tu hai mohan mera, main diwani teri

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


tu hai mohan mera, main diwani teri

तू है मोहन मेरा,मैं दीवानी तेरी , मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
छोड़ दी कश्ती तेरे नाम पर ,अब किनारे लगाना तेरा काम है
जिसको दुनिया में कोई अपना कहे,उसको अपना बनाना तेरा काम है

मैंने माना मैं तो गुनेहगार हूँ, गुनेहगार हूँ, मैं खतावार हूँ,
जिस तरह कर सकूं मैं तेरी बंदगी, ऐसी राह पे चलाना तेरा काम है
तू है शाहों का शाह, मैं हूँ दर की गदाह (फ़क़ीर), आज सुननी पड़ेगी मेरी इल्तिज़ाह
मस्त हर दम रहूँ, मस्ती उतरे नहीं , ऐसा जाम पिलाना तेरा काम है

Wednesday, May 5, 2021

Vinod Agarwal Bhajan lyrics जीने को तो हूँ जी रही jeene ko to hoon ji rahi

 Vinod Agarwal Bhajan lyrics


jeene ko to hoon ji rahi

जीने को तो हूँ जी रही , प्यारे तेरे बग़ैर भी
पर ज़िन्दगी जिसको कह सकूं, मेरी ऐसी तो ज़िन्दगी नहीं
तेरे बगैर सांवरे ,मौत है ज़िन्दगी नहीं
रूह में शगुफ्तगी (प्रसन्न चित्त) नहीं, मेरे दिल में कोई ख़ुशी नहीं  

माना कि मैं फ़क़ीर हूँ ,माना कि मैं हक़ीर (very small)  हूँ
पर मुझको ऐसे छोड़िये, जैसा मेरा कोई नहीं
कब से पुकारता है दिल, कोई भी तो सुनता नहीं
मेरा तो इस जहाँ में तेरे सिवा कोई नहीं