Tuesday, August 17, 2021

Proven / authorized source for Spiritual Knowledge आध्यात्मिक ज्ञान को लेने का प्रमाणिक (proven / authorized) स्रोत (source)

Proven / authorized source for Spiritual Knowledge

आध्यात्मिक ज्ञान को लेने का प्रमाणिक (proven / authorized) स्रोत (source) https://www.youtube.com/watch?v=oY12T7Vm9kM&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=16 तो हमें कहाँ से ज्ञान लेना है, वेदों से, और वेदों का ज्ञान क्या होता है अपौरूषय, यानी ये ज्ञान मानव ने नहीं, भगवान ने दिया है, तीन प्रकार के प्रमाण पहले बताए गए हैं  https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=41 यदि मैं ये एक घंटे का lecture दे रहा होता कि एक घंटे में Rs 100 crore कैसे कमाए जाते हैं तो आप सबके पास tape recorder होते, कागज पेन होते, एक एक शब्द को आप नोट करते, मगर यहाँ तो केवल भगवान की बात हो रही है, बेकार की बात हो रही है, तो क्या importance देते हैं हम भगवान को तो, आप क्या समझते हैं भगवान हमें क्या importance देंगे  https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=50 आप किसको धोखा दे रहे हो, उसको नहीं, अपने आप को धोखा दे रहे हो https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=94  भगवान के साथ तो सीधा हिसाब है, कि जितना भगवान को आप दोगे, उससे अनंत गुना आपको वापस मिलेगा, यदि भगवान को धोखा दोगे तो उसका अनंत गुना धोखा आपको मिलेगा https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=103  आप भगवान को श्रद्धा दो और अनंत गुना श्रद्धा भगवान से वापस पा लो  https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=136 अब प्रश्न उठता है की ये ज्ञान किससे लें, आप अपने बच्चे को किसी स्कूल या कॉलेज में admission कराने जाते हैं तो सबसे पहले क्या देखते हैं https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=187 सबसे पहले आप ये देखते हो की ये स्कूल या कॉलेज प्रमाणिक (registered) है या नहीं https://youtu.be/oY12T7Vm9kM&t=240 

Standby link (in case youtube link does not work)















Monday, August 16, 2021

Everyone knows about God भगवान: एक विषय जो सभी को आता है

Everyone knows about God

भगवान: एक विषय जो सभी को आता है https://www.youtube.com/watch?v=6GK6hBBt_FM&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=19 बहुत सारा ज्ञान हमारे पास नहीं है और कोई पूछे तो हम कह देते हैं हमें नहीं मालूम मगर जब भगवान की बात हो तो सब चटर पटर बोलने लगते हैं, अरे भाई तुमने कहाँ से सीखा भगवान के बारे में कौन सा ग्रंथ/शास्त्र पड़ा है ? https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=40 हम सनातनी लोग माल फेरते है, Christians rosary फेरते हैं, मुसलमान तस्वी फेरते हैं, सब एक ही चीज़ है https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=66 India मैं God के बारे में लोग बहुत जानते हैं, Italy मैं एक व्यक्ति से हमने पूछा कि आपका religion (faith) क्या है? बोला “नास्तिकता”  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=96  जब लोगों का दिवालिया निकलता है, तो सोचते हैं कि “भगवान कर रहा है” ये नहीं सोचते की अपने कर्मों का ही सब किया है, मगर जब अच्छा कुछ होता है तो “मैं कर रहा हूँ” https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=119  हिंदुस्तान और बाहर के देशों में यही फर्क है कि बाहर अगर 18 साल का बच्चा ज्ञान बांट रहा होगा तो बुजुर्ग भी बड़े ध्यान से सुनेगा, मगर हिंदुस्तान में यदि बच्चे को आध्यात्मिक ज्ञान देने की चेष्टा की तो बुरी नजर से देखते हैं  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=139  आपका बच्चा यदि heart specialist है और आप को heart attack हुआ है और आप को बचा रहा है, तो आप ये नहीं कहेंगे की बेटा मुझे मालूम है मेरे सफेद बाल हो गए हैं, आप उसे कहोगे कि बेटा मुझे जैसे भी हो, बचा ले https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=167 मानिये कि दूसरे का ज्ञान ज्यादा है, मानिये कि मैंने यह कही नहीं सीखा, केवल पढ़ने मात्र से ज्ञान नहीं होता https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=180  इसलिए आध्यात्मिक ज्ञान यानी भगवान को मजाक या हल्के में मत लीजिए, आपके जीवन का सबसे बड़ा लाभ आपको दिया जा रहा है, आपको हानि से दूर किया जा रहा है https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=197  ये कलयुग, यानि अधर्म, का युग है, यहाँ हर व्यक्ति गुरु बनने की चेष्टा करता है, बिना भगवान के बारे में जाने https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=215  संस्कृत तो मात्र एक भाषा है, खाली संस्कृत सीख लेने से ये मत समझिए की गीता आ गई समझ में, भगवान गीता में कहते हैं कि केवल भक्त ही मुझे जान सकता है, और उसके लिए गुरु की शरण में जाना है  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=210  doctors की handwriting सबसे गन्दी होती है मगर जान कौन बचाता है, doctor, इसलिए चिंता मत करिए कि मुझे संस्कृत नहीं आती इसलिए मैं गीता नहीं सीख सकता  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=263  Prabhupad जी की गीता केवल एकमात्र गीता है जो एक भक्त द्वारा लिखी गई है - केवल इसे जानने से ही पूर्ण लाभ मिल सकता है, बाकी गीताएं ज्ञानियों, योगियों, ध्यानियों की हैं https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=283  प्रभुपादजी की गीता में केवल कृष्ण भक्ति की बात की गई है और कृष्ण इसका मतलब राम, विष्णु अवतार सब समा जाते हैं, इनमें कोई भेद नहीं है  https://youtu.be/6GK6hBBt_FM&t=322 

Standby link (in case youtube link does not work)













Saturday, August 14, 2021

Were this body & earth & universe created by their own or by some creator? क्या यह पृथ्वी यह शरीर अपने आप आ गए?

Were this body & earth & universe created by their own or by some creator?

क्या यह पृथ्वी यह शरीर अपने आप आ गए? https://www.youtube.com/watch?v=5owyLr7LhTo&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=14 *मनुष्य होकर हमें क्या जिज्ञासा करनी चाहिए “athato Brahm jijnasa*”  Athāto brahma jijñāsā means that in order to get out of the bodily conception, one has to increase attachment to or inquiry about Brahman (God). https://vaniquotes.org/wiki/Athato_brahma_jijnasa_means https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=41 *एक अक्लमंद व्यक्ति आकाश में aeroplane उड़ता हुआ देख अचम्बा करता है कि क्या दिमाग है जिसने ये aeroplane बनाया, एक कदम आगे बढ़िए और सोचिए वो कौन व्यक्ति है जिसने इतने अनगिनत गृह (innumerable planets) बना दिए, infact पूरी सृष्टि बना दी और हवा में उड़ा दी, ये by chance नहीं हुआ है*   https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=97 *यदि मैं कहूं कि ये घड़ी बनाने वाला कोई नहीं है अपने आप बन गयी, तो क्या ये विश्वसनीय है, कदापि नहीं, इसी प्रकार कोई कहे की ये सृष्टि अपने आप बन गयी तो ये क्या यह विश्वसनीय बात है, कदापि नहीं*  https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=178  *एक simple  सा camera देखते हो, कितने अचंभित होते हो कि कोई बनाने वाले ने इसे  कैसे बनाया, इसी प्रकार हमारी आँखों को देखिये क्या बढ़िया कैमरा है, Three  dimensional picture देती हैं आपको instantaneously और वो भी original colour में*  https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=209  *question :ये जानने की कोशिश करिये कि ये सब किसने बनाया है* https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=241  *question :जीवित शरीर और मृत शरीर में कोई फरक है ? जीवित में चेतना (Consciousness) है मृत में चेतना नहीं है* https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=256  *question : ये चेतना क्या है, क्या ये battery की तरह है जिसकी एक fixed life होती है, या एक अमर आत्मा है जो शरीर से बाहर निकल जाए तो शरीर मृत हो जाता है* https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=272 *science भी hypothesis ही देती है, hypothesis का मतलब होता है कि हो भी सकता है और नहीं भी* https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=289  *वेद कहते हैं जो मरने पर शरीर के अंदर से निकल जाती हैं उसे कहते हैं आत्मा, Quran कहती है रूह, Bible कहती हैं soul, ये सब वास्तव में एक ही है*  https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=298  *question : इस आत्मा का इसे बनाने वाले से कुछ संबंध है? होना ही चाहिए, और ये आत्मा और परमात्मा का संबंध अटूट (infallible) है और इसी को दोबारा से पहचानना जीवन का लक्ष्य है* https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=326  *अब प्रश्न ये उठता है की ये आध्यात्मिक ज्ञान कहां से लें 1. Teacher 2. Books 3. Colleague Students, अध्यात्म में teacher को गुरु कहते हैं, books को शास्त्र कहते हैं और Colleague Students को साधू कहते हैं*  https://youtu.be/5owyLr7LhTo?list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&t=370 

Standby link (in case youtube link does not work)
























Thursday, August 12, 2021

Have you prepared for the exam of Death ? क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली ?

 

Have you prepared for the exam of Death क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली https://www.youtube.com/watch?v=EmCkJjqOUbs&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=13 *घड़ी भी किसी ने बनाई, ऐसे ही ये शरीर रचने वाला भी कोई है, यहाँ हजारों mike रख दीजिये मगर यदि मेरे पास vocal chord ही नहीं है तो कैसे मेरी आवाज आप तक पहुंचेगी और ये vocal chord बनाने वाला कौन हैं, भगवान*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=40 *बहुत से scientists आजकल भगवान को मानने लगे हैं, Newton अपना 85% time spirituality में लगाता था केवल 15% अपनी experiments  में, आज का scientist मूर्खता पूर्वक घास की research करता है कि घास कहाँ से आई, अरे ये घास गाय को खाने दो, तुम दूध पियो* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=77  *आज आम तौर पर scientist research करते हैं, केवल पैसा पाने के लिए (Tax payer का), when search has already been done, then why researching the search, क्यों time बर्बाद कर रहा है* ? https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=132  *यदि कोई भक्त कहे कि मैं दुखी हूँ, तो मतलब ये है की अभी भक्ति की गाड़ी में वो सवार नहीं हुआ* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=197  *एक और उदाहरण: एक पिता अपने बच्चे से पूछता है की तुमने कपड़े पहन लिए, जूते पहन लिए, नाश्ता कर लिया, अच्छी तरह नींद पूरी कर ली, बेटा कहते हैं जी पापा और आखिर में पिताजी पूछते हैं कि तुमने exam की तैयारी कर ली, बेटा कहता है “नहीं*” https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=216  *हमारे साथ भी यही होता है, मरने के समय यमदूत आते हैं, पूछते हैं कि पूरे जीवन भर क्या किया, मनुष्य कहता है, करोड़ों का business किया, गाड़ियां ली, बंगले बनाए, यमदूत पूछते हैं क्या मृत्यु की तैयारी करी ? व्यक्ति पूछता है “वो क्या होता है* ?” https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=255  *यमदूत बताते हैं की तुझे शरीर तो मिला था भगवान की भक्ति के लिए मगर तुने ऐसे ही गंवा दिया*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=271  *समझ में आ गया कि आध्यात्मिक ज्ञान क्यों जरूरी है क्योंकि इससे जीवन का लक्ष्य पता चलता है, नहीं तो लक्ष्य कुछ और होता है मगर हम जाते कहीं और हैं*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=296  *और ये दोबारा कह रहा हूँ कि ये गलती से मत समझ लेना कि आध्यात्मिक ज्ञान लेने से भौतिक सब कुछ छूट जाएगा, कुछ नहीं छूटेगा* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=315  *छोड़ना कुछ नहीं है यहाँ, जोड़ने की बात हो रही है, कई बार माताएं घबरा के पति को सत्संग में आने नहीं देती कि मुझे छोड़ कर भाग जाएगा, जबकि यहाँ छोड़ने की बात नहीं हो रही है, कुछ छोड़ना नहीं है* https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=345 *गीता में अर्जुन भी भागने की यानि छोड़ने की बात कर रहा था, भगवान ने भागना, छोड़ना कायरता (cowardice) है*  https://youtu.be/EmCkJjqOUbs&t=375 


Standby link (in case youtube link does not work)

क्या आपने मृत्यु परीक्षा की तय्यारी कर ली -DSC#012.mp4






Wednesday, August 11, 2021

Does spiritual wisdom remove your sorrows ? क्या आध्यात्म से दुःख समाप्त हो जाते हैं ?

 

Does spiritual wisdom remove your sorrows ? क्या आध्यात्म से दुःख समाप्त हो जाते हैं ? https://www.youtube.com/watch?v=Adu7OfFye8Q&list=PLI9pJ1j5Go3tIR9SwkoTdcTm-EhrmGIM2&index=12 *हिंदुस्तान में ये समझते हैं कि जब सफेद बाल हो गए तो सारी अकल आ गई, sorry आप अपने अपने field में top पर होंगे, मगर ये ज़रूरी नहीं है कि आपको मालूम होगा कि जीवन का लक्ष्य क्या है, सृष्टि की रचना क्यों की गयी है ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=45  *ये अध्यात्मिक ज्ञान हमें बताता है कि जीवन का लक्ष्य क्या है, सृष्टि की रचना क्यों की गयी है, क्या इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ज्ञान कोई और हो सकता है ? यहाँ पर बैठे हुए कोई 70 साल का है, कोई 80 साल की उम्र का है, क्या किसी को मालूम है कि जीवन का लक्ष्य क्या है, कैसे आप अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं? * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=114 *क्या life lead कर रहे हो आप लोग? वही, बच्चों जैसी ? जैसे बालक का उदाहरण दिया था mobile  हाथ में है, मगर हर चीज़ mobile की इस्तेमाल करी, mobile से call नहीं करी, जिसके लिए mobile बना था* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=144  *जिसके लिए रचने वाले ने हमारा शरीर रचा, जिसके लिए सृष्टि बनाई गई, उसको समझने के लिए हमारे पास समय ही नहीं है * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=166  *एक प्रश्न पूछता हूँ कि क्या बच्चे को शुरू में ही नहीं बता देना चाहिए कि आग से क्या होता है? या बताना  चाहिए कि बुढ़ापे में सीख लेना, अभी क्या जरूरत है ? कि सांप से दूर रहा कर, ये बचपन में बताना चाहिये यह बुढ़ापे में बताना चाहिए ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=169 *कि ये खाना मत खाना ये धीरे धीरे जहर जैसा असर करता है, ये बचपन में बताना चाहिए या बुढ़ापे में बताना चाहिए ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=190  *मैं छोटे बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान देने गया स्कूल में, एक teacher को सुना कि ये भी कोई उम्र है इनकी ऐसे ज्ञान की, वहाँ polio के टीके (vaccinations) लग रहे थे, मैंने कहा टीके बुढ़ापे में लगाना चाहिए, सब teacher और principal उठ खड़े हुए, बोले इससे सारे जीवन में इनकी सुरक्षा रहेगी, मैंने उत्तर दिया की जब दुख होता है तो कहा भागते हो? उन्होंने कहा भगवान की ओर, तो मैंने कहा पहले से क्यों नहीं भागते (यानी  दुख ना होने का टीका क्यों नहीं लगवाते?) ताकि दुख हो ही नहीं ?* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=204  *जब बिमारी हो जाती है तो टीका काम नहीं करता* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=297   *बुढ़ापे में जब अस्थि पिंजर (full body structure) सब हिले हों,  doctor के पास जाएं और doctor बोले कि रोज़ 2 घंटे दौड़ा करो, तो हम कहेंगे पागल हो क्या, पहले बताना था बचपन में, जवानी में ताकि बुढ़ापे में हाथ पैर नहीं टूटते* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=305  *लोग कहते है की गुरु जी आप भी तो आध्यात्मिक ज्ञानी हो, क्या आपको दुख नहीं होता ? मान लीजिए आप एक खड्डे वाली सड़क (a road with several big potholes) पर auto में जा रहे हो, तो पीठ (back,spinal cord) की क्या हालत होगी, और यदि वही सफर आप एक Mercedes गाड़ी में करें, तो कुछ नहीं होगा, क्योंकि उस गाड़ी की suspension इतनी बढ़िया है* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=325  *आध्यात्मिक ज्ञान लेने का मतलब ये है की खड्डे (potholes) खत्म नहीं होंगे मगर गाड़ी बदल जाएगी* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=397  *हम यही गलती करते हैं कि जब मंदिर जाते हैं तो भगवान को कहते हैं, हे भगवान हमारे खड्ढे खत्म कर दो (i.e., हमारी problems solve कर दो) भगवान कहते है बेटा खड्ढे तो तुम्हारे कर्मों के खुद बनाये हुए हैं, मैंने नहीं बनाए  * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=403  *आध्यात्मिक ज्ञान लेने से दुख नहीं होते हैं, ये मैं 100% guarantee के साथ कहता हूँ, मैं तो राधा गोविंद का salesman हूँ और salesman की duty है कि जो manufacturer है उसकी बात हूबहू लोगों के सामने रख दे* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=429 *“सु सुखम करतुम अव्ययम” भगवान ने गीता में कहा है su-sukham — very happy; kartum — to execute; avyayam — everlasting.* https://vedabase.io/en/library/bg/9/2/* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=450  *कुछ लोग कहते हैं क्या साहब भक्ति करते करते इतने दिन हो गए सुख तो दिखा ही नहीं, अरे भाई तुम Mercedes  में बैठे ही नहीं, तुम auto को ही Mercedes समझ रहे हो, क्योंकि यदि तुम सही में भक्त हो तो आप मुँह कभी कह ही नहीं सकते कि मैं दुखी हूँ* https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=475 *“सु सुखम करतुम” – सु यानि बहुत, सुखम = happiness और करतुम ,i.e., to execute यानी करना है, “ज्ञानम विज्ञानम साहितम” भगवान के ज्ञान को जीवन में अमल लाना है, यानि केवल गीता का खाली पाठ करने से काम नहीं चलेगा * https://youtu.be/Adu7OfFye8Q&t=497 


Standby link (in case youtube link does not work)

क्या आध्यात्म से दुःख समाम्प्त हो जाते हैं -DSC#011.mp4